आखिर क्यों हॉर्लिक्स अब नहीं रही 'हेल्दी ड्रिंक', जानें वजह?

Horlicks new
Horlicks Health Label
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:05 PM
bookmark
Horlicks Health Label:  भारत में हॉर्लिक्स को 'हेल्दी ड्रिंक' में गिना जाता था। बच्चों को इसका स्वाद पीने में बड़ा पंसद आता है, लेकिन अब हॉर्लिक्स पीने वालों के सामने एक बूरी खबर सामने आई है। दरअसल हॉर्लिक्स अब 'हेल्दी ड्रिंक' नहीं रहा है। इंडियान गवर्नमेंट के आदेश के बाद इसकी पैरेंट कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने हॉर्लिक्स की कैटेगरी को बदल दिया है। साथ ही कपंनी ने हॉर्लिक्स का लेबल भी हटा दिया है। Horlicks Health Label

नाम में हुआ ये बदलाव

आपको बता दें कि कंपनी ने इसका नाम बदलकर 'फंक्शनल न्यूट्रिशनल ड्रिंक्स' (FND) कर दिया हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कई पेय पदार्थों की कंपनियों को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 'हेल्थ ड्रिंक' कैटेगरी को हटाने का निर्देश दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉर्लिक्स और बूस्ट जैसी ड्रिंक्स हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की कंपनी के प्रोडक्ट हैं।

Horlicks Health Label

इससे पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स से हेल्दी ड्रिंक कैटेगरी का नाम हटाने का निर्देश जारी किया था, जिसके बाद ही इस कदम को उठाया गया। वहीं 24 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान HUL के मुख्य वित्तीय अधिकारी रितेश तिवारी ने घोषणा करते हुए कहा कि यह बदलाव हमारे प्रोडक्ट की कैटेगरी को ज्यादा सटीक और पारदर्शिता प्रदान करेगा। क्यों बदली गई कैटेगरी अब आपको जानकर यह हैरानी जरूर हुई होगी की आखिर कंपनी को हॉर्लिक्स से 'हेल्दी ड्रिंक' का लेबल क्यों हटाना पड़ गया। दरअसल, फूड फार्मर नामक एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने लोगों का बॉर्नविटा में हाई शुगर होने के बारें में जानकारी दी थी। इसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को जांच का आदेश दिया गया था, इसकी के बाद कंपनियों को अपने प्रोडक्ट की कैटेगरी बदलनी पड़ गई। एचयूएल की मानें तो, 'फंक्शनल न्यूट्रिशनल ड्रिंक्स' श्रेणी का मतलब प्रोटीन और कई पोषक तत्वों की कमी की जरूरतों को पूरा करना होता है। एफएनडी को किसी भी नॉन-अल्कोहॉलिक ड्रिंक के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। Horlicks Health Label

पुलिस कमिश्नर ने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को दी चेतावनी, बाधा डालने की हिम्मत न करें

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अच्छी खबर : 4 कारोबारी दिनों में सस्ता हुआ सोना, बढ़ते दामों पर लगी रोक

Gold
Gold Price Downgrade
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:08 PM
bookmark
Gold Price Downgrade : पिछले चार कारोबारी दिनों से सोने से जुड़े अच्छी खबरें सुनने को मिल रही है। दरअसल पिछले चार दिनों में सोने के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर सोने के दाम घटकर 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नीच पहुंच चुका है और हर दिन सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। आपको बता दें 16 अप्रैल को MCX पर सोने के दाम 73 हजार रुपए के पार पहुंच गए थे, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल था, इसी बीच चांदी के दाम भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर थे।

70 हजार तक पहुंचा सोना

पिछले 4 दिनों की तरह आज भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है। जानकारी के अनुसार MCX पर सोना बुधवार को 70 हजार 855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 80 हजार 536 रुपये प्रति किलो पर रहा। इससे पहले मंगलवार (23 अप्रैल) को 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट 71 हजार 29 रुपये और चांदी का दाम 82 हजार 380 रुपये प्रति किलो था।

4 दिनों में सस्ता हुआ सोना

ईरान और इजरायल के बीच जंग की आशंका लगभग खत्म होने के चलते और अमेरिका मार्केट में गोल्‍ड रेट में कमी आने से मल्‍टी कमोडिटी मार्केट (MCX) में सोना और चांदी के भाव लगातार घट रहे हैं। पिछले शुक्रवार से लेकर बुधवार तक सोने के दाम, चार कारोबारी दिनों के दौरान एमसीएक्‍स पर सोना करीब 2 हजार रुपये सस्‍ता हो चुका है। वहीं चांदी का भाव में 4 दिन के अंदर 4 हजार 610 रुपये प्रति किलो गिरा है।

सर्राफा बाजार में क्या है सोने के दाम?

आई इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार (23 अप्रैल) की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना के दाम 71 हजार 598 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बुधवार सुबह 72 हजार 219 रुपये पर आ गया । 995 शुद्धता वाला गोल्‍ड 71 हजार 930 रुपये, 916 प्‍योरिटी वाला गोल्‍ड 66 हजार 153 रुपये प्रति 10 ग्राम, 750 शुद्धता वाला सोना 54 हजार 164 रुपये प्रति 10 ग्राम और 585 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोने का रेट 42 हजार 248 रुपये है। वहीं बुधवार को चांदी के दाम 80 हजार 800 रुपये प्रति किलो हो गया।

विदेशी मार्केट में भी घटे सोना के दाम

आपको बता दें इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना-चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। ग्‍लोबल मार्केट में सोना (Gold) $2,318.82 प्रति औंस पर था। वहीं चांदी (Sliver) के रेट $27.36 प्रति औंस था। डॉलर के मजबूत होने से यहां सोने के भाव में लगातार कमी देखी जा रही है।

1 मई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

1 मई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

GAS
Rules Change From 1 May
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:30 PM
bookmark
Rules Change From 1 May :  हर महीने की पहली तारीख  को कोई न कोई बदलाव देखने को मिलता है। अब अप्रैल खत्म होने जा रहा है, इसके बाद मई के महीने की शुरुआत होगी। तो मई के महीने भी कई बड़े बदलाव होने जा रहा है। जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इसमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर बैंकों के सेविंग खाते से जुड़े चार्ज में बदलाव होंगे।

Rules Change From 1 May

आपको बता दें मई के महीने से यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को सर्विस के लिए ज्यादा पैसा चुकाने पड़ सकते है। इन बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट में कई चार्जेस को बढ़ा दिए है। वहीं एचडीएफसी की ओर से सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही स्कीम की डेडलाइन 10 मई 2024 को खत्म हो रही है। इसमें भी निवेश के लिए थोड़ा ही समय बचा है।

होने जा रहे ये बड़े बदलाव

दरअसल देशभर में हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस के सिलेंडर की दामों को तय करती हैं। कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के कीमत तय करती है। इसी के साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी तय होती हैं। ऐसे में मई की पहली तारीख में गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

बैंक के बदलेंगे नियम

बता दें कि यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सेविंग्स अकाउंट्स के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव हुआ है। अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रुपये होगा। वहीं मैक्सिमम चार्ज के लिए एक हजार रुपये लगेंगे। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA, Yes Respect SA में अब मिनिमम बैलेंस 25 हजार तक रखना पड़ेगा। इस अकाउंट के लिए चार्जेस की अधिकतम सीमा 750 रुपये रखी गई है। इसी के साथ सेविंग अकाउंट प्रो में अब मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपये रखना होगा। चार्जेस के लिए मैक्सिमम सीमा 750 रुपये तय की गई है। ये बदलाव 1 मई से लागू हेा जाएंगे।

देनी होगी सालाना फीस

वहीं अगर आपके आईसीआईसीआई बैंक में खाता है तो इसके नियम में भी बदलाव होने जा रहा है। अब डेबिट कार्ड के लिए शहरी क्षेत्र में ग्राहकों को 200 रुपये की और ग्रामीण क्षेत्र में 99 रुपये की सालभर की फीस देनी पड़ेगी। इसी के साथ अब बैंक के 25 पन्नों के चेक बुक के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वहीं ग्राहकों को प्रति पेज 4 रुपये का शुल्क देना होगा। अब आईएमपीएस के ट्रांजैक्शन अमाउंट 2.50 रुपये से लेकर 15 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के बीच तय हुआ है। Rules Change From 1 May

4 साल की बच्ची के साथ किया ये गलत काम, हुआ गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।