Thursday, 21 November 2024

महिला पुलिसकर्मी ने भाई के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र, विधवा महिला से हड़पे लाखों रुपये

Dadri News: नोएडा (चेतना मंच)। नौकरी लगवाने के नाम पर महिला पुलिसकर्मी ने अपने भाई के साथ मिलकर एक विधवा…

महिला पुलिसकर्मी ने भाई के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र, विधवा महिला से हड़पे लाखों रुपये

Dadri News: नोएडा (चेतना मंच)। नौकरी लगवाने के नाम पर महिला पुलिसकर्मी ने अपने भाई के साथ मिलकर एक विधवा महिला से 5 लाख रुपए हड़प लिए। नौकरी न लगने पर पीडि़ता ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो महिला पुलिसकर्मी ने उसे झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दी। पीडि़त ने महिला पुलिसकर्मी व उसके भाई के खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया है।

दादरी की काशीराम कॉलोनी में रहने वाली श्रीमती ललिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पति की कुछ दिनों पूर्व मृत्यु हो गई थी और वह किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। उसका बड़ा बेटा इंटर पास है उसके पड़ोस में नितिन पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम साकरोड जनपद बागपत अपनी बहन के साथ कई वर्षों से किराए पर रह रहा था। नितिन की बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। पड़ोस में रहने के कारण उनका नितिन के घर आना जाना था।

ललिता के मुताबिक एक दिन नितिन ने उसे बताया कि उसकी बहन पायल का बहुत अच्छा जुगाड़ है और वह उसके पुत्र नितिन की खाद्य वितरण विभाग में नौकरी लगवा सकता है। नितिन में उसकी बहन पायल पर विश्वास करते हुए उसने अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए गहने गिरवी रखकर उन्हें 3.30 लाख रुपए नकद व डेढ़ लाख रुपये अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए। पैसे लेने के बाद दोनों बहन भाई जल्द ही नौकरी लगवाने का आश्वासन देने लगे काफी समय बीतने के बाद जब उनके बेटे की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत पायल ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और गाली-गलौज की। पीडि़ता के मुताबिक 12 अप्रैल 2024 को नितिन व उसकी बहनचुपचाप उनके पड़ोस से मकान खाली कर चले गए इसके बाद उन्होंने कई बार उनके फोन नंबर पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया पीडि़ता ने आशंका जताई है कि नितिन व पायल किसी भी दिन उनके बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत थाना दादरी पुलिस से की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए न्यायालय का सहारा लिया।

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज हुआ है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। Dadri News

बड़े ब्लैकमेलर निकले दंपत्ति, झूठे मुकदमे में फंसाने की देते थे धमकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post