Exclusive: हवा में फ्लैट बेचकर बिल्डर ने बटोरे करोड़ों रुपये, मामला दर्ज

Logix group raises rs 400 crore from apollo global to accelerate construction of existing projects
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jul 2022 07:19 PM
bookmark
Noida/ Greater Noida: नोएडा/ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले नोएडा शहर में ठगी होना आम बात है। यहां अनेक ऐसे ठग सक्रिय हैं जिन्होंने आम जनता को ठग कर हजारों करोड़ों रूपए कमाए हैं। हल ही में शहर में ठगी का एक और मामला प्रकाश में आया है। ठगी का ताजा मामला शहर की नामचीन कंपनी लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राईवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ है। इस कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने मात्र 9 मंजिल की हाईराइज सोसायटी में 16वीं मंजिल तक फ्लैट बेचकर करोड़ रूपए हड़प लिए हैं। आरोप है कि इस तथाकथित बिल्डर कंपनी ने हवा में फ्लैट बेचकर हजारों करोड़ों रूपये का 'खेल' खेला है। नोएडा प्राधिकरण ने कंपनी के प्रोजेक्ट को 9वीं मंजिल तक बनाने की अनुमति दी थी। किन्तु कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने 16वीं मंजिल तक हवा में ही फ्लैट बेच डाले जिन बेचारों ने फ्लैट खरीदे (बुकिंग की थी) थे वे अब बिल्डर कंपनी के मालिकों व अधिकारियों की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। इस मामले का खुलासा सेक्टर-20 थाने में दर्ज कराई गई एक एफआईआर से हुआ है। पुलिस बिल्डर कंपनी की 'सेवा' से प्रभावित होकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करना ही नहीं चाहती थी। ठगी का शिकार हुए आवंटी को अदालत का सहारा लेकर (धारा-156/3) रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी है। अदालत के निर्देश पर सेक्टर-20 थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट में कहा गया है  कि नोएडा निवासी आकाश सिंह  ने वर्ष 2014 में लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड में एक फ्लैट लेने के लिए निवेश किया था।  बिल्डर ने ब्लॉसम ग्रीन प्रोजेक्ट में 16वें फ्लोर पर 990 वर्गफीट का फ्लैट बुक किया। जिसकी कीमत 40.59 लाख रुपये बताई गई थी। आकाश ने दो बार में 24.81 लाख रुपये बिल्डर के खाते में जमा कर दिए। बाद में पीडि़त को पता चला कि इस प्रोजेक्ट में नोएडा प्राधिकरण ने केवल 9 फ्लोर बनाने की अनुमति दी है। नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी पीडि़त को फ्लैट नहीं मिला। उसने बिल्डर से रुपये की मांग की तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। मामले की पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। जिसके बाद आकाश ने अदालत से न्याय की गुहार लगाई। अदालत के निर्देश पर पुलिस ने मजबूरी में मामला दर्ज कर लिया है। मामले में लॉजिक्स इंफ्राटेक प्रा.लि. के मालिक शक्ति नाथ उनकी पत्नी मीना नाथ, पुत्र विक्रम नाथ, कंपनी के मैनेजर करण इसरानी, मुकेश मोहन श्रीवास्तव एवं देवेद्र मोहन सक्सेना को ठग मानते हुए नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही करने का दावा किया है। हवा में ठगी पाठक शायद यकीन नहीं करेंगे किन्तु यह सच है कि नोएडा के कुछ बिल्डर हवा यानि खुले आकाश में भी ठगी की दुकान चला लेते हैं। यह मामला भी कुछ इसी प्रकार का है। मात्र 9वीं मंजिल तक बनने वाली बिल्डिंग  के ऊपर केवल हवा में 7 मंजिल और बेच डाली गयी।  यह ठगी 10-20 लाख रूपये की नहीं है, बल्कि सैकड़ों करोड़ रूपये की है। पुलिस पर शक क्या हवा में फ्लैट बेचने वाले ठगों के खिलाफ पुलिस कोई कार्यवाही कर पाएगी? यह एक बड़ा सवाल है। जिस पुलिस महकमें में एक पीडि़त की एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है। भला उस पुलिस से कार्यवाही की क्या उम्मीद की जा सकती है। इस मामले के वादी अशोक कुमार एवं उनके अधिवक्ता भूपेन्द्र शर्मा एडवोकेट का कहना है कि उन्हें अपनी न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। देर से ही सही उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।
अगली खबर पढ़ें

Rajasthan PTET Result 2022- जारी हुआ राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Picsart 22 07 23 13 35 08 842
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jul 2022 07:10 PM
bookmark
Rajasthan PTET Result 2022- राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.com पर जारी कर दिया गया है। पहले यह खबर सामने आई थी कि 22 जुलाई को पीटीईटी परीक्षा का प्रोविजनल आंसर शीट जारी किया जाएगा, परंतु इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। अब आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की खबर सामने आई। परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।

जुलाई पहले सप्ताह में आयोजित हुई थी परीक्षा -

राजस्थान के सभी गवर्नमेंट और निजी शिक्षण संस्थानों में 2 साल के बीएड व 4 साल के बीए/बीएड/ बीएससी कोर्स के लिए पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। साल 2022 में राजस्थान की टीचर एजुकेशन टेस्ट 3 जुलाई को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में 100000 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई थी। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित आंसर शीट जारी होने का इंतजार कर रहे थे। परंतु अब राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का परिणाम (Rajasthan PTET Result) घोषित कर दिया गया है।

ऐसे देखे रिजल्ट -

- राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का परिणाम देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट www.ptetraj2022.com पर जाएं। - होम पेज पर जाकर BEd Rajasthan PTET Result 2022 लिंक पर क्लिक करें। - दिए गए खाली स्थान पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आप का रिजल्ट आपके सामने खुल जायेगा।
Educational news / Exclusive एमिटी स्कूल के बच्चों ने गाड़ दिए झन्डे, CBSC रिज़ल्ट में देश भर में छाया नोएडा का स्कूल एमिटी इन्टरनैशनल
 
अगली खबर पढ़ें

ED Raid: ममता के मंत्री की गिरफ्तारी से सियासत गर्मायी, टीएमसी ने कहा साजिश, भाजपा ने कहा ये सिर्फ ट्रेलर

Download 23
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:00 AM
bookmark
Kolkata: कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री और उनकी करीबी की गिरफ्तारी के बाद सियासत गर्मा गई है। तृणमूल कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया है। दूसरी ओर दूसरी ओर भाजपा ने लगभग 21 करोड़ रुपये की बरामदगी पर तंज किया और कहा कि दीदी के राज में बंगाल पर नोटों की बरसात हो रही है। भाजपा ने तो यहां तक कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है। इससे पहले पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ईडी ने ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया। अर्पिता के घर से लगभग 21 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है। जब यह घोटाला हुआ था, उस समय पार्थ चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे। पार्थ चटर्जी को जांच के सिलसिले में करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। चटर्जी वर्तमान में उद्योग मंत्री हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद साल्ट लेक इलाके में स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय ले जाया गया। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से पूछताछ कर रहे हमारे अधिकारियों के साथ चटर्जी सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्हें दिन में एक अदालत में पेश किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक, ईडी ने चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के एक परिसर से 21 करोड़ रुपये की नकदी मिलने के बाद उन्हें भी हिरासत में ले लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को दो मंत्रियों समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों पर एक साथ छापेमारी की थी। पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी के आवास पर छापे के अलावा ईडी के अधिकारियों ने राज्य के उत्तरी हिस्से में कूचबिहार जिले में एक अन्य मंत्री परेश अधिकारी के घर का भी दौरा किया और उनके परिवार के सदस्यों से बात की। इसके अलावा, उन्होंने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली और नौ अन्य लोगों के घरों पर एक साथ छापे मारे। सीबीआई उच्च न्यायालय के निर्देश पर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा प्रायोजित व सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह ‘सी’ और ‘डी’ के कर्मचारियों व शिक्षकों की भर्ती में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय इस मामले से संबंधित कथित धनशोधन की तफ्तीश में जुटा है। एजेंसी ने एक कमरे के अंदर भारी मात्रा में नकदी का ढेर लगे होने की चार तस्वीरें भी साझा की है। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस ने छापेमारी को राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने की भाजपा नीत केंद्र सरकार की चाल बताया। पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि ईडी की यह छापेमारी शहीद दिवस रैली के एक दिन बाद हुई है, जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। यह टीएमसी के नेताओं को परेशान करने व डराने-धमकाने के प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत के निर्देश के तहत सीबीआई पहले ही मंत्रियों से पूछताछ कर चुकी है और वे सहयोग कर रहे हैं। अब उन्हें बदनाम करने के लिए ईडी का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने धनशोधन का मामला गढ़ा है। दूसरी ओर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी नेताओं और उनके करीबी लोगों ने लाखों योग्य युवाओं को धोखा दिया और गैर-पात्र लोगों को उनकी नौकरी दे दी। सीबीआई और ईडी सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। कई रहस्य उजागर होंगे। भाजपा की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। मंत्री के साथ गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत के साथ कुछ फिल्मों में साइड रोल कर चुकी हैं। अर्पिता मुखर्जी ने बांग्ला फिल्म अमर अंतरनाड में भी अभिनय किया था। अपने फिल्मी कॅरियर में उन्होंने ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं। उन्होंने बांग्ला फिल्मों के अलावा ओडिया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। वह अपने डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं। ईडी के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की नजदीकी सहयोगी हैं। माना जा रहा है कि दुर्गा पूजा कमेटी के जरिये उनकी पार्थ चटर्जी से मुलाकात हुई। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक फोटो भी ट्वीट किया है, जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान ममता बनर्जी, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी एक साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि ये तो बस ट्रेलर है, अभी पूरी पिक्चर बाकी है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि अर्पिता मुखर्जी का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि बरामद किए गए पैसों से भी टीएमसी का कोई वास्ता नहीं है।