Monday, 17 February 2025

Jadavpur University: जादवपुर यूनिवर्सिटी में जांच के दौरान, सामने आया एक और दिल दहला देने वाला मामला

Jadavpur University: रैगिंग (Ragging) किसी भी सभ्य समाज के लिए एक कुप्रथा है, साथ ही एक बदनुमा दाग भी है।…

Jadavpur University: जादवपुर यूनिवर्सिटी में जांच के दौरान, सामने आया एक और दिल दहला देने वाला मामला

Jadavpur University: रैगिंग (Ragging) किसी भी सभ्य समाज के लिए एक कुप्रथा है, साथ ही एक बदनुमा दाग भी है। एक समय रैगिंग की घटनाएं बहुत ज्यादा हुआ करती थीं। समय के साथ इनमें कमी जरूर आई है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब भी चोरी छिपे ऐसी कुछ घटनाएं सामने आ जाती हैं। ये घटनाएं हमारे सभ्य कहलाने पर सवाल खड़े करती हैं।

इस समय ऐसी ही घटना चर्चा में बनी हुई है, जिसमें एक मासूम छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ये मामला कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी का है, जिसमें स्वप्नदीप कुंडू नाम के एक बेकसूर छात्र की जान चली गई। जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो एक और काला सच निकल कर सामने आया। जिसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए।

रैगिंग का शिकार हुए छात्र की मौत की जांच के दौरान सामने आया एक और पुराना मामला

इस समय कोलकाता (Kolkata) की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत का मामला गरमाया हुआ है और पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जादवपुर यूनिवर्सिटी के बंगाली भाषा विभाग के एक छात्र स्वप्नदीप कुंडू (Swapnadeep Kundu) 9 अगस्त की रात को हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी से संधिग्ध अवस्था में गिर गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान 10 अगस्त को उनकी मौत हो गई।

Jadavpur University: मामला संदिग्ध होने के कारण पश्चिम बंगाल मनावाधिकार आयोग (WBHRC) ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान आयोग के सामने एक काला सच और आया, जिससे सभी हैरान रह गए। आयोग के एक सदस्य ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में पहले भी इस तरह की घटना का 2 साल एक पुराना एक और मामला सामने आया है।

Jadavpur University: क्या हुआ था 2 साल पहले?

पश्चिम बंगाल मनावाधिकार आयोग के सदस्य ने उस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि “2 साल पहले भी यहाँ ऐसी घटना घटी थी, तब एक हॉस्टल सुपरिटेंडेंट का भी बुरी तरह उत्पीड़न किया गया था। छात्रों ने अपने सुपरिटेंडेंट (Superintendent) तक को नहीं छोड़ा था, उनके साथ पूरी रात रैगिंग की गई थी। डर के मारे उसने किसी से इस घटना का जिक्र नहीं किया।”

Jadavpur University: आयोग के सदस्य ने आगे कहा कि “अब जब इस मामले की जांच शुरू हुई, तो जांच के दौरान सुपरिटेंडेंट ने आयोग को सारी बातें बताईं। हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि ‘उसके जेहन में वह घटना आज भी ताजा है। इसलिए वह इस घटना (9 अगस्त) की जानकारी मिलने के बाद भी वहाँ जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए’।”

Jadavpur University

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing Time: इसरो ने किया चंद्रयान 3 के लैंडिंग के समय का ऐलान, इतने बजे उतरेगा चंद्रमा की जमीन पर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

#jadavpuruniversity: #ragging #wbhrc #wwapnadeepkundu #kolkata #superintendent

Related Post