आईबीजेए (India Bullion And Jewellers Association) के द्वारा जारी किये गए Gold-Silver price के अनुसार आज सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली। वहीं चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गयी है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता के 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 58 हजार (58115) के पार जा चुकी है। बुधवार के दिन शाम को इसी गुणवत्ता वाले सोने का भाव 213 रूपए बढ़ कर 57902 रुपये प्रति ग्राम हो गया। आज के दिन चांदी का भाव 66500 रुपये प्रति किलो है जिसमें पिछले दिन की अपेक्षा 361 रूपए की कमी देखी गयी।
Gold-Silver price
IIFL के vice president पद पर कार्यरत अनुज गुप्ता का कहना है कि साल के अंत तक सोने की कीमत 65 हजार प्रति दस ग्राम तक देखी जा सकती है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण सोने की कमी में इजाफा देखने को मिल रहा है।
अपने उच्चतम दाम पर पहुंचा सोना
IBJA( India Bullion And Jewellers Association) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पिछले महीने सोने के दाम (Gold-Silver price) अपने ऑल टाइम हाई रेट पर थे। किन्तु आज के भाव को देखने के बाद सोने का भाव एक बार पुनः उच्चतम दामों पर पहुंच गया है।
1 अप्रैल से लागू होगा नया नियम
नये नियमों के अनुसार अब चार अंक वाली सोने की हॉलमार्किंग जल्द ही बदलने वाली है। इसके स्थान पर एक छः अंक वाला हॉलमार्किंग नंबर जारी किया जाएगा जिसमें अल्फाबेट के साथ – साथ न्यूमेरिक डिजिट भी शामिल होंगी। यह नियम 1 अप्रैल से लागू होने जा रहा है। इस ख़ास छः अंक के कोड को HUID यानी कि हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर कहा जाता है।
Gold-Silver price
इसका उपयोगी सोने की गुणवत्ता जानने में किया जाता है। यह मार्किंग आपको यह बताती है कि सोना कितने कैरेट का है। इस सोने के ट्रेडमार्क को देने के लिए देश भर में करीब 940 सेंटर बनाये गए हैं।