Thursday, 9 January 2025

अब चोरों ने उड़ाई लाखों की मैगी, जानें कैसे

Theft of Maggi : बच्चों की पसंदीदा मैगी अब चोरों को भी रास आ गई है। अभी तक यही देखने…

अब चोरों ने उड़ाई लाखों की मैगी, जानें कैसे

Theft of Maggi : बच्चों की पसंदीदा मैगी अब चोरों को भी रास आ गई है। अभी तक यही देखने में मिल रहा था कि बच्चों को नाश्ते में और कई दफा तो खाने में भी मैगी खाते देखा गया है। बच्चों की यह सबसे पसंदीदा आइटम होती है और वे इसे बड़े चाव से खाते हैं। यही मैगी अब चोरों के जबान पर चढ़ गया है। इसीलिए चोरों ने मध्यप्रदेश में दस लाख की मैगी पर हाथ साफ कर दिया।

ड्राइवर को शराब पिलाकर ले उड़े मैगी

यह घटना मध्यप्रदेश के भोपाल में घटित हुई जहां यह अनोखी घटना घटित हुई। जब चोरों ने अपने मैगी प्रेम का अनूठा उदाहरण पेश किया। इस घटना में चोरों ने मैगी ले जा रहे एक ट्रक ड्राइवर और उसके क्लीनर राजू को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके ट्रक में लदे दस लाख से ज्यादा के मैगी को ले उड़े। जब ड्राइवर को होश आया तो उसके होश उड़ गये। चोरों ने इस घटना को 11 मील बाईपास के पास अंजाम दिया।

मैगी का खाली कंंटेनर कोलकाता में मिला

जब पुलिस को इस मैगी चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की। काफी प्रयास के बाद मैगी का खाली कंटेनर भोपाल पुलिस को कोलकाता में मिला। चोरों ने परे दस लाख की मैगी तो गायब कर ही दी थी साथ ही उसका डीजल भी निकाल लिया था। और जाते जाते ट्रक का पहिया भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।

खाली कंटेनर कोलकाता में मिला

इस घटना की विस्तृत जानकारी ट्रक मालिक शब्बीर खान ने पुलिस को देते हुए बताया कि अहमदाबाद से कटक उड़ीसा के लिए 10.75 लाख की मैगी लादकर ड्राइवर माल पहुंचाने जा रहा था। ट्रक रात में ही 11 माइल टोल क्रास कर चुकी थी आगे ड्राइवर आराम करने रुका तो उसे किसी बहाने चोरों ने शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और मैगी लदे कंटेनर को ले उड़े। होश आने पर ड्राइवर ने किसी और का फोन लेकर यह जानकारी दी। ड्राइवर के फोन का स्विच आॅफ आ रहा है। बाद में भोपाल पुलिस को खाली कंटेनर कोलकाता में मिला।

गोवंशों के गोबर से बनेगा फ्यूल, जानें प्राधिकरण को क्या होगा फायदा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post