Sunday, 1 December 2024

Share Market : बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 65,500 के पार, निफ्टी न भी लगाई छलांग

मुंबई। शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स पहली बार 65,500 के…

Share Market : बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 65,500 के पार, निफ्टी न भी लगाई छलांग

मुंबई। शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स पहली बार 65,500 के लेवल को पार कर गया है। मंगलवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी 19,400 के ऊपर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार (Stock Market Open) में बजाज फाइनेंस के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी, जबकि स्पाइसजेट के शेयर 4 फ़ीसदी की तेजी पर कामकाज कर रहे थे।

Share Market

नोएडा का एक क्लब बन रहा है राजनीतिक अखाड़ा, चुनाव है बड़ा कारण Noida Club 26

इन शेयरों में दिखी कमजोरी

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में कमजोरी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो फाइनेंस होल्डिंग्स, टाटा स्टील और हिंदुस्तान युनिलीवर जैसी कंपनियों के शेयर थे। मंगलवार के शुरुआती कारोबार में रिलायंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और हिंदुस्तान युनिलीवर जैसी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी।

सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी

शेयर बाजार के प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स में 300 अंक की तेजी दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 19410 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। इससे संकेत मिल रहे थे कि भारत में शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत सामान्य नोट पर हो सकती है। पिछले पांच कारोबारी सत्र में 675 अंक की तेजी के बाद निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुल कैंडल बनाया है।

Business News : चार पैसे मजबूत हुआ रुपया, जानें क्या है डॉलर का दाम

Share Market

अडानी के चार शेयरों में बढ़त, छह लुढ़के

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों की बात करें तो अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों में से चार के शेयर में तेजी दर्ज की जा रही थी। जबकि छह कंपनियों के शेयरों में नुकसान दर्ज किया जा रहा था। शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी में तेजी थी, एनडीटीवी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी विल्मर के शेयरों में भी मामूली तेजी पर कामकाज हो रहा था।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#sharemarket #nifty #sensex

Related Post