Saturday, 4 May 2024

Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, ऑल टाइम हाई पर मार्केट

Stock Market Today: शेयर मार्केट की शुरआत मंगलवार भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty ) ने…

Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, ऑल टाइम हाई पर मार्केट

Stock Market Today: शेयर मार्केट की शुरआत मंगलवार भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty ) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यू हाई को छू लिया है। सेंसेक्स 231.93 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,103.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 122.10 अंक यानी 0.59 फीसदी अप के साथ 20,808.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। टॉप गेनर्स में IOC, HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक,  अदानी पोर्ट्स और अदानी एंटरप्राइजेज (प्रत्येक में लगभग 5% की वृद्धि), हैं। वहीं टॉप लूजर्स में अडानी एनर्जी, बजाज होल्डिंग्स और अडानी विल्मर हैं।

Sensex-Nifty Today

फार्मा और मीडिया को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ बंद हुए। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया हुआ है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स इस समय 1.53% ऊपर कारोबार कर रहा है। आज के सत्र में सूचकांक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र टॉप गेनर्स हैं।

Stock Market Today

गौरतलब है कि 4 दिसंबर को भी बेंचमार्क इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। निफ्टी 20 हजार के ऊपर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1383 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 68,865.12 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ। निफ्टी 400 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 20,686.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post