Saturday, 18 May 2024

Greater Noida: सावधान ! कहीं आप ठग न लिए जाएं, सक्रिय हैं ठगों का एक नया गिरोह

Greater Noida: नोएडा/ग्रेटर नोएडा। इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की ठगी व ठगों के अनेक मामले आए दिन प्रकाश में…

Greater Noida: सावधान ! कहीं आप ठग न लिए जाएं, सक्रिय हैं ठगों का एक नया गिरोह

Greater Noida: नोएडा/ग्रेटर नोएडा। इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की ठगी व ठगों के अनेक मामले आए दिन प्रकाश में आते रहते हैं। इस बार एक नए ढंग का प्रकरण प्रकाश में आया है। आरोप है कि एक पति-पत्नी ने ठगी करने का एक गिरोह बना रखा है। यह गिरोह भोले-भाले कारोबारियों को मोटे मुनाफे का लालच देकर उनसे करोड़ों रूपये ठग चुका है। इन ठगों के विरूद्ध कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज बताए जाते हैं।

Greater Noida

इस मामले का खुलासा करते हुए ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-4 में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लम्बा पत्र लिखा है। श्रीमती चांदकली द्वारा लिखे गए इस पत्र में आरोप है कि ग्रेटर नोएडा की ग्रांड फोर्ट सोसायटी (सिग्मा-4) में रहने वाले आशीष रामख्यानी व उनकी पत्नी प्रज्ञा राय ने मिलकर ठगी का एक गिरोह बना रखा है।

पत्र में लिखा गया है कि आशीष की पत्नी प्रज्ञा राय रामख्यानी कहने को तो भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन नामक कंपनी में नौकरी करती हैं। किंतु इनका मूल धंधा भोले-भाले लोगों को तरह-तरह के लालच देकर उनका धन ठग लेने का है। इन दोनों पति-पत्नी ने ठगों का एक पूरा गिरोह बना रखा है।

पत्र में कहा गया है कि ठगों के इस गिरोह ने मेरे बेटे आदेश मलिक व बहू निरूपमा मलिक को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 2.26 करोड़ रुपए ठग लिए हैं। इसी प्रकार इस गिरोह की सरगना प्रज्ञा राय रामख्यानी ने बड़े ही शातिराना अन्दाज से ग्रेटर नोएडा के ही कारोबारी राजीव यादव से 1 करोड़ 70 लाख रुपए, हेमंत माहेश्वरी से 1 करोड़ 90 लाख रुपए, नरेश चंद्र शर्मा से 16 लाख 65 हजार रुपये, अनिल चावला से 85 लाख रुपये, अजीत ठाकुर से 10 लाख रुपये, अश्वनी शर्मा से 20 लाख रुपये ठग लिए हैं। अभी भी प्रत्येक दिन एक दो व्यापारियों व कारोबारियों को ठगने का काम यह ठग गिरोह कर रहा है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि इस गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में कई एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इन मामलों में ये ठग पुलिस से सेटिंग करके गिरफ्तारी से बचते रहते हैं। धारा 420 के एक मामले में आशीष रामख्यानी कुछ दिनों के लिए जेल भी भेजा गया था, किंतु जेल से बाहर आते ही उसने फिर से अपना पुराना ठगी का धंधा शुरू कर दिया है। ठग इतने शातिर हैं कि अपने शिकार को जाल में फंसाने के लिए बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं। उन्हें बताते हैं कि तुम्हारा पैसा इण्डस्ट्री में तथा जमीन में इन्वेस्ट कर रहे हैं। जैसे ही कोई उन्हें पैसे दे देता है वे उसके पूरे पैसों को हड़प कर इण्डस्ट्री में घाटा हो जाने या फिर पार्टनरशिप में झगड़ा हो जाने का झूठा बहाना बना देते हैं।

पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई है कि इस गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जाए।

फिर लहुलुहान हुई UP की धरती अमेठी में प्रधान पति को गोलियों से भूना

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post