Saturday, 6 July 2024

Johnson Baby Powder- एक फैसले से फिर लौटेगा खोया विश्वास ???

Johnson Baby Powder – बुधवार का दिन बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) के लिए…

Johnson Baby Powder- एक फैसले से फिर लौटेगा खोया विश्वास ???

Johnson Baby Powder – बुधवार का दिन बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) के लिए बेहद सुखद रहा। मुंबई उच्च न्यायालय (Mumabi High Court) ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के लाइसेंस रद्द (Banned) करने समेत तीन आदेशों को निरस्त करते हुए, कंपनी को अपना बेबी पाउडर बनाने व बेचने की अनुमति दे दी है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या हाईकोर्ट के इस फैसले मात्र से जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी पर लगा दाग धुल जाएगा?

जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) कंपनी का इतिहास –

जॉनसन एंड जॉनसन बेबी प्रोडक्ट, एक ऐसा बेबी प्रोडक्ट है जो हर घर में अपनी जगह बना चुका था। वर्तमान में तो मार्केट में कई तरह की बेबी प्रोडक्ट मौजूद है, लेकिन एक समय ऐसा था जब बेबी प्रोडक्ट का मतलब ही सिर्फ जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट के रूप में जाना जाता था। उच्च से लेकर मध्यम हर वर्ग के लोग अपने बच्चों के लिए जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करते थे।

साल 1893 में अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन ने बेबी प्रोडक्ट बनाने की शुरुआत की और देखते ही देखते इस कंपनी ने पूरे विश्व में अपना व्यापार फैला लिया। 100 सालों से भी अधिक समय तक इस प्रोडक्ट ने दुनिया भर में राज किया। लेकिन फिर अचानक इस बेबी प्रोडक्ट की क्वालिटी पर सवाल उठने लगे, खासतौर पर जॉनसन एंड जॉनसन के टेलकम पाउडर (Johnson and Johnson Talcum powder) को लेकर यह बात सामने आई कि इसके अत्यधिक इस्तेमाल से कैंसर जैसी भयानक बीमारी होने का खतरा है।

जॉनसन बेबी पाउडर पर लगे ये आरोप –

सन 1893 से बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने 1984 से बेबी पाउडर (Johnson Baby Powder) बनाने की शुरुआत की। इस पाउडर को परिवार के अनुकूल दिखाया गया, यही नहीं साल 1999 में आंतरिक शिशु उत्पाद प्रभाग की तरफ से भी इसकी मार्केटिंग की गई। पूरी दुनिया में बेचे गए इस बेबी पाउडर की विश्वसनीयता पर तब खतरा मंडराया, जब यह बात सामने आई कि इसमें खतरनाक रासायनिक तत्व है, जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को बढ़ावा देते हैं। साल 2018 में पहली बार जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर (Johnson Baby Powder) के अस्तित्व पर सवाल उठा।

यूएस ड्रग कंट्रोल एजेंसी (US Drug Control Agency) की एक जांच में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के एक नमूने में कार्सिनोजेनिक क्राइसोटाइल फाइबर पाए गए। साथ ही इस पाउडर में एक खतरनाक एस्बेस्टस फाइबर पाया गया था। ये फाइबर कैंसर बीमारी फैलाता है।

35000 महिलाओं ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के पाउडर पर गर्भाशय कैंसर फैलाने का आरोप लगाते हुए कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद अमेरिकी कोर्ट ने कंपनी पर बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कंपनी पर 15000 करोड रुपए का जुर्माना ठोका। कंपनी पर लगे इस इल्जाम के बाद अमेरिका में इसकी बिक्री दर तेजी से नीचे गिरने लगी। आखिरकार साल 2020 में लगातार गिरते बिक्री दर को देखते हुए कंपनी में अमेरिका और कनाडा में इसकी बिक्री ही बंद कर दी। इसके बाद कंपनी के शेयरधारकों ने ब्रिटेन में जॉनसन एंड जॉनसन पाउडर की बिक्री पर प्रतिबंध (Banned) लगाने का प्रस्ताव तैयार किया। बाद में अमेरिकी मूल के कई देशों में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध (Banned) लगा दिया गया।

2022 में भारत में जॉनसन एंड जॉनसन पाउडर (Johnson Baby Powder) की बिक्री पर लगा प्रतिबंध –

अमेरिका में जॉनसन बेबी पाउडर के बैन होने के बाद भारत में भी इसका परीक्षण शुरू हुआ। कोलकाता के एक प्रयोगशाला में हुए परीक्षण में जो रिपोर्ट सामने आए उसमें पाया गया कि यह पाउडर पीएच मानक के अनुकूल नहीं है। जिसकी वजह से बच्चों की त्वचा पर नुकसान पहुंच सकता है। जिसके बाद महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के बेबी पाउडर (Johnson Baby Powder) की बिक्री पर प्रतिबंध (Banned) लगा दिया था।

अब मुंबई हाईकोर्ट (Mumbai High Court on Johnson Baby Powder) ने कंपनी पर लगे सभी आरोपों को निरस्त करते हुए एक बार फिर जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर की बिक्री को जारी रखने का आदेश दे दिया है।

लेकिन अंत में सवाल यही उठता है, कि भले ही कोर्ट ने कंपनी पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए बेबी पाउडर की बिक्री का आदेश जारी कर दिया है। लेकिन क्या कोर्ट के इस फैसले मात्र से कंपनी एक बार फिर लोगों का पुराना विश्वास जीतने में सफल हो पाएगी।

Maharashtra: मुंबई HC ने जॉनसन एंड जॉनसन को बेबी पाउडर बनाने, बेचने की अनुमति दी

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post