Monday, 17 February 2025

कैफै में दबंगों का उत्पात, तान दी पिस्टल, लड़कियों से की अभद्रता

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। कामर्शियल बेल्ट स्थित एक कैफे में दो दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। कैफे में बैठकर गाली…

कैफै में दबंगों का उत्पात, तान दी पिस्टल, लड़कियों से की अभद्रता

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। कामर्शियल बेल्ट स्थित एक कैफे में दो दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। कैफे में बैठकर गाली गलौज कर रहे दबंगों को जब टोका गया तो वह भड़क उठे और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने बहस के दौरान ही पिस्तौल निकालकर लहराना शुरू किया और कैफे संचालक के ऊपर पिस्‍तौल तानकर उसको जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए ग्राहकों में भगदड़ मच गई।

लड़कियों से कर रहे थे अभद्रता

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में रहने वाले राहुल कौशिक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह कामर्शियल बेल्ट में कैफे चलाता है। बीते दिनों उसके कैफे पर तीन लड़के आए और उन्होंने खाने का आर्डर किया। खाने का आर्डर करने के बाद तीनों लड़के कैफे में बैठी लड़कियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन पर कमेंट करने लगे। उनकी इस हरकत पर उन्होंने टोका तो तीनों युवक भड़क उठे और उन्होंने हाथापाई करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक भाग कर अपनी कार से पिस्तौल निकाल लाया और उनके ऊपर तान दी। आरोपी युवक ने अपना नाम टीटू भाटी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पिस्टल लहराने से कैफे में बैठे ग्राहकों में भगदड़ मची

कैफे संचालक राहुल कौशिक के मुताबिक दबंग युवकों द्वारा सरेआम पिस्टल लहराने से कैफे में बैठे ग्राहकों में भगदड़ मच गई और सब अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। इसके बाद आरोपियों ने उनके मोबाइल फोन तोड़ दिए और कैफे में भी तोडफ़ोड़ की। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीडि़त ने डाबरा गांव निवासी टीटू भाटी व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कैफे और बार में आए दिन कोई न कोई हंगामा होता ही रहता है। पुलिस बूथ हेाने के बावजूद इस पर कोई रोक नहीं लग पा रहा है।

नवरात्रि के नौ दिन कैसी हो तैयारी, जाने व्रत के नियम और व्रत के पकवान की रेसपी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post