Yes Bank Lays Off : प्राइवेट सेक्टर यस बैंक (Yes Bank) को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यस बैंक (Yes Bank) ने इस साल सबसे बड़ी छटनी की है। यस बैंक ने छटनी करते हुए एक ही झटके में बैंक ने 500 लोगों नौकारी से निकाल दिया है। इतना ही नहीं आने वाले टाइम में यस बैंक और भी लोगों को नौकरी से निकाल सकता है। यस बैंक की इस छटनी की चर्चा चारों ओर हो रही है, साथ ही ये बड़ी छटनी क्यों हुई इसे लेकर भी कई कारण सामने आ रहे है।
कई सेक्शन के कर्मचारी पर पड़ेगा असर
आपको बता दें कि Yes Bank ने जिन 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकला है, उन सभी कर्मचारियों को 3 महीने के वेतन के बराबर सैलरी दी गई है। एक रिपोर्ट के की मानें तो आने वाले महीनों में और छंटनी की जा सकती है बैंक की लिस्ट में ऐसे कई नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है Yes Bank Layoff से कई सेक्शन प्रभावित हुए हैं और इनमें होलसेल से लेकर रिटेन यूनिट तक के नाम शामिल है।
बैंक ने बताया Layoff का ये बड़ा कारण
रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक में यह बड़ी छटनी रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत की गई है, जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण कॉस्ट कटिंग को बताया जा रहा है। बैंक डिजिटल बैंकिंग की ओर झुकाव पर फोकस करना चाहता है। इसके साथ ही मैन्युअल वर्क मेंकटौती करने का प्लान बना रहा है। एक सूत्र ने कहा कि चल रही रीस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस से बैंक को अपने ऑपरेशनल खर्चों में कटौती करने में मदद मिल सकती है। इसी कारण यस बैंक इस कदम को उठाया है। Yes Bank Lays Off
VIP कल्चर को लेकर नोएडा पुलिस का एक्शन, काटे 5400 गाड़ियों के चालान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करे