Noida Crime Diary (चेतना मंच)। सेक्टर-45 अम्रपाली सैफायर सोसाइटी में शराब के नशे में युवतियों के फ्लैट का दरवाजा पीटने तथा छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
Noida Crime Diary
मूल रूप से आगरा निवासी संजना (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने गत दिनों आम्रपाली सफायर सोसाइटी में किराये पर कमरा लिया था। रात्रि के समय अचानक कोई व्यक्ति उनका जोर-जोर से गेट बजाने लगा। उसने दरवाजा खोला तो गेट पर एक युवक अर्धनग्न हालत में खड़ा हुआ था। उक्त युवक ने दरवाजे को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की। संजना के मुताबिक उसने अपनी रूममेट की मदद से किसी तरह युवक को धक्का देकर बाहर निकाला। इसके बावजूद उक्त युवक जोर जोर से धक्का देकर दरवाजे को तोडऩे की कोशिश करने लगा। इसके बाद उन्होंने कमरा देने वाले ब्रोकर व पुलिस को फोन किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में युवतियों के कमरे का दरवाजा पीट रहे वरुण कुमार को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
फांसी लगाकर दी जान
नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर 52 में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मूल रूप से बहरामपुर मेरठ निवासी हरिओम पुत्र धर्मपाल शर्मा सेक्टर-52 में अकेले किरायक पर रह रहे थे। रविवार को हरिओम ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। देर शाम तक हरिओम जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे पर लटके हुए थे। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हरिओम पिछले काफी समय से अकेले रह रहे थे उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
मनचलों ने लड़की के साथ की छेड़छाड़
नोएडा क्षेत्र के थाना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-134 स्थित विशटाउन क्लासिक जेपी ग्रींस निवासी प्रियंका (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह गत 4 अगस्त को रात्रि के समय सोसाइटी के बाहर रोड पर टहल रही थी। इस दौरान बाइक पर दो युवक ने उनके हिप पर हाथ मारा और भाग निकले। कुछ देर बाद उसी बाइक पर तीन युवक आए और उन्होंने फिर यही हरकत की। पीड़िता के मुताबिक उसने एक लड़के को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग निकला। बाइक नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सोसाइटी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी फुटेज को खंगाल कर मनचलों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
वाहन चोर दबोचा
नोएडा के थाना 63 पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है इसके पास से चोरी की बाइक मोबाइल व तमंचा बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार युवक को जांच पड़ताल के लिए रोका। पुलिस के मांगने पर बाइक सवार कागजात नहीं दिखा पाया। संदेह के आधार पर ली गई तलाशी में इसके पास से तमंचा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम चांद मोहम्मद बताते स्वीकार किया कि उक्त बाइक चोरी की है और उसने इस बाइक को गाजियाबाद से चोरी किया था। Noida Crime Diary
Noida News : सुनसान रास्ते से जा रहा था शख्स, बदमाशों ने किया ये काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।