RIP: अभिनेता नीतीश पांडे का 51 की अवस्था में निधन, अनुपमा सीरियल में आए थे नजर

Picsart 23 05 24 10 20 53 998
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 May 2023 03:59 PM
bookmark

RIP Nitesh Pandey: मनोरंजन जगत से एक  और बेहद बुरी खबर सामने आई है। आदित्य सिंह राजपूत और वैभवी उपाध्याय के बाद अब टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता नीतीश पांडे के निधन की खबर सामने आई है। टेलीविजन और फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता नीतीश पांडे ने 51 की अवस्था में आखिरी सांस ली। रात करीब 1:30 बजे दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया।

टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली के दोस्त का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे (Nitesh Pandey), टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। 17 जनवरी 1973 को जन्मे अभिनेता ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में भी काम किया था। नीतीश पांडे टेलीविजन इंडस्ट्री का बेहद पॉपुलर चेहरा रह चुके हैं। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला दिशा परमार और नकुल मेहता स्टारर शो 'प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में भी इन्होंने बेहद अहम किरदार निभाया था।

सिद्धार्थ नागर ने की नीतीश पांडे (Nitesh Pandey)के निधन की पुष्टि-

जाने माने राइटर सिद्धार्थनगर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए नीतीश पांडे के निधन की खबर शेयर की है। इन दिनों नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे जहां पर उन्हें देर रात दिल का दौरा पड़ा।

टीवी इंडस्ट्री से एक के बाद एक तीसरी बुरी खबर -

अभी दो दिन पहले ही टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरे आदित्य सिंह राजपूत का ड्रग्स के ओवरडोज के वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद साराभाई वर्सेस साराभाई फेम अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया, इनका आज मुंबई में 11:00 अंतिम संस्कार किया जाना है। अभी वैभवी के मौत की खबर से कोई उबर भी नहीं पाया था कि टीवी इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता नीतीश पांडे के निधन की खबर सामने आई, जो बहुत ही हैरान करने वाली है। आज का दिन मनोरंजन जगत के लिए वाकई बेहद कष्टदायक है।

RIP: कार हादसे में गई अभिनेत्री की जान, साराभाई वर्सेस साराभाई से मिली थी पॉपुलैरिटी

अगली खबर पढ़ें

RIP: कार हादसे में गई अभिनेत्री की जान, साराभाई वर्सेस साराभाई से मिली थी पॉपुलैरिटी

Picsart 23 05 24 06 35 20 322
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:13 PM
bookmark
RIP Vaibhavi Upadhyay: टेलीविजन अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत के निधन के बाद अब टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखद घटना सामने आई है। टेलीविजन के पॉपुलर शो साराभाई वर्सेस साराभाई में जैस्मिन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया। हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में अभिनेत्री की मौत हुई है। मात्र 32 साल की उम्र में टेलीविजन अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Vaibhavi Upadhyay Death in a car Accident -

अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की मौत की पुष्टि साराभाई वर्सेस साराभाई में उनके साथ काम कर चुके निर्माता अभिनेता जेडी मजीठिया ने की है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कार से सफर के दौरान टर्न लेते हुए उनकी कार खाई में गिर गई। उस वक्त कार में वैभवी के अलावा उनके मंगेतर भी कार में मौजूद थे, वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके मंगेतर की हालत स्थिर बताई जा रही है। वैभवी का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा। उनके शव को मुंबई ले आया जा रहा है। उनका परिवार चंडीगढ़ में है। वो भी मुंबई पहुंच रहे हैं। आज दोपहर 11:00 बजे मुंबई में इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। साराभाई वर्सेस साराभाई से पॉपुलर पर हासिल करने वाली अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) ने साल 2020 में आई दीपिका पादुकोण के फिल्म छपाक में भी काम किया था।

RIP: बाथरूम में पड़ी मिली अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की लाश !

अगली खबर पढ़ें

76th Cannes Film Festival : कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी 'कैनेडी'

15 19
'Kennedy' to be screened at Cannes Film Festival
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:10 PM
bookmark
कान। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का मानना है कि उपमहाद्वीप में निडर और युवा निर्माताओं की वजह से फिल्म उद्योग में बदलाव आए हैं। अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' बुधवार आधी रात को 76वें कान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी।

76th Cannes Film Festival

Bulandshahr News : घूस ले रहा था कोतवाल, एसएसपी ने बिठाई जांच, देखें वीडियो

‘वैश्विक फिल्म बाजार में दक्षिण एशियाई कहानियां’ विषय पर पैनल चर्चा कैनेडियन पवेलियन में ‘वैश्विक फिल्म बाजार में दक्षिण एशियाई कहानियां’ विषय पर पैनल चर्चा के दौरान अनुराग कश्यप ने कहा कि यह फिल्म निर्माताओं की नयी पीढ़ी है, जिसने फिल्म निर्माण में कई बदलाव लाए हैं। नए फिल्म निर्माताओं ने बेहतरीन स्वतंत्र फिल्मों के प्रदर्शन को सुनिश्चित किया।

76th Cannes Film Festival

Noida News : रजिस्ट्री विभाग में फैले भष्टाचार से कमाई के लिए ‘वकील’ बने संविदाकर्मी

मैं भारत-पाकिस्तान सीमा भी पार करना चाहूंगी कनाडा में जन्मी निर्देशक, लेखक एवं फिल्म निर्माता फौजिया मिर्जा ने कहा कि धीरे-धीरे बाधाओं को दूर कर नए प्रकार के उस सिनेमा के लिए महत्वपूर्ण प्रोत्साहन रहा है, जो आज दक्षिण एशिया में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कभी-कभी बाधाएं तथा सीमाएं होती हैं, लेकिन यह बेहतरीन है कि मैंने एक कनाडाई और एक अमेरिकी के रूप में कई बाधाएं पार की हैं। मैं भारत-पाकिस्तान सीमा भी पार करना चाहूंगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।