Mumbai Murder Case : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक शख्स ने पहले अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की और फिर शव के टुकड़े टुकड़े करके कूकर में पकाया और कुत्तों का भी खिलाया। फिलहाल पुलिस ने इस हैवान को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने हत्यारोपी पति को 14 दिन की पुलिस रिमांड दी है। इस हत्याकांड ने दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की यादों को ताजा कर दिया है।
Mumbai Murder Case
मामला मुंबई के मीरा रोड स्थित गीता आकाशदीप सोसायटी का है। बुधवार की देर शाम यहां पर पुलिस की कई जीप एक के बाद एक आकर रुकी तो सोसायटी में रहने वाले सभी लोग चौंक गए। पुलिस सीधे उस फ्लेट में पहुंची, जहां से एक बड़ी अजीब तरह की बदबू आ रही थी। यहां का नजारा देखकर एक बार तो पुलिस भी चकरा गई। फ्लेट के हालात इतनी विभत्स थे कि जिसने भी नजारा देखा, वह अपनी आंखों को बंद कर फ्लेट से बाहर निकल आया।
पुलिस को फ्लैट से एक महिला की लाश के टुकड़े मिले हैं। मृत महिला की पहचान सरस्वती वैद्य के रुप में हुई। पुलिस को खून से लथपथ तीन पेड़ काटने वाला कटर भी मिले हैं। पुलिस ने 56 साल के आरोपी मनोज साहनी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब सख्ती से आरोपी से पूछताछ की तो उसने दिल दहलाने वाला सच उजागर किया।
श्रद्धा हत्याकांड को सुनकर बनाई योजना
हत्यारोपी मनेाज साहनी ने बताया कि उसकी लिव-इन पार्टनर सरस्वती ने किसी वजह से सुसाइड कर लिया था और जब वह घर वापस लौटा तो शव देखकर घबरा गया। उसने श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के बारे में बहुत सुना और पढ़ा था, इसी को ध्यान में रखते हुए उसने शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी।
मांस को कुकर में उबाला
आरोपी ने बताया कि शव को काटने के लिए बाजार से पेड़ काटने वाली मशीन लाया था और हत्या करने के बाद तीन दिनों तक घर में अपनी लिव इन पार्टनर के शव के टुकड़े करता रहा। आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए थे। शव से बदबू न आए इसलिए मिक्सर में टुकड़ों को पीसकर कुकर में उबाला। उसने हड्डियां, मांस और खून को अलग-अलग कर दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शव टुकड़ों को उबालकर कुत्तों को भी खिलाए।
बाल्टियों में भरा मिला खून
पुलिस के मुताबिक मुताबिक फ्लैट के किचन के पास हरी और काली बाल्टियां रखी थीं, जिनमें खून भरा हुआ था और शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में करके उन बाल्टियों में खून के अंदर रखा गया था। वहीं एक कमरे में मृतक महिला बाल रखे मिले है। कमरे में बहुत सारी काली पॉलीथीन भी मिलीं। साथ ही कई सारे एयर फ्रेशनर भी वहां मिले, जिन्हें बदबू कंट्रोल करने के लिए लाया गया था। पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, आगे की तफ्तीश को बढ़ाने के लिए फ्लैट नंबर 704 को सील कर दिया गया है।
पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना
आरोपी के पड़ोसी ने फ्लैट से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी। पड़ोसी सोमेश श्रीवास्तव मनोज के फ्लैट से अजीब सी दुर्गंध आने के बारे में सोसायटी के अन्य लोगों को बताया था। सोमेश श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मनोज के फ्लैट में दाखिल हुए थे। उन्होंने अपनी आंखों देखा मंजर देखकर बताया कि फ्लैट से अजीब तरह की बदबू आ रही थी। मंगलवार की सुबह तक बदबू लगातार आती रही।
महिला अधिकारी ने मांगी रिश्वत, पोल खुलती देख कर हडक़ाया व फोन तोड़ा, वीडियो वायरल
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।