हर व्यक्ति को अपने रुम में लगाने चाहिए ये पौधे, बीमारियां रहती हैं दूर

7 1
5 Best Plants For Home Vastu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:22 AM
bookmark

Indoor Tree Plant : इनडोर प्लांट न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि ये हवा को शुद्ध करके लोगों को कई बीमारियों से बचा सकते हैं। आज के समय में लोगों के घर छोटे होते हैं, जहां रोशनी भी आसानी से नहीं पहुंचती। लेकिन कुछ इंडोर प्लांमट ऐसे भी हैं जिन्हें ज्यादा रोशनी की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे प्लांट को आप अपने कमरे में आसानी से लगा सकते हैं। घर में इंडोर प्लांट के होने से थकान भी कम होती है और स्ट्रेस भी कम होता है। ये हवा से जहरीले तत्वों को फिल्टर कर देते हैं।

Indoor Tree Plant

स्टडी से पता चलता है कि इनडोर प्लांट लगाने से कमरे की सकारात्मक उर्जा 47 फीसदी तक बढ़ सकती है। इसके अलावा, उन्हें मेमोरी रिटेंशन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी प्रदान करते हुए दिखाया गया है। तो आप हम आपको ऐसे पौधों के बारे बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने स्टडी रुम में भी लगा सकते हैं।

पीस लिली

पीस लिली प्लांंट ट्राइकलोरेथिलीन और बेंजीन से हवा को मुक्त करता है। जिन लोगों को अस्थमा है, जिन्हें सांस की तकलीफ है उन्हें खासतौर पर ये पौधा अपने बेडरूम या स्टडी रुम में लगाना चाहिए। ये पौधा कम रोशनी में भी आसानी से पनप जाता है। आप कैमिकल युक्त एयर फ्रेशनर का इस्तेेमाल करने के बजाय इस पौधे का इस्तेमाल अपने रुम में कर सकते हैं। इसकी खुशबू से ही आपका दिमाग फ्रेश रहेगा।

वीपिंग फिग वीपिंग फिग प्लांट पर सुंदर सफेद रंग के फूल लगते हैं। ये पौधा लंबे समय तक चलता है। इसके साथ ही अगर आपके कमरे में धूल के कण हैं, तो उन धूल के कणों को ये पौधा हवा से बाहर निकालने में मदद करता है। धूल से बहुत लोगों को एलर्जी होती है और ऐसे में ये बहुत काम का पौधा है। ये धूल के कण एब्जॉर्ब कर लेता है और हवा को साफ बनाता है। इस प्लांट की पत्तियां झड़ती हैं, इसलिए इस पौधे को ज्यादा हिलाना नहीं चाहिए।

बैम्बू पाम अगर आपके घर में धूप नहीं रहती या आप फ्लैट में रहते हैं। जहां पर धूप नहीं आती तो आप बैम्बू पाम के पौधे को घर में लगा सकते हैं। हवा में ट्राइकलोरेथिलीन और बेंजीन जैसे हानिकारक तत्वे पाए जाते हैं। जिन्हें फिल्टर करने के लिए ये पौधा काम आता है। फर्नीचर से निकलने वाले हानिकारक तत्वोंं साफ करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आप इस पौधे को बेडरूम में मौजूद फर्नीचर के आसपास रख सकते हैं।

ग्रीन स्पाइडर प्लांट ग्रीन स्पाइडर प्लांट भी एक इंडोर प्लांट है। जिससे हवा शुद्ध होती है। इसे गर्मी के मौसम में आप अपने रूम में रख सकते हैं। क्योंकि इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। इसको ग्रीन स्पासडर इसलिए बोला जाता है, क्योंसकि इसके पत्तों का आकार मकड़ी के जाल की तरह होता है।

वार्नक ड्रैकेना अगर आप इस प्लांट को आप अपने रूम में रखेंगे तो ये प्रदषित हवा से आपकी रक्षा करेगा। आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां गाड़ियों का प्रदूषण बहुत ज्याकदा है, तो आपको ये प्लांट घर में जरूर लगाना चाहिए। इस पौधे को धूप की जरूरत नहीं होती है। इसलिए इसे बेस्टट इंडोर प्लांट माना जाता है।

ऑर्किड प्लांट ऑर्किड प्लांट अपने सुंदर फूलों से रूम को खास तो बनाता ही है, साथ ही इसे रूम में रखने से ये हवा को भी साफ करता है। हवा में मौजूद जाइलिन और टोल्‍यून नाम के दो कंपाउंड पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए अच्छेब नहीं माने जाते। अगर आप ऑर्किड का पौधा कमरे में रखें तो ये हवा से इन दोनों कंपाउंड को फिल्टर कर देगा और जिसके कारण आप साफ हवा में सांस ले पाएंगे।

स्नेक प्लांट स्नेक प्लांट आपके घर में हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। अगर आप बाहर जाते रहते हैं, और ऐसे में आपको पौधों की चिंता होती है। तो इस पौधे के साथ आपको ये चिंता नहीं सताएगी। क्योंंकि स्नेतक प्लांट को ज्याेदा देखभाल की जरूरत बिल्कुल नहीं होती। ये कई दिनों तक बिना पानी के हरा भरा रह सकता।

धनतेरस पर सबके लिए आई खुशखबरी : सोना हुआ खूब सस्ता

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

हर व्यक्ति को अपने रुम में लगाने चाहिए ये पौधे, बीमारियां रहती हैं दूर

7 1
5 Best Plants For Home Vastu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:22 AM
bookmark

Indoor Tree Plant : इनडोर प्लांट न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि ये हवा को शुद्ध करके लोगों को कई बीमारियों से बचा सकते हैं। आज के समय में लोगों के घर छोटे होते हैं, जहां रोशनी भी आसानी से नहीं पहुंचती। लेकिन कुछ इंडोर प्लांमट ऐसे भी हैं जिन्हें ज्यादा रोशनी की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे प्लांट को आप अपने कमरे में आसानी से लगा सकते हैं। घर में इंडोर प्लांट के होने से थकान भी कम होती है और स्ट्रेस भी कम होता है। ये हवा से जहरीले तत्वों को फिल्टर कर देते हैं।

Indoor Tree Plant

स्टडी से पता चलता है कि इनडोर प्लांट लगाने से कमरे की सकारात्मक उर्जा 47 फीसदी तक बढ़ सकती है। इसके अलावा, उन्हें मेमोरी रिटेंशन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी प्रदान करते हुए दिखाया गया है। तो आप हम आपको ऐसे पौधों के बारे बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने स्टडी रुम में भी लगा सकते हैं।

पीस लिली

पीस लिली प्लांंट ट्राइकलोरेथिलीन और बेंजीन से हवा को मुक्त करता है। जिन लोगों को अस्थमा है, जिन्हें सांस की तकलीफ है उन्हें खासतौर पर ये पौधा अपने बेडरूम या स्टडी रुम में लगाना चाहिए। ये पौधा कम रोशनी में भी आसानी से पनप जाता है। आप कैमिकल युक्त एयर फ्रेशनर का इस्तेेमाल करने के बजाय इस पौधे का इस्तेमाल अपने रुम में कर सकते हैं। इसकी खुशबू से ही आपका दिमाग फ्रेश रहेगा।

वीपिंग फिग वीपिंग फिग प्लांट पर सुंदर सफेद रंग के फूल लगते हैं। ये पौधा लंबे समय तक चलता है। इसके साथ ही अगर आपके कमरे में धूल के कण हैं, तो उन धूल के कणों को ये पौधा हवा से बाहर निकालने में मदद करता है। धूल से बहुत लोगों को एलर्जी होती है और ऐसे में ये बहुत काम का पौधा है। ये धूल के कण एब्जॉर्ब कर लेता है और हवा को साफ बनाता है। इस प्लांट की पत्तियां झड़ती हैं, इसलिए इस पौधे को ज्यादा हिलाना नहीं चाहिए।

बैम्बू पाम अगर आपके घर में धूप नहीं रहती या आप फ्लैट में रहते हैं। जहां पर धूप नहीं आती तो आप बैम्बू पाम के पौधे को घर में लगा सकते हैं। हवा में ट्राइकलोरेथिलीन और बेंजीन जैसे हानिकारक तत्वे पाए जाते हैं। जिन्हें फिल्टर करने के लिए ये पौधा काम आता है। फर्नीचर से निकलने वाले हानिकारक तत्वोंं साफ करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आप इस पौधे को बेडरूम में मौजूद फर्नीचर के आसपास रख सकते हैं।

ग्रीन स्पाइडर प्लांट ग्रीन स्पाइडर प्लांट भी एक इंडोर प्लांट है। जिससे हवा शुद्ध होती है। इसे गर्मी के मौसम में आप अपने रूम में रख सकते हैं। क्योंकि इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। इसको ग्रीन स्पासडर इसलिए बोला जाता है, क्योंसकि इसके पत्तों का आकार मकड़ी के जाल की तरह होता है।

वार्नक ड्रैकेना अगर आप इस प्लांट को आप अपने रूम में रखेंगे तो ये प्रदषित हवा से आपकी रक्षा करेगा। आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां गाड़ियों का प्रदूषण बहुत ज्याकदा है, तो आपको ये प्लांट घर में जरूर लगाना चाहिए। इस पौधे को धूप की जरूरत नहीं होती है। इसलिए इसे बेस्टट इंडोर प्लांट माना जाता है।

ऑर्किड प्लांट ऑर्किड प्लांट अपने सुंदर फूलों से रूम को खास तो बनाता ही है, साथ ही इसे रूम में रखने से ये हवा को भी साफ करता है। हवा में मौजूद जाइलिन और टोल्‍यून नाम के दो कंपाउंड पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए अच्छेब नहीं माने जाते। अगर आप ऑर्किड का पौधा कमरे में रखें तो ये हवा से इन दोनों कंपाउंड को फिल्टर कर देगा और जिसके कारण आप साफ हवा में सांस ले पाएंगे।

स्नेक प्लांट स्नेक प्लांट आपके घर में हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। अगर आप बाहर जाते रहते हैं, और ऐसे में आपको पौधों की चिंता होती है। तो इस पौधे के साथ आपको ये चिंता नहीं सताएगी। क्योंंकि स्नेतक प्लांट को ज्याेदा देखभाल की जरूरत बिल्कुल नहीं होती। ये कई दिनों तक बिना पानी के हरा भरा रह सकता।

धनतेरस पर सबके लिए आई खुशखबरी : सोना हुआ खूब सस्ता

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सर्दियों मे गीजर लगवाने से पहले देखिये,कौन से बेस्ट गीजर हैं आपके बजट में

आज हम आपको यहां बताने जा रहें है कि यदि आप गीजर खरीदने जा रहें है तो किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये

Watera e1699430555207
Best Geyser
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Nov 2023 07:05 PM
bookmark
Best Geyser त्यौहारों के साथ हमारे देश मे ठंड ने दस्तक दे दी है। ऐसे मे नल या बोरिंग के पानी से नहाना मुश्किल हो जाता है । इस समय सभी लोग अपने घरों मे गीजर लगवाने की सोचते है । सर्दी की शरूआत के साथ ही मार्केट में और ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी तमाम नए गीजर्स, कंपनियों द्वारा मिलने लग जाते हैं। लेकिन हमें गीजर खरीदते समय बहुत अधिक सतर्कता बरतने की जरुरत है क्योंकि गीजर यदि अच्छी कंपनी का ना हो और सही तरीके से यूज ना किया जायें तो हादसा हो सकता है । आज हम आपको यहां बताने जा रहें है कि यदि आप गीजर खरीदने जा रहें है तो किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये। बाजार मे जब आप गीजर खरीदने जायेंगे तो आपको कई पॉपुलर मॉडल के ऑप्शन मिलेंगे। जिसमे आपको 2 साल की वॉरंटी के साथ मिलेगा।

बजाज मैजस्टी :

ये एक भरोसेमंद ब्रांड मे से एक है । एडवांस तकनीक से लैस इस गीजर की कीमत 5000 हजार तक है। इस गीजर में मल्टीपल सेफ्टी फीचर भी उपलब्ध है। बजाज स्प्लेंडोरा इंस्टेंट वॉटर हीटर शानदार फीचर और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। गीजर की क्षमता 3 लीटर है। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीके से खरीद सकतें है ।

हिंडवेयर एटलांटीक गीजर:

ये चौकोर साइज में आता है। इसकी डिजाइन काफी अच्छी है। इसमें प्लास्टिक फ्रेम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। वाटर गीजर में अधिकतम पानी को 72 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर सकते हैं। यह वाटर गीजर काफी फास्ट स्पीड से पानी से गर्म करता है। Hindware Atlantic Amelio गीजर की कीमत 7,822 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता। गीजर की खरीद पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है।

क्रॉम्पटन गीजर:

Crompton कंपनी Water Heater या Water Geysers की दुनिया के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक है और यह खरीददारों के बजट व आवश्यकताओं के अनुरूप प्रोडक्ट की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है। Electric Geyser में कस्टमर के लिए शानदार 25 लीटर का स्टोरेज प्रदान किया गया है। वहीं इसमें आपके लिए वॉल माउंट की फैसिलिटी भी मिल रही है। इसके अलावा क्रॉम्प्टन Water Heater Price आपके लिए किफायती बजट में उपलब्ध हैं। यह गीजर 35 x 37 x 59.5 सेंटीमीटर का डायमेंशन प्रदान करता है। साथ ही क्रॉम्प्टन गीजर कस्टमर के लिए वॉल माउंट की फैसिलिटी प्रदान करता है।  इसमें एक ऑटोमैटिक स्टैंडबाय और कट-ऑफ विशेषता है, जो इसे बिजली की खपत को बचाने और सुरक्षित उपयोग प्रदान करने की अनुमति देता है।

हैवल्स वाटर हीटर :

हैवल्स वाटर हीटर 10 लीटर की वाटर कैपेसिटी के साथ आ रहा है, जिसको यूज करना सेफ है। ABS बॉडी के कारण इसमें करेंट पास नहीं होता है और लंबे समय तक चलती है। Havells Water Geyser का दाम Rs 6999 से शुरुआत है । वहीं लंबे लाइफ के लिए यह आईपीएक्स-4 सुरक्षा के साथ आता है। यह Best Geyser कस्टमर के लिए 39.4 x 45.3 x 45.3 सेंटीमीटर का डायमेंशन प्रदान करता है। इस वाटर हीटर को कस्टमर अपने मोबाइल से भी कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकता है। वहीं यह वाटर हीटर व्हाइट शेम्पेन गोल्ड कलर में आपके लिए मिल रहा है।यह Best Havells Geyser की सूची में शुमार है, साथ ही इसमें आपके लिए रेपिड हीटिंग और लॉन्ग लास्टिंग हीटिंग जैसी कई सुविधाओं से लेस है। आप ऊपर दी गयी बेस्ट वॉटर गीजर मे से कोई भी चुन सकतें है । अपनी पसंद के दाम के अनुसार कोई भी गीजर लगवा सकतें है । साइज़ और कैपसिटी के अनुसार दाम बदलते रहतें हैं ।

Air Pollution : कौन से सुपर फ़ूड डाइट में शामिल करना है जरुरी?