Tuesday, 28 January 2025

राष्ट्रपति और CM थे जिले में, फिर भी बदमाशों ने युवती पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जब देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…

राष्ट्रपति और CM थे जिले में, फिर भी बदमाशों ने युवती पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जब देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम में थे और पूरे जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था, इस कड़ी सुरक्षा में भी युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनने (Mobile Snatching) का प्रयास किया। युवती ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों का मुकाबला किया और लोगों की मदद से एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया। लोगों ने पकड़े गए बदमाश को थाना बीटा-2 पुलिस के हवाले कर दिया।

साहसी युवती ने बदमाश को दबोचा

मूल रूप से ग्राम खदाना जनपद बुलंदशहर की रहने वाली सना यथार्थ हॉस्पिटल आई थी। शाम के समय वह वापस लौट रही थी। जेपी ग्रीन सोसाइटी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से उनके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने का प्रयास किया। सना ने साहस का परिचय देते हुए बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को का हाथ पकड़ लिया।

बिगड़ गया बाइक का संतुलन

इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ा और दोनों बदमाश गिर गए। सना ने एक बदमाश को दबोच लिया और शोर मचा दिया। लोगों को आता देखकर दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने बदमाश को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए बदमाश को थाने ले आई।

पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सोनू पुत्र राजवीर निवासी ग्राम अमराला थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद बताया। सोनू ने बताया कि वह अपने साथी कपिल के साथ मिलकर राह चलती महिलाओं व युवतियों से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। सोनू ने लूट की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस पकड़े गए सोनू के फरार साथी की तलाश कर रही है।

बता दें कि गुरुवार को सोनू व उसके साथी ने ग्रेटर नोएडा में जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया, तब एक्सपो सेंटर में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री मौजूद थे। वीआईपी मूवमेंट के कारण चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात था। इसके बावजूद बाइक सवार दोनों बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया।

भाजपा विधायक के पत्र पर भारी पड़ रहा Land Mafia का मकड़जाल, प्राधिकरण मौन

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post