Tuesday, 5 November 2024

अब फर्जी कॉल और मैसेज पर लगेगी लगाम, सरकार ने लॉन्च किया ये पोर्टल

Chakshu Portal Launch:  भारत सरकार ने एक नया चक्षु (Chakshu) पोर्टल लॉन्च किया है। जो सरकार के संचार साथी पोर्टल…

अब फर्जी कॉल और मैसेज पर लगेगी लगाम, सरकार ने लॉन्च किया ये पोर्टल

Chakshu Portal Launch:  भारत सरकार ने एक नया चक्षु (Chakshu) पोर्टल लॉन्च किया है। जो सरकार के संचार साथी पोर्टल के तहत काम करेगा। इस पोर्टल से फर्जी कॉल और मैसेज करके ठगी करने वालों पर आसानी से कार्रवाई की जा सकेगी। आपको बता दें कि Chakshu का हिंदी मतलब आंख (Eye) होता है।

क्या काम करेगा Chakshu ?

इस पोर्टल को यूनियन मिनिस्टर ऑफ कम्यूनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेंशन अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया है। इसके अलावा डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम्यूनिकेशन यानी DoT का डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से साइबर क्राइम और बैंकिंग फ्रॉड को रोकने में मदद मिल सकती है।

फर्जी कॉल या मैसेज के जरिये फ्रॉड पर लगेगी लगाम, सरकार ने लॉन्च किया 'चक्षु', ऐसे कर पाएंगे शिकायत

Chakshu Portal Launch

कर पाएंगे फ्रॉड कॉल और SMS की शिकायत

बता दें कि Chakshu एक अतिरिक्त सिटिजन सेंट्रिक सुविधा है, जो कि पहले से संचार साथी पोर्ट पर उपलब्ध है। इस सुविधा में यूजर्स को फ्रॉड कॉल, मैसेज और वॉट्सऐप चैट की शिकायत करने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही बैंक अकाउंट अपडेट, केवाईसी अपडेट, पेटीएम वॉलेट, नया सिम, गैस कनेक्शन, इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन, समेत सभी तरह के फ्रॉड की रिपोर्ट कर सकते है। इसके अलावा लोग साइबर और वित्तीय फ्रॉड की शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और केंद्रीय वेबसाइट https://www.cybercrime.gov.in पर की जा सकेगी।

संचार साथी पोर्टल

आपकी जानाकरी के लिए बताते चले कि संचार साथी पोर्टल को मई 2023 में लॉन्च कर दिया था। लॉन्च से अब तक यूजर्स की शिकायत के बाद करीब 10 मिलियन मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट किया जा चुका है। इस सुविधा में यूजर्स खो जाने वाले या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही उस मोबाइल नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं। अब तक करीब 1.4 मिलियन मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख हैंडसेट को ट्रैक करके राज्य सरकार को जानकारी दी गई है। Chakshu Portal Launch

आखिर क्या होती है Dry Ice? जिसे खाने के बाद लोगों को हुई खून की उल्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post