Wednesday, 18 December 2024

Trial By Fire : लम्बे समय के बाद अभय देओल कर रहे हैं वेब सीरीज के जरिये वापसी

असल जिंदगी की एक घटना पर बनी वेब सीरीज Trial By Fire का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर बुधवार को रिलीज़ कर…

Trial By Fire : लम्बे समय के बाद अभय देओल कर रहे हैं वेब सीरीज के जरिये वापसी

असल जिंदगी की एक घटना पर बनी वेब सीरीज Trial By Fire का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर बुधवार को रिलीज़ कर दिया गया है। इस वेब सीरीज की कहानी दिल्ली के उपहार सिनेमा में हुए अग्निकांड से जुड़ी हुई है। साल 1997 में यह सिनेमाघर आग की लपटों से घिर गया था और कई लोगों ने अपनों की जिंदगी को इस हादसे में खो दिया था।

क्या है फ़िल्म की पूरी कहानी?

इस कहानी में एक माता-पिता को अपने बच्चों की जान खोने का दुःख सहते हुए और उनके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए दिखाया गया है। नीलम और शेखरकृष्णमूर्ति नाम के ये अभिभावक Trial By Fire नामक वेबसीरीज में अपने बच्चों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए उपहार सिनेमा अग्निकांड के पीछे की साजिश को सबके सामने लाएंगे।

कौन है Trial By Fire के मुख्य किरदार?

वेब सीरीज Trial By Fire के बारे में बताते हुए अभय देओल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि ये उनकी एक्टिंग की दुनिया के एक सबसे कठिन रोल में से एक था। अभय देओल के साथ आप अन्य कई बड़े कलाकारों को भी इस वेब सीरीज में देख सकेंगे। जिनमें अनुपम खेर, राजश्री देशपांडे, राजेश तैलँग और आशीष विद्यार्थी भी शामिल हैं। 13 जून 1997 को हुई इस घटना पर बनी इस वेब को देखने के लिए दर्शक काफ़ी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अभय देओल ने भी काफ़ी वक़्त के बाद दर्शकों को अपनी झलक दिखायी है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि इस वेब सीरीज में उनका रोल कितना दमदार होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol)

कब खत्म होगा दर्शकों का इंतजार?

यह वेब सीरीज 13 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। फिलहाल ट्रेलर देखने के बाद ही दर्शक और अभय देओल के फैंस इस वेब सीरीज की काफ़ी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और इस पूरी कहानी को देखने के इच्छुक दिख रहे हैं।

Odisha News : ओडिशा में एक और रूसी नागरिक मृत मिला, 15 दिन में तीसरा मामला

Related Post