PM Modi की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति बनी नगालैंड में जीत का कारण : भाजपा

09 2
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Mar 2023 06:02 PM
bookmark

PM Modi : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को नगालैंड में अपने गठबंधन की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और पूर्वोत्तर राज्य में शांति एवं विकास केंद्रित पार्टी के प्रचार अभियान को दिया।

PM Modi

नगालैंड के लिए भाजपा के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि नगालैंड के मतदाताओं ने पार्टी को उसके सकारात्मक एजेंडे और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की ‘डबल इंजन’ सरकार द्वारा किए गए अच्छे काम के लिए पुरस्कृत किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने कार्यकाल में 51 बार पूर्वोत्तर क्षेत्र का दौरा किया है और उनकी सरकार के मंत्री 400 से अधिक बार वहां गए हैं।

कोहली ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित हुआ है कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से और समय पर लागू किया जाए।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में भाजपा की सफलता सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की एक्ट ईस्ट नीति और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सकारात्मक एजेंडे से जुड़ी है। नगालैंड में प्रचार अभियान शांति और विकास पर केंद्रित था।

नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भाजपा गठबंधन ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 37 सीटें हासिल की है। एनडीपीपी ने 25 सीटें जीती हैं जबकि भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है।

एनडीपीपी और भाजपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। एनडीपीपी ने 40 और भाजपा ने 20 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे।

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, जीत के साथ WTC फाइनल में बनाई जगह

Greater Noida : डाक्टर की लापरवाही से हो गई नवजात ​शिशु की मौत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Naxalite Attack : नक्सलियों ने पुल निर्माण में शामिल तीन वाहन फूंके

Fire
Naxalites burnt three vehicles involved in bridge construction
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Mar 2023 05:50 PM
bookmark
गढ़चिरौली। पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में शामिल तीन वाहनों को फूंक दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एट्टापल्ली तालुका में यह घटना हुई।

Naxalite Attack

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, जीत के साथ WTC फाइनल में बनाई जगह

पुलिस के मुताबिक, जिले में यह हफ्तेभर के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है। अधिकारी ने कहा कि सशस्त्र नक्सलियों ने पुरसलगोंडी-अलेंगा मार्ग पर पुल निर्माण कार्य में शामिल एक जीसीबी मशीन, एक पोकलेन मशीन और एक मिक्सर मशीन वाहन को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Naxalite Attack

Rahul in London : मेरे फोन में पेगासस था, गुप्तचर अधिकारियों ने सावधान रहने के लिए बोला था : राहुल गांधी

इससे पहले, सोमवार की रात को भी संदिग्ध नक्सलियों ने जिले में बोटनपुंडी-विसामुंडी मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में शामिल एक मिक्सर मशीन वाहन को जला दिया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Business News : कलादान परियोजना में म्यांमा के राजनीतिक हालात के कारण देरी हो रही : केंद्रीय मंत्री

Rk singh
Kaladan project delayed due to political situation in Myanmar: Union Minister
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:38 AM
bookmark
आइजोल। केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह ने कहा कि महत्वाकांक्षी ‘कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट परियोजना’ में म्यांमा के राजनीतिक हालात के कारण देरी हो रही। उन्होंने कहा कि केंद्र ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत द्विपक्षीय सीमापार परियोजना और बांग्लादेश के साथ जलमार्ग परियोजनाओं को भी प्राथमिकता देता है।

Business News

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, जीत के साथ WTC फाइनल में बनाई जगह

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री सिंह ने आइजोल में संवाददाताओं से कहा कि म्यांमा में उत्पन्न अप्रत्याशित हालात के कारण कलादान परियोजना को लेकर हमारी प्रगति कुछ हद तक प्रभावित हुई है। गौरतलब है कि पड़ोसी देश में सेना द्वारा फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार को बेदखल किए जाने के बाद से म्यांमा से हजारों लोगों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करके भारतीय राज्य मिजोरम में शरण ली है।

Business News

Greater Noida : डाक्टर की लापरवाही से हो गई नवजात ​शिशु की मौत

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की रणनीतिक योजना के तहत कलादान परियोजना पूर्वोत्तर भाग को भारत-प्रशांत राष्ट्रों से जोड़ने के लिए है। यह परियोजना भारत को म्यांमा के सितवे बंदरगाह को जोड़ेगी। उम्मीद है कि यह विभिन्न उत्पादों के लिए समुद्री मार्ग की राह खोलकर पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के आर्थिक विकास में योगदान देगी। कलादान परियोजना पूर्वोत्तर क्षेत्र के साथ रणनीतिक संपर्क भी मुहैया कराएगी, जिससे सिलिगुड़ी गलियारे पर दबाव कम होगा। मंत्री ने आइजोल में आयोजित जी-20 समूह की व्यापार बैठक में भी हिस्सा लिया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।