Stock Market Update:बाजार के आखरी दिन हुई गिरावट, अगले हफ्ते बढ़त के मिले संकेत

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:46 AM
bookmark
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market Update) में हफ्ते के आखरी दिन गिरावट हुई है। सेंसेक्स 12 अंक कम होने के बाद 61,223 पर पहुंचकर बन्द हो गया था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 2 अंक गिरने के बाद 18,255 के स्तर पर पहुंच गया था। दिन की शुरुआत में सेंसेक्स (Sensex) लगभग 400 अंक गिर चुका है। हालांकि बन्द होने के समय सेंसेक्स मामूली गिरावट करने के बाद बन्द हो गया था। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) कल 278.13 लाख करोड़ रुपए हो गया था, जो कल 278.36 लाख करोड़ रुपए पहुंच चुका है। दूसरी कंपिनियों यानि कि चीन की कंपनियों में जबरदस्त तेजी हुई थी।

इन कंपनियों मे हुई अधिक उछाल

सेंसेक्स (Sensex) में भारी उछाल देखने को मिल रही है। इन कंपनियों के शेयर्स में भारी उछाल देखी गई है। इस हफ्ते के दौरान कुछ कंपनियों के शेयर्स में भारी उछाल हुई है। बढ़त वाले शेयर्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति, रिलायंस, पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंफोसिस, सन फार्मा, रिलायंस, टाइटन, टीसीएस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, HDFC, अल्ट्राटेक, HCLटेक, आईसीआईसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक शामिल हैं।

इन शेयर्स में हुई भारी गिरावट

इस हफ्ते के दौरान कुछ शेयर्स में भारी गिरावट हुई है। सूची में HCL टेक, एशियन पेंट्स, HDFC, विप्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा, टाइटन, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, JSW स्टील, कोल इंडिया और भारत पेट्रोलियम शामिल हुए थे।

बाजार में अगले हफ्ते हो सकता है बदलाव

भारतीय बाजार (Stock Market Update) में दिन के समय बढ़ोतरी हुई थी। लेकन बाजार अंत में सपाट बंद हो गया। ग्लोबल मार्केट (Global Market) में मिलने वाले संकेत और यूएस पीपीआई आंकड़ा और अमेरिका जाबॅलेस क्लेम की वजह से बाजार की शुरुआत काफी धीमी हुई थी। बताया जा रहा है कि बाजार में अगले हफ्ते कंसोलिडेशन देखा जा सकता है।  इसकी वजह से रुझान और साकाकरात्मक होने वाला है।
अगली खबर पढ़ें

Share Market News:शेयर बाजार की रफ्तार हुई कम, सेंसेक्स में 315 अंक की हुई गिरावट

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jan 2022 05:01 PM
bookmark
नई दिल्ली: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन में आज शेयर बाजार (Share Market News) में बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हो चुकी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 400 पॉइंट्स गिरने के बाद 60,834 पर पहुंचने में कामयाब हुआ था। इस वजह से निवेशकों को पहले ही मिनट में 1.75 लाख करोड़ रुपए का घाटा हो गया था। हालांकि अब यह 117 अंक की गिरावट करने के साथ 61,117 पर है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन में आज शेयर बाजार (Share Market News) में बड़ी गिरावट हो गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 315 पॉइंट्स गिरने के बाद 60,919 पर पहुंच चुका है। इस वजह से निवेशकों को पहले ही मिनट में 1.75 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। हालांकि अब यह 117 अंक की गिरावट करने के बाद 61,117 पर हो गया है। सेंसेक्स आज 195 पॉइंट्स नीचे 61,040 पर खुल गया था। पहले घंटे में इसने 61,046 का ऊपरी और 60,801 का निचला स्तर बनाने में कामयाब हुआ था। इसके 30 शेयर्स में से 28 गिरावट में हैं जबकि केवल 2 बढ़त में कारोबार किया जा रहा है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और मारुति शामिल हो गए हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में HCL टेक, एशियन पेंट्स, HDFC, एक्सिस बैंक में 2-2% की गिरावट हुई है। विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, TCS और ICICI बैंक के साथ डॉ. रेड्‌डी का स्टॉक 1-1% गिर चुका है। सेंसेक्स के 195 शेयर अपर सर्किट में और 270 लोअर सर्किट में पहुंच गए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि एक दिन में इससे ज्यादा गिरावट इन शेयर्स की कीमतों में नहीं हो सकती है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के बाद 18,156 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसने 18,197 का ऊपरी और 18,119 का निचला स्तर बनान में कामयाब हो गया था। यह 18,185 पर खुला था। इसके 50 स्टॉक में से 10 बढ़त में और 40 गिरावट में कारोबार जारी है। निफ्टी के नेक्स्ट 50, मिडकैप, फाइनेंशियल और बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट हो चुकी है।  
अगली खबर पढ़ें

Share Market News:शेयर बाजार की शुरुआत में हुई उछाल, सेंसेक्स 60 अंक लुढ़का

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jan 2022 04:30 PM
bookmark
नई दिल्ली: इस हफ्ते चौथे दिन लगातार बाजार (Share Market News) में तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 189 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 61,339 पर कारोबार जारी है। विप्रो के शेयर में आज 5% की गिरावट हो चुकी है। विप्रो ने कल ही रिजल्ट जारी कर दिया था। तीसरी तिमाही में उसका फायदा एक साल पहले की तुलना में करीबन बराबर देखने को मिला है। इस वजह से उसके शेयर पर असर दिखता नजर आ रहा है। सेंसेक्स (Sensex) आज 109 पॉइंट्स बढ़त के बाद 61,259 पर खुला था। फिलहास सेंसेक्स 60 अकं की गिरावट के बाद 61,089 पर पहुंच गया है। पहले घंटे में इसने 61,340 का ऊपरी और 61,122 का निचला स्तर बनाने में कामयाबी हासिल की है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स गिरावट में पहुंच गए हैं और 14 बढ़त में हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स (Share Market News) में HDFC बैंक, HCL टेक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल है। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंफोसिस, सन फार्मा, TCS और मारुति के साथ NTPC सूची में शामिल हो गया है। सेंसेक्स के 238 स्टॉक अपर सर्किट में और 247 लोअर सर्किट में पहुंच गए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि एक दिन में इनके भाव में इससे ज्यादा की बढ़त या गिरावट नहीं देखने को मिल सकती है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) 277.48 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 47 अंकों की बढ़त करने के बाद 18,259 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसका पहले घंटे में ऊपरी स्तर 18,260 का रहा जबकि निचला स्तर 18,201 पर पहुंच गया था। इसके 50 स्टॉक में से 32 बढ़त में और 18 गिरावट में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। निफ्टी 18,257 पर आज खुला गया था।