Share Market : शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद है। हालांकि शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 586.15 अंक गिरकर 61,163.10 पर और निफ्ट 150.9 टू-टक्कर 18,104.90 पर आया। वही बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहेगा।
Share Market :
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बुरी तरह धड़ाम हो गए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर सुबह 09:17 बजे 390.74 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 61,358.51 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 101.55 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 18,154.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में चार फीसदी से ज्यादा टूट देखने को मिल रही थी।
HDF के शेयर में दिखी टूट
Sensex पर शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी के शेयर में सबसे ज्यादा 4.32 फीसदी की टूट देखने को मिल रही थी। इसी तरह एचडीएफसी बैंक में 4.28 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.08 फीसदी और टाटा स्टील में 0.63 फीसदी की टूट देखे को मिली। इनके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनजर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।
कुछ शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा था।
शुक्रवार के मार्केट में एशियाई शेयर बाजारों में काफी तेजी देखने को मिली। हालांकि, अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी चिंताओं की वजह से निवेशकों के नर्वस रहने से सोने का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, डॉलर में कमजोरी देखने को मिली।