Saturday, 27 April 2024

Noida News : रजिस्ट्री विभाग में फैले भष्टाचार से कमाई के लिए ‘वकील’ बने संविदाकर्मी

Noida News : (चेतना मंच)। सेक्टर-32 स्थित रजिस्ट्री विभाग में फैले भ्रष्टाचार से मोटी कमाई के लिए कई वकील बाकायदा…

Noida News : रजिस्ट्री विभाग में फैले भष्टाचार से कमाई के लिए ‘वकील’ बने संविदाकर्मी

Noida News : (चेतना मंच)। सेक्टर-32 स्थित रजिस्ट्री विभाग में फैले भ्रष्टाचार से मोटी कमाई के लिए कई वकील बाकायदा सरकार के ठेके पर कार्यालय में काम कर रहे हैं। करीब आधा दर्जन एडवोकेट बतौर संविदा कर्मचारी यहां तैनात हैं। यह सभी संविदा कर्मचारी रजिस्टर्ड एडवोकेट हैं तथा बाकायदा बार एसोसिएशन (एडवोकेट एंड डीड राइटर्स) में भी सदस्य है।

Noida News

एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएस नागर ने इसकी लिखित शिकायत महानिरीक्षक (निबंधन), सहायक महानिरीक्षक (निबंधन) तथा जिलाधिकारी से करके उक्त लोगों को हटाने की मांग की है।

पत्र में श्री नागर ने आरोप लगाया कि आशू वर्मा, भूपेश सिंह, सोनू कुमार, अर्जुन, मोनू तथा पिंटू उर्फ सतेन्द्र यादव निबंधन विभाग में संविदा पर कार्य कर रहे हैं। इनमें से पिंटू को छोडक़र बाकी सभी एडवोकेट हैं। इनकी नियुक्ति अवैध है। इनमें सोनू, मोनू तथा पिंटू सबरजिस्ट्रार प्रथम के कार्यालय में कार्यरत हैं। वहीं अर्जुन तथा भूपेश सब रजिस्ट्रार द्वितीय तथा आशु सब रजिस्ट्रार तृतीय के कार्यालय में बतौर संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं।

श्री नागर ने एआईजी के अलावा महानिरीक्षक (निबंधन) तथा जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर शिकायत की है तथा उक्त कर्मचारियों को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि पंजीकृत एडवोकेट से सरकारी विभाग में बतौर संविदा कर्मचारी कार्य नहीं कर सकता है। इसलिए इनको इन पदों से हटाया जाए।

Noida News : कूलर में उतरा करंट, कटिंग मास्टर की मौत

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post