PUMA बना PVMA: पूरे विश्व में मशहूर स्पोर्ट्सवियर कंपनी, जो अपने मजबूत जूते के कलेक्शन के लिए भी विश्व में विख्यात है, हाल ही में अपना नाम बदल दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं स्पोर्ट्स वेयर कंपनी PUMA की जो अब PVMA में कन्वर्ट हो चुकी है। कंपनी का नाम बदलने के पीछे की वजह एक स्टार खिलाड़ी बताया जा रहा है। ऐसे में सबको लगा विराट कोहली जो कि इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है, उनके नाम को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने U को V से रिप्लेस किया है। लेकिन अब खबर सामने आई है कि इसके पीछे विराट कोहली नहीं बल्कि किसी और ही खिलाड़ी का नाम है।
इस खिलाड़ी की वजह से PUMA बना PVMA:
खबरों की माने तो विश्व विख्यात स्पोर्ट्सवियर कंपनी PUMA ने अपना नाम विराट कोहली की वजह से नहीं बल्कि अपनी नई ब्रांड एंबेसडर पीवी सिंधु की वजह से चेंज किया है। जी हां, बताया जा रहा है कि पीवी सिंधु PUMA ब्रांड की, नई ब्रांड एंबेसडर बनी है। कंपनी ने इन्हीं के नाम को ब्रांड में शामिल करने के लिए, PU की जगह PV कर दिया है, जिससे PUMA अब PVMA बन चुका है।
लोगों को लग रहा था स्पेलिंग मिस्टेक:
शुरुआत में जब हैदराबाद के एक स्टोर पर कंपनी के रियल लोगो के साथ PUMA की जगह PVMA लिखा हुआ दिखा, तो लोगों को लगा यह स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से हुआ है। इसके बाद लोगों ने कंपनी की विश्वसनियता पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर हैदराबाद के इस स्टोर की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। गलत स्पेलिंग की वजह से लोग उस स्टोर में जाने से भी घबरा रहे हैं। लोग सोच रहे हैं कि अगर ये स्टोर नकली निकला तो लेने के देने पड़ सकते हैं। लेकिन अब यह बात सामने आई है कि स्टोर पर स्पेलिंग की कोई मिस्टेक नहीं हुई थी, बल्कि कंपनी ने ही अपना नाम बदल दिया है।
कंपनी का नाम बदलने पर नेटिजन्स है हैरान:
2025 की शुरुआत होते ही अचानक PUMA के PVMA बन जाने पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। नेटिजन्स इस बात से काफी हैरान है कि क्या सचमुच में कंपनी ने अपना नाम बदल दिया है? लोगों की मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या कंपनी ने परमानेंटली अपना नाम बदला है या ये अस्थाई बदलाव है। वजह जो भी हो फिलहाल भारत के सभी PUMA स्टोर का नाम बदलकर PVMA कर दिया गया है।
प्रोटो टाइप स्टार्टअप लैब के लिए जिम्स को मिले एक करोड़, मिली मंजूरी