Noida News: चेतना मंच के खुलासे के बाद शातिर ठग गिरोह का मुखिया गिरफ्तार

11 11
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:08 PM
bookmark

Noida News: ग्रेटर नोएडा। भोले भाले कारोबारियों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाले दंपत्ति के खिलाफ नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा गैंगस्टर कार्रवाई किए जाने के बाद पुलिस को रविवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गैंगस्टर लगने के बाद फरार चल रहे इस गिरोह के मुखिया आशीष रामध्यानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Noida News

आपको बता दें कि करीब पंद्रह दिन पूर्व नोएडा की ग्रांड फोर्ट सोसाइटी सिग्मा 4 में रहने वाले आशीष रामख्यानी व उनकी पत्नी प्रज्ञा राय, प्रशांत नारायण दीक्षित उनकी पत्नी निधि दीक्षित के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। गैंगस्टर में निरुद्ध किए गए आरोपी भोले भाले कारोबारियों को मोटे मुनाफे का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले पूर्व में दर्ज हुए हैं। रविवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना नॉलेज पार्क द्वारा गिरोह के मुखिया आशीष रामध्यानी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि चेतना मंच न्यूज़ पोर्टल www.chetnamanch.com ने गत 28 फरवरी को 'सावधान ! कहीं आप ठग न लिए जाएं, सक्रिय हैं ठगों का एक नया गिरोह' शीर्षक से इस ठग गिरोह का खुलासा करते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के पश्चात अधिकारियों के संज्ञान लेने पर आरोपियों के खिलाफ करीब पंद्रह दिन पूर्व गैंगस्टर की गंभीर धारा में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

चेतना मंच ने खुलासा किया था कि एक पति-पत्नी ने ठगी करने का एक गिरोह बना रखा है। यह गिरोह भोले-भाले कारोबारियों को मोटे मुनाफे का लालच देकर उनसे करोड़ों रूपये ठग चुका है। इन ठगों के विरूद्ध कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज बताए जाते हैं।

इस मामले का खुलासा करते हुए ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-4 में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लम्बा पत्र लिखा था। श्रीमती चांदकली द्वारा लिखे गए इस पत्र में आरोप लगाया था कि ग्रेटर नोएडा की ग्रांड फोर्ट सोसायटी (सिग्मा-4) में रहने वाले आशीष रामख्यानी व उनकी पत्नी प्रज्ञा राय ने मिलकर ठगी का एक गिरोह बना रखा है।

पत्र में लिखा गया था कि आशीष की पत्नी प्रज्ञा राय रामख्यानी कहने को तो भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन नामक कंपनी में नौकरी करती हैं। किंतु इनका मूल धंधा भोले-भाले लोगों को तरह-तरह के लालच देकर उनका धन ठग लेने का है।

शातिराना अन्दाज

पत्र में कहा गया था कि ठगों के इस गिरोह ने मेरे बेटे आदेश मलिक व बहू निरूपमा मलिक को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 2.26 करोड़ रुपए ठग लिए हैं। इसी प्रकार इस गिरोह की सरगना प्रज्ञा राय रामख्यानी ने बड़े ही शातिराना अन्दाज से ग्रेटर नोएडा के ही कारोबारी राजीव यादव से 1 करोड़ 70 लाख रुपए, हेमंत माहेश्वरी से 1 करोड़ 90 लाख रुपए, नरेश चंद्र शर्मा से 16 लाख 65 हजार रुपये, अनिल चावला से 85 लाख रुपये, अजीत ठाकुर से 10 लाख रुपये, अश्वनी शर्मा से 20 लाख रुपये ठग लिए हैं। अभी भी प्रत्येक दिन एक दो व्यापारियों व कारोबारियों को ठगने का काम यह ठग गिरोह कर रहा है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि इस गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में कई एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इन मामलों में ये ठग पुलिस से सेटिंग करके गिरफ्तारी से बचते रहते हैं। धारा 420 के एक मामले में आशीष रामख्यानी कुछ दिनों के लिए जेल भी भेजा गया था, किंतु जेल से बाहर आते ही उसने फिर से अपना पुराना ठगी का धंधा शुरू कर दिया है। ठग इतने शातिर हैं कि अपने शिकार को जाल में फंसाने के लिए बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं। उन्हें बताते हैं कि तुम्हारा पैसा इण्डस्ट्री में तथा जमीन में इन्वेस्ट कर रहे हैं। जैसे ही कोई उन्हें पैसे दे देता है वे उसके पूरे पैसों को हड़प कर इण्डस्ट्री में घाटा हो जाने या फिर पार्टनरशिप में झगड़ा हो जाने का झूठा बहाना बना देते हैं। Noida News

Noida News: चेतना मंच के खुलासे का हुआ बड़ा असर, ठगों के गिरोह पर लगा गैंगस्टर एक्ट

Greater Noida: सावधान ! कहीं आप ठग न लिए जाएं, सक्रिय हैं ठगों का एक नया गिरोह

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Tamil Nadu : जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

7
Three people died after drinking spurious liquor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 May 2023 08:51 PM
bookmark
विल्लुपुरम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के विल्लुपुरम में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Tamil Nadu

Shahjahanpur : पत्नी बनने से पहले ही प्रेमिका ने दे दी जान, जानिये एक बेबस युवती की दर्द भरी दास्तान

पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख की मदद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जहरीली शराब से मरने वालों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। बताया कि इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की भी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब और नशीले पदार्थों के खतरे से निपटने के अपनी सरकार के संकल्प को रेखांकित करते हुए कहा कि दो निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को इस घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों को पचास-पचास हजार रुपये की मदद दिए जाने की भी घोषणा की। मरने वालों की उम्र 45 से 55 के बीच पुलिस ने बताया कि यह घटना विल्लुपुरम के निकट मरकानम के एक्कियारकुप्पम में शनिवार रात हुई। मृतकों की आयु 45 से 55 साल के बीच थी। उसने बताया कि जहरीली शराब पीने वाले दो अन्य लोगों को पुडुचेरी के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जहरीली शराब बेचने के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Noida News: यमुना प्राधिकरण करेगा 27 गांवों का कायाकल्प

Tamil Nadu

घटना के लिए सत्तारूढ़ दल जिम्मेदार विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की निंदा की। अन्नाद्रमुक के महासचिव एवं विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले 10 साल के शासन (2011 से 2021 तक) में अवैध शराब के लिए कोई जगह नहीं थी। उन्होंने इस घटना के लिए सत्तारूढ़ द्रमुक की अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कम से कम अब तो अवैध शराब के खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए। पीएमके के संस्थापक डॉ. एस. रामदास ने जहरीली शराब की बिक्री को लेकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस बीच, मरकानम के निवासियों ने इस मुद्दे को लेकर ईस्ट कोस्ट रोड पर यातायात बाधित कर दिया। पुलिस ने बताया कि विरोध के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Shahjahanpur : पत्नी बनने से पहले ही प्रेमिका ने दे दी जान, जानिये एक बेबस युवती की दर्द भरी दास्तान

6 1
Girlfriend gave her life even before becoming a wife, know the painful story of a helpless girl
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:20 PM
bookmark
शाहजहांपुर। कहते हैं भरोसे का नाम ही प्रेम है। लेकिन, अगर प्रेम में धोखा मिले तो अंत दुखांत ही होता है। ऐसी ही एक कहानी यूपी के शाहजहांपुर जिले में सामने आई है। यहां प्रेमी के ब्लेकमेलिंग के कारण पत्नी बनने से पहले ही युवती ने अपनी जान दे दी। एक बेबस युवती की दर्द भरी दास्तान यूपी के शाहजहांपुर जिले की है।

Shahjahanpur

प्रेमी ने लगा दी अपनी मोहब्बत की बोली युवती जिसे अपनी मोहब्बत मानती थी, उसी ने अपनी मोहब्बत की बोली लगा दी। प्रेमी ने दहेज में एक लाख रुपये मांगे। मांग पूरी न होने पर बारात न लाने की धमकी दी। प्रेमी दबाव बनाने लगा था कि दहेज में यदि एक लाख रुपये नहीं दिए तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उससे परेशान होकर युवती ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। इस बाबत आरोपी मोहित और उसके तीन परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Noida News: नोएडा के पूर्व DM सुहास एलवाई ने फिर रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

परिजनों के विरोध पर घर छोड़कर चले गए थे दोनों शाहजहापुर के एक गांव में रहने वाली युवती शिप्रा और फर्रुखाबाद के कुंदरपुर में रहने वाले मोहित के बीच दो साल पहले प्रेम संबंध था। ग्रामीणों ने बताया कि समान जाति के होने के कारण युवती विश्वास करने लगी कि शादी हो जाएगी। स्वजन विरोध करने लगे तो 19 मार्च को दोनों घर छोड़कर चले गए। उस समय युवती के स्वजन ने प्राथमिकी लिखाई थी कि आरोपित बहकाकर अपने साथ ले गया है।

Shahjahanpur

शादी के लिए राजी होने पर 10 दिनों बाद लौटे थे परिजनों का दबाव पड़ने पर 10 दिन पहले दोनों लौट आए। पंचायत हुई, जिसमें तय किया गया कि 9 मई को उनकी शादी करा दी जाएगी। युवती और पिता तैयारी में जुटे थे, खरीदारी हो रही थी। सात मई को मोहित व उसके स्वजन ने फोन किया कि दहेज में एक लाख रुपये और घरेलू सामान लाना होगा। युवती समझाती रही कि पारिवारिक स्थिति ऐसी नहीं कि इतने रुपये का इंतजाम किया जा सके, लेकिन उनकी मजबूरी न मोहित ने समझी, न उसके स्वजनों ने। पूरे दिन प्रयास होते रहे मगर, शाम को मोहित ने दो टूक कह दिया, बारात नहीं लाऊंगा। 9 मई को उसने ऐसा ही किया। स्वजन ने बताया कि 9 मई से ही युवती अवसाद में थी। खुद को कमरे में बंद कर लिया।

Google Maps : नई सुविधा में भारत का एक भी शहर शामिल नहीं

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी युवती प्रेमी की गलती माफ करने को तैयार थी। बात सुलझाने के बाद उससे फोन पर दोबारा संपर्क किया लेकिन, नतीजा नहीं निकला। आरोप है कि 11 और 12 मई को मोहित ने काल की। कहा कि शादी हो या न हो मगर, एक लाख रुपये तो देने ही होंगे। ऐसा नहीं करने पर अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा। उसका यह कहना, युवती को हताशा में धकेल गया। इसके बाद उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।