Saturday, 27 July 2024

आईफोन बनाने वाली कंपनी बन चुकी है खरबपति, बढ़ रही है पूंजी

एप्पल के आईफोन की सबसे ज्यादा बिक्री भारत में ही होती है।

आईफोन बनाने वाली कंपनी बन चुकी है खरबपति, बढ़ रही है पूंजी

Apple India : मोबाइल फोन का प्रसिद्ध ब्रांड आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की आमदनी दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रही है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल का राजस्व धन बढ़कर 69.7 अरब डालर यानी 56 खरब रुपए का हो चुका है । एप्पल के आईफोन की सबसे ज्यादा बिक्री भारत में ही होती है।

Apple India  के सीईओ कुक ने दी जानकारी

आपको बता दें कि सभी कंपनियां अपनी आर्थिक स्थिति का तिमाही आकलन घोषित करती हैं । हाल ही में आईफोन बनाने वाली एप्पल कंपनी ने अपनी कंपनी के तिमाही नतीजे घोषित किए हैं। आईफोन बनाने वाली एपल का राजस्व अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में दो फीसदी बढ़कर 119.6 अरब डॉलर रहा है। भारतीय कारोबार में इस दौरान दो अंकों से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है। एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा, आईफोन से कंपनी का राजस्व करीब छह फीसदी बढ़कर 69.7 अरब रहा है।

Apple India : ऐतिहासिक राजस्व दर्ज किया

कुक ने कहा कि कंपनी ने मलयेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड, तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब सहित अन्य उभरते बाजारों में ऐतिहासिक राजस्व दर्ज किया है। आईपैड बिक्री 25 फीसदी घटकर सात अरब डॉलर रही।

एप्पल लॉन्च करेगा Next Gen iPad Pro, नई तकनीक के शौकीनों का इंतजार होगा खत्म

Related Post