Share Market:आज शेयर बाजार में नहीं हुई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 404 अंक लुढ़का

Why do stock prices change frequ
(Stock Market) Source: Business Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:01 AM
bookmark
मुंबई:शेयर बाजार (Share Market) में हफ्ते के आखिरी दिन भी गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 58 पॉइंट्स गिरने के बाद 57,833 पर कारोबार कर जारी है। सेंसेक्स (Sensex) आज 404 पॉइंट्स नीचे पहुंचने के बाद 57,488 पर खुल गया था। पहले घंटे में इसने 57,793 का ऊपरी और 57,488 का निचला स्तर बनाने में कामयाबी हासिल की। इसके 30 शेयर्स में से 9 बढ़त में और 21 गिरावट में पहुंच गए हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में मारुति, NTPC, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, पावरग्रिड, HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल है। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स (Share Market) में विप्रो, टेक महिंद्रा, HDFC बैंक, HCL टेक, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस 1-1% तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। नेस्ले, TCS, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, डॉ. रेड्‌डी, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स भी नीचे पहुंच गए हैं। एयरटेल, SBI, इंडसइंड बैंक में मामूली गिरावट हो गई है। सेंसेक्स की बात करें तो लिस्टेड कंपनियों में 117 के शेयर्स अपर और 157 के लोअर सर्किट में पहुंच गया है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 261.58 लाख करोड़ रुपए हो गया है जो कल 261.72 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 48 अंक नीचे 17,274 पर कारोबार जारी है। यह 17,236 पर खुला गया था और 17,219 का निचला तथा 17,285 का ऊपरी स्तर बना लिया था। इसके मिडकैप इंडेक्स में तेजी हो चुकी है। बैंक, फाइनेंशियल और नेक्स्ट 50 इंडेक्स गिरावट में पहुंच गए हैं। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 24 बढ़त में और 26 नीचे कारोबार जारी है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में कोल इंडिया, UPL, मारुति, NTPC और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हो गया है। गिरने वालों में सिप्ला, विप्रो, नेस्ले, HDFC बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट सूची में मौजूद है। इससे पहले गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 104 पॉइंट्स गिरने के बाद 57,892 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंक नीचे 17,304 पर बंद हो गया था।  
अगली खबर पढ़ें

Railway recruitment 2022- रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Picsart 22 02 18 09 27 54 995
रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Feb 2022 03:07 PM
bookmark
Railway recruitment 2022- पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन भुवनेश्वर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन में 756 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बाद की गई है। जारी किए गए पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 7 मार्च 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पदों संबंधित पूर्ण विवरण -

रेलवे अप्रेंटिस - 756 पद आवेदन हेतु शैक्षिक योग्यता- जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 50% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार के पास एनसीवीटी / एससीवीटी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। आयुसीमा - जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 18-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट सरकारी मापदंडों के अनुसार मिलेगी। आवेदन शुल्क - जारी की गई पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है। चयन प्रक्रिया- जारी किए गए पदों पर चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी। इसके लिए 10वीं के प्राप्तांक व आईटीआई के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जारी किए गए कुल पदों की संख्या के डेढ़ गुना अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
CTET Result- इन वेबसाइट्स पर सबसे पहले जारी होगा CTET का रिजल्ट

Railway recruitment 2022- कैसे करें आवेदन -

रेलवे द्वारा जारी की है पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida News: नोएडा के सेक्‍टर 53 के स्पा सेंटर में लगी आग, महिला सहित 2 की मौत

Noida news
noida news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:24 PM
bookmark
Noida News: नोएडा। नोएडा (Noida) के सेक्टर 53 (Noida sector 53) के गिझोड़ गांव में स्थित आशीर्वाद कॉन्पलेक्स में जकोजी के नाम से चल रहे स्पा सेंटर (Spa Centre) में गुरुवार को अचानक आग लग गई। बताया गया कि आग के समय एक महिला और एक पुरुष स्‍पा सेंटर (Noida Spa Centre Fire) के अंदर ही मौजूद थे। दोनों की ही आग की चपेट में आने से मौत हो गई। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने जानकारी दी है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर 24 के थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीर्वाद कॉन्पलेक्स सेक्टर 53 में स्पा सेंटर चलाया जा रहा था। जिसमें अचानक आग लग गई। PM पर मनमोहन सिंह का निशाना, बोले- बिन बुलाए बिरयानी खाने पहुंचने से नहीं सुधरते रिश्‍ते नोएडा पुलिस (Noida News) के अनुसार आग के समय स्‍पा सेंटर में मौजूद 26 साल की राधा चौहान और 35 साल के अरुण आनंद की मौत हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि स्‍पा सेंटर में आग कैसे लगी, इसकी पुलिस जांच कर रही है।