Govt Job News : सरकारी नौकरी (Govt Job News) की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए अच्छी आई है। पटना हाई कोर्ट (Patna High court) ने पर्सनल असिस्टेंट (PA) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवदेन करने की अंतिम तारीख 5 मई है। आवेदन करने का आफिसियल लिंक नीचे दिया गया है।
Govt Job News
भर्ती से जुड़ी योग्यता
पटना हाई कोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 45 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। वहीं योग्यता और पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही अंग्रेजी शॉर्टहैंड का सर्टिफिकेट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने के कोर्स का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा, परीक्षा शुल्क और वेतन
अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह से शुल्क नहीं देना है। यानी बतौर परीक्षा शुल्क कोई फीस नहीं जमा करानी है। वेतन की बात करें को इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
कैसे होगा अभ्यर्थियों की चयन?
वहीं भर्ती से जुड़ी चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का सलेक्शन अंग्रेजी शॉर्टहैंड और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के बाद किया जाएगा। अंग्रेजी शॉर्टहैंड-कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड) के साथ और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट की एक अलग परीक्षा (40 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम स्पीड टेस्ट) के जरिए किया जाएगा। इस टेस्ट में सफल अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवारों को पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर 5 मई तक अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करना होगा।