बाढ़ और जाम से बेहाल दिल्ली: पेड़ गिरने से युवक की मौत

बाढ़ और जाम से बेहाल दिल्ली: पेड़ गिरने से युवक की मौत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:10 AM
bookmark

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी के कई इलाकों में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। APS कालोनी, पड़पड़गंज, कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, इंडिया गेट, लाजपत नगर, द्वारका, रोहिणी और आरके पुरम समेत कई क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की खबरें सामने आई हैं। कालकाजी इलाके में मूसलाधार बारिश के बीच एक बड़ा पेड़ बाइक सवार युवक पर गिर गया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। इसी घटना में एक वाहन भी पेड़ की चपेट में आया। Delhi NCR Weather Update

राजधानी में हालात चिंताजनक 

बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा है, ट्रैफिक धीमा हो गया है और कई जगहों पर वाहन जाम में फंसे हैं। सुप्रीम कोर्ट के सामने भगवान दास रोड और भारत मंडपम के पास बनी टनल को जलभराव के चलते बंद करना पड़ा। रिंग रोड, रामलीला मैदान और राजघाट से लेकर आरके पुरम तक सभी जगहें पानी में डूबी नजर आईं।

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने राजधानी और एनसीआर के लिए 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तापमान 24°C से 34°C के बीच रहने का अनुमान है, नमी का स्तर 68% से 85% तक रहेगा और हवा की रफ्तार 5-13 किमी/घंटा हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के असर से 16 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। खास बात यह है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जो जश्न में खलल डाल सकती है।

यह भी पढ़े:जम्मू-कश्मीर में अब ‘बेडरूम जिहादी’ सुरक्षा एजेंसियों के लिए नया खतरा

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

  • 16 अगस्त: बादल छाए रहेंगे, एक-दो बार बारिश।

  • 17 अगस्त: हल्की बारिश या बूंदाबांदी।

  • 18-19 अगस्त: आंधी के साथ बारिश की संभावना।

  • 20 अगस्त: मौसम कुछ ऐसा ही रहने की संभावना। Delhi NCR Weather Update

अगली खबर पढ़ें

बाढ़ और जाम से बेहाल दिल्ली: पेड़ गिरने से युवक की मौत

बाढ़ और जाम से बेहाल दिल्ली: पेड़ गिरने से युवक की मौत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:10 AM
bookmark

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी के कई इलाकों में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। APS कालोनी, पड़पड़गंज, कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, इंडिया गेट, लाजपत नगर, द्वारका, रोहिणी और आरके पुरम समेत कई क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की खबरें सामने आई हैं। कालकाजी इलाके में मूसलाधार बारिश के बीच एक बड़ा पेड़ बाइक सवार युवक पर गिर गया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। इसी घटना में एक वाहन भी पेड़ की चपेट में आया। Delhi NCR Weather Update

राजधानी में हालात चिंताजनक 

बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा है, ट्रैफिक धीमा हो गया है और कई जगहों पर वाहन जाम में फंसे हैं। सुप्रीम कोर्ट के सामने भगवान दास रोड और भारत मंडपम के पास बनी टनल को जलभराव के चलते बंद करना पड़ा। रिंग रोड, रामलीला मैदान और राजघाट से लेकर आरके पुरम तक सभी जगहें पानी में डूबी नजर आईं।

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने राजधानी और एनसीआर के लिए 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तापमान 24°C से 34°C के बीच रहने का अनुमान है, नमी का स्तर 68% से 85% तक रहेगा और हवा की रफ्तार 5-13 किमी/घंटा हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के असर से 16 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। खास बात यह है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जो जश्न में खलल डाल सकती है।

यह भी पढ़े:जम्मू-कश्मीर में अब ‘बेडरूम जिहादी’ सुरक्षा एजेंसियों के लिए नया खतरा

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

  • 16 अगस्त: बादल छाए रहेंगे, एक-दो बार बारिश।

  • 17 अगस्त: हल्की बारिश या बूंदाबांदी।

  • 18-19 अगस्त: आंधी के साथ बारिश की संभावना।

  • 20 अगस्त: मौसम कुछ ऐसा ही रहने की संभावना। Delhi NCR Weather Update

अगली खबर पढ़ें

सड़क पर लौटीं पुरानी कारें, मगर औने-पौने बेचने वालों का दर्द ताजा

सड़क पर लौटीं पुरानी कारें, मगर औने-पौने बेचने वालों का दर्द ताजा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:25 PM
bookmark

दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर लगी पाबंदी पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा आदेश ने लाखों वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। लेकिन यह राहत हर किसी के लिए मीठी नहीं—क्योंकि जिन लोगों ने डर या अफ़वाहों में आकर अपनी गाड़ियां औने-पौने बेच दीं या कबाड़ में तौल दीं, उनके लिए यह फैसला किसी कड़वे मज़ाक से कम नहीं।  Green Signal For Old Vehicles

कैसे शुरू हुई थी सख़्ती?

जुलाई 2024 में दिल्ली सरकार ने 10 साल से पुराने डीज़ल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन न देने की नीति लागू कर दी थी। ‘नो फ्यूल फॉर ओल्ड व्हीकल्स’ नामक इस पॉलिसी के तहत पेट्रोल पंपों पर पुलिस बल, ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और बड़े स्पीकर लगाए गए थे, ताकि पुराने वाहनों की पहचान कर उन्हें वहीं रोक दिया जाए। पहले ही दिन 80 गाड़ियां सीज़ हुईं, जिनमें कई महंगी लग्ज़री कारें भी शामिल थीं। नियम तोड़ने पर पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई का प्रावधान था। योजना यह थी कि दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी यह नीति लागू होगी।

लाखों रुपये की कारें, कबाड़ के दाम

इस कार्रवाई ने पुराने वाहन मालिकों में हड़कंप मचा दिया। जिनकी गाड़ियों की उम्र अगले एक-दो साल में पूरी होने वाली थी, उन्होंने भी उन्हें बेच डाला। नतीजा—महंगी रेंज रोवर, मर्सिडीज़ और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें कौड़ियों के भाव बिकने लगीं। दिल्ली के रितेश गंडोत्रा को अपनी 8 साल पुरानी रेंज रोवर बेहद कम दाम पर एनसीआर से बाहर बेचनी पड़ी। वहीं, वरुण विज को 84 लाख की मर्सिडीज़ ML350 सिर्फ 2.5 लाख रुपये में छोड़नी पड़ी—लगभग 97% का घाटा। कुछ मालिकों ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई कि उनकी गाड़ियां तकनीकी रूप से फिट थीं, फिर भी कानून ने उन्हें कबाड़ बना दिया। रतन ढिल्लों जैसे कई लोगों ने सवाल उठाया—“अगर कार प्रदूषण नहीं फैलाती, तो उसे सज़ा क्यों ?

यह भी पढ़े:तेजस्वी ने पलटा खेल, क्या NDA संभाल पाएगी बाजी ?

कितने वाहन हुए प्रभावित ?

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के मुताबिक, दिल्ली में करीब 62 लाख और एनसीआर के अन्य शहरों में लगभग 44 लाख वाहन एंड-ऑफ-लाइफ़ कैटेगरी में आते हैं। 2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पूरे एनसीआर में ऐसे वाहनों पर रोक का आदेश दिया था। पुराने वाहनों पर सख़्ती को लेकर बढ़ते विरोध के बाद दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाई। मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई के बाद फिलहाल बैन पर रोक लगा दी और CAQM से चार सप्ताह में जवाब मांगा। आदेश में साफ कहा गया कि इस बीच किसी भी पुराने वाहन मालिक पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी।  Green Signal For Old Vehicles