Saturday, 27 July 2024

दो दोस्तों ने सस्ते चश्मे बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी, पढ़ें अद्भुत जानकारी

यह कोई किताबी अथवा फिल्मी कहानी नहीं है। यह सफलता प्राप्त करने की एक जीती-जागती मिसाल है। दो दोस्तों ने…

दो दोस्तों ने सस्ते चश्मे बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी, पढ़ें अद्भुत जानकारी

यह कोई किताबी अथवा फिल्मी कहानी नहीं है। यह सफलता प्राप्त करने की एक जीती-जागती मिसाल है। दो दोस्तों ने मिलकर ऐसा काम किया कि कभी हजारों रूपए की नौकरी करने वाले दोस्त आज करोड़ों रूपए कमा रहे हैं। सफलता की यह कहानी दो दोस्तों की सफलता के साथ ही साथ स्टार्टअप कंपनी Cleardekho (क्लीयर देखो) की सफलता की भी कहानी है।

देखते ही देखते Cleardekho कंपनी भारत के आई वीयर (Eye Wear) मार्केट में छा गई है। आई वीयर बनाने वाली ज्यादातर पुरानी कंपनियां क्लीयर देखो कंपनी से डर रही हैं।

इस प्रकार शुरू हुआ Cleardekho का कारोबार

आपको बता दें कि “जहां चाह है वहां राह है” कि बात हमारे पूर्वजों ने बहुत ही सोच समझकर कही थी। ऐसा ही हुआ  क्लीयर देखो कंपनी की सफलता की कहानी में भी। दरअसल वर्ष-2016 में आईटी प्रोफेशनल दो दोस्तों के मन में यह ख्याल आया कि भारत गांवों में रहने वाला देश है। गांवों में रहने वाले लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक आई वीयर नहीं मिल पाते हैं। शिवी सिंह (Shivi Singh) तथा सौरभ दयाल (Saurabh Dayal) नामक दोनों दोस्तों ने अपनी-अपनी नौकरी छोडक़र स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने अपने स्टार्टअप का नाम रखा  क्लीयर देखो दोनों दोस्तों ने मिलकर कंपनी बनाई और बेहद सस्ती दरों पर चश्मे बेचने का काम शुरू किया। 2016 से शुरू हुई Cleardekho कंपनी आज चार करोड़ से भी अधिक के वार्षिक टर्न ओवर वाली कंपनी बन गई है। आज क्लीयर देखो कंपनी बेहद तेजी से अपना विस्तार कर रही है।

देश भर में Cleardekho ने खोले 100 स्टोर

सौरभ दयाल तथा शिवी सिंह ने मित्रता में कुछ नया करने के भाव से खोली  क्लीयर देखो कंपनी भारत के अलग-अलग कस्बों व शहरों में 100 से अधिक स्टोर खोलकर अपनी कंपनी द्वारा बनाए गए बेहद सस्ते आई वीयर बेच रहे हैं। उनकी योजना जल्दी ही 100 और नए स्टोर खोलने की है। क्लीयर देखो कंपनी के 100 से ज्यादा स्टोर खोलने की योजना बनाई गई है। शिवी सिंह तथा सौरभ दयाल अपनी कंपनी  क्लीयर देखो के आई वीयर (चश्मे) ऑफ लाइन तथा ऑन लाइन दोनों ही प्रकार से बेचते हैं।

स्टार्टअप में फडिंग लगाने वाले निवेशक अब तक क्लीयर देखो कंपनी में 13 मिलियन से अधिक का निवेश कर चुके हैं। मजेदार बात यह है कि जहां  आई वीयर  बनाने वाली दूसरी कंपनियां कई-कई हजार रूपए में अपना चश्मा बेचते हैं। वहीं क्लीयर देखो कंपनी मात्र 200 रूपए से लेकर 700 रूपए के चश्में बेच रही है। इतने सस्ते चश्मे खरीदने वाले क्लीयर देखो कंपनी के मालिकों की तारीफ करे बिना नहीं रहते हैं। कंपनी में खूब मुनाफा कमाने के साथ-साथ क्लीयर देखो कंपनी के मालिक शिवी सिंह तथा सौरभ दयाल समाज सेवा भी कर रहे हैं।

अब आप समझ गए होंगे कि यदि बढिय़ा आईडिया आ जाए तो आपको भी तुरंत कंपनी शुरू कर देनी चाहिए। आप भी कंपनी चलाकर मालामाल हो सकते हैं।  क्लीयर देखो कंपनी रोज सफलता के नए मुकाम हासिल करती हुई आगे बढ़ रही है।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post