नई दिल्ली: तेल और गैस कंपनियां (CNG Price) लोगों की जेब पर लगातार बोझ बढ़ना शुरु हो गया है। पेट्रोल-डीजल के तुरंत बाद से अब सीएनजी के दाम भी रोजाना बढ़ना शुरु हो चुके हैं। कंपनियों ने दिल्ली सहित कई शहरों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन भी सीएनजी के दामों में इजाफा हो गया है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुके हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी नूुकसान हुआ है। अब दिल्ली में 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट में सीएनजी उपलब्ध है।
इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली में सीएजी (CNG Price) 2.5 रुपये महंगी हो चुकी थी। यानी महज दो दिनों में ही सीएनजी के प्रति किलो मूल्य में 5 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले 4 अप्रैल की बात करें तो दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए थे। पिछले एक सप्ताह से भी कम समय में दिल्ली में सीएनजी के दाम 9.11 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है।
इन शहरों में भी लगा झटका
दिल्ली के अलावा उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में भी आज से सीएनजी महंगी होना शुरु हो गई है। यहां भी प्रति किलोग्राम 2.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुके हैं, जबकि गुरुग्राम में यह 77.44 रुपये के भाव मिलना शुरु हो गया है। सबसे महंगी सीएनजी कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 80.90 रुपये प्रति किलो के भाव पर उपलब्ध है।
मुंबई में भी 7 रुपये बढ़ गए दाम
मुंबई में बुधवार की बात करें तो सीएनजी के दाम 7 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुके हैं। महानगर गैस लिमिटेड ने कीमतों को बढ़ाकर 67 रुपये पहुंच चुका है। हालांकि, मुंबई में अब भी दिल्ली से करीब 2 रुपये प्रति किलो सस्ती सीएनजी उपलब्ध है।
एक महीने में आठवीं बार हुई बढ़ोतरी
कंपनियों की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में बढ़ी कीमतों को वसूलने को लेकर महज एक महीने के अंदर ही सीएनजी की कीमतों में आठ बार इजाफा किया जा चुका है। इस दौरान करीब 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा 2022 में अब तक कंपनियों ने करीब 14 रुपये प्रति किलोग्राम तक दाम बढ़ाया है।