Tuesday, 18 February 2025

Arunachal : अरुणाचल में सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दो उग्रवादी जेल से फरार

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में निकी सुमी के नेतृत्व वाले एनएससीएन (के) गुट के दो उग्रवादी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की…

Arunachal : अरुणाचल में सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दो उग्रवादी जेल से फरार

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में निकी सुमी के नेतृत्व वाले एनएससीएन (के) गुट के दो उग्रवादी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की हत्या कर तिरप जिले की खोंसा जेल से फरार हो गए।

Arunachal

राहुल मामले को लेकर मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने कार्यस्थगन के नोटिस दिए

अरुणाचल प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता रोहित राजबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि जेल के विशेष प्रकोष्ठ में कैद दो उग्रवादी रोकसेन होमचा लोवांग और तिप्तु कितनिया ने कांस्टेबल वांगन्याम बोसई से सर्विस राइफल छीन ली। रविवार को शाम करीब पांच बजे बोसई पर गोली चलाई और जेल से फरार हो गए। बोसई के पेट में गोली लगी थी। असम के डिब्रूगढ़ जिले में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

Arunachal

Kanpur News : कानपुर विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक बने एआईयू के वाइस प्रेसीडेंट

कितनिया चांगलांग जिले में खारसांग का निवासी है, जो विचाराधीन कैदी था। तिरप जिले में बोरदुरिया निवासी लोवांग हत्या के मामले में सजा काट रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि फरार कैदियों को पकड़ने के लिए तिरप के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और छठी असम राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सिंह ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post