Friday, 26 July 2024

Ramkrishna Forgings: इस कंपनी ने भरी रफ्तार,मिला 16 मिलियन यूरो का ठेका, फोर्जिंग कंपनी के शेयर पकड़ेंगे चंद्रयान की स्पीड

Ramkrishna Forgings: गुरुवार को शेयर बाजार में कामकाज में कमजोरी के दौर में भी रामाकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयरों में 3.27…

Ramkrishna Forgings: इस कंपनी ने भरी रफ्तार,मिला 16 मिलियन यूरो का ठेका, फोर्जिंग कंपनी के शेयर पकड़ेंगे चंद्रयान की स्पीड

Ramkrishna Forgings: गुरुवार को शेयर बाजार में कामकाज में कमजोरी के दौर में भी रामाकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयरों में 3.27 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 20 की तेजी पर 615 के लेवल पर पहुंच चुके हैं। रामाकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 618 है और 52 हफ्ते का निचला स्तर 175 है। पिछले 5 दिन में रामाकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 36 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में इस शेयर से 26 फ़ीसदी का रिटर्न मिला है।

हाल में ही Ramkrishna Forgings लिमिटेड को 16 मिलियन यूरो या 145 करोड़ रुपए का एक कांट्रेक्ट मिला है। करीब 4 साल की अवधि के लिए मिले इस कॉन्ट्रैक्ट में कंपनी को यूरोपियन ओरिजिनल कमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मटेरियल की सप्लाई करनी है।

Ramkrishna Forgings:

Ramkrishna Forgings लिमिटेड भारत की रोल्ड, चार्ज और मशीन प्रोडक्ट की दिग्गज सप्लायर है। कंपनी को फ्रंट एक्सल कंपोनेंट की आपूर्ति के लिए 145 करोड़ का यह ठेका मिला है। कंपनी डिफरेंशियल कंपोनेंट बनाने के लिए जानी जाती है। इस कॉन्ट्रैक्ट से रामा कृष्णा फोर्जिंग्स को यूरोपीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

पिछले 6 महीने में रामाकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयर ने निवेशकों की संपत्ति सवा गुना बढ़ा दिया है और 124 परसेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में रामा कृष्णा फोर्जिंग्स के शेयर ने 186 से 615 तक का सफर तय किया है और निवेशकों को 230 फीसदी का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। पिछले 5 साल में रामा कृष्णा फोर्जिंग्स के शेयरों ने निवेशकों को 430 फीसदी का रिटर्न दिया है। 31 जुलाई 2020 को ₹29 के निचले स्तर से रामाकृष्णा फोर्जिंग्स के शेयर ने निवेशकों को अब तक 2100 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Ramkrishna Forgings के शेयरों ने निवेशकों को 6 महीने में 130 फीसदी और 1 साल में 230 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।

Stock Market: शेयर मार्केट ने शुरुआत में दिया झटका, सेंसेक्स 209 अंक हुआ धड़ाम

Related Post