Wednesday, 26 June 2024

एग्जिट पोल में मोदी की हैट्रिक से शेयर मार्केट हुआ गदगद, जबरदस्त उछाल

Jump In Stock Market : एग्जिट पोल में मोदी सरकार को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिलता देख शेयर…

एग्जिट पोल में मोदी की हैट्रिक से शेयर मार्केट हुआ गदगद, जबरदस्त उछाल

Jump In Stock Market : एग्जिट पोल में मोदी सरकार को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिलता देख शेयर बाजार में तूफानी तेजी आ गई है। शेयर बाजार में निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर है । एग्जिट पोल के बाद आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 2000 पॉइंट का इजाफा देखा गया। निफ्टी ने अभी तक का सबसे बड़ा उछाल हासिल कर लिया है। निफ्टी ने पिछले 4 साल में सबसे बड़ा उछाल हासिल किया है । विशेषज्ञों का मानना है कि एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार बनता देख स्थायित्व और स्थिर सरकार की संभावना को देखते हुए शेयर मार्केट ने रिएक्ट किया है। और शेयर मार्केट में बंपर उछाल देखा गया है।

मोदी सरकार की हैट्रिक से गदगद हुआ शेयर मार्केट

सेंसेक्स 2000 पॉइंट बढ कर 76538 पर कारोबार कर रहा था । आज सुबह निफ्टी 50 में भी रिकॉर्ड हाई देखा गया है।

Jump In Stock Market

निफ्टी 50 ऑल टाइम हाइ पर

BSE  और NSE  दोनों ही रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच चुके हैं। प्री ओपन में ही आज बाजार में निफ्टी 800 पॉइंट ऊपर चढ़कर 23,0227 पर पहुंच गया था। जबकि सेंसेक्स 2621 पॉइंट चढ़कर 76538 पर पहुंच गया था। अगर ऊपर चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो अदानी पोर्ट, अदानी एंटरप्राइज, पावर ग्रिड, श्रीराम फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर आज के टॉप परफॉर्मर है।

बाजार पर एग्जिट पोल का असर

चुनाव के बाद, 12 एग्जिट पोल में शनिवार को बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है, और इन एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा फिर से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। इन एग्जिट पोल में NDA एलाइंस को लगभग 365 सीटें दी गई है। जबकि सरकार बनाने के लिए केवल 272 सीटों की ही जरूरत होती है। शेयर बाजार की बात करें तो शेयर बाजार राजनीतिक स्थायित्व को पसंद करता है। और ऐसी सूरत में मोदी सरकार की हैट्रिक होने की संभावनाओं को प्रबल होता देख शेयर मार्केट भी बल्लियों उछल गया है (Jump In Stock Market) । बीजेपी ने इस एग्जिट पोल का स्वागत किया है तो विपक्षी दल इस एग्जिट पोल को सरकार से प्रभावित एग्जिट पोल बता रहे है । विपक्ष कहना है की गिनती वाले दिन तस्वीर बिल्कुल उलट हो सकती है हालांकि शेयर बाजार मोदी सरकार की हैट्रिक की संभावना देखते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।

नोएडा के कार सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक

Related Post