Thursday, 1 May 2025

Mithun Chakraborty मिथुन चक्रवर्ती को क्या हुआ, क्यों हैं अस्पताल में भर्ती

Mithun Chakraborty अपने जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की हालत खराब हो गई है। उन्हें किडनी…

Mithun Chakraborty मिथुन चक्रवर्ती को क्या हुआ, क्यों हैं अस्पताल में भर्ती

Mithun Chakraborty अपने जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की हालत खराब हो गई है। उन्हें किडनी में स्टोन की परेशानी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब उनकी हालत में सुधार है और अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है।

Mithun Chakraborty

आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी,​ जिसमें मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती और बेड़ पर बेहोशी की हालत में पड़े है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद मिथुन के चाहने वालों की धड़कने तेज हो गई थी। सभी यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि आखिर मिथुन दा को क्या हुआ है और वो अस्पताल में क्यों भर्ती हुए हैं।

यह तस्वीर डा. अनुपम हजारा के ट्वीर एकाउंट से अपलोड की गई हैं। एक नहीं कई फोटो शेयर की गई थी। इन फोटो को देखकर मिथुन दा के फैंस परेशान हो रहे हैं, लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि अब मिथुन दा स्वस्थ हैं और अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है।

सोशल मीडिया पर शेयर हुई इन तस्वीरों की सच्चाई के बारे में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने बताया कि अब उनके पापा की तबीयत ठीक है। उन्होंने बताया कि मिथुन को किडनी में स्टोन की परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वायरल हो रही फोटो अस्पताल की हैं,​ जिनमें वो बेहोशी की हालत में दिखाई दे रहे हैं। मिमोह ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती अब सही हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

Related Post