बागेश्वर धाम में व्यवस्था ने तोड़ी आस्था की डोर, टेंट गिरने से एक की मौत

Bageshwar Dham
Bageshwar Dham
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jul 2025 06:48 PM
bookmark

Bageshwar Dham :  देशभर में श्रद्धा और आस्था का केंद्र माने जाने वाले बागेश्वर धाम से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। आज (गुरुवार)  सुबह आरती के कुछ देर बाद भारी बारिश के बीच धाम परिसर में एक बड़ा टेंट अचानक गिर पड़ा, जिससे उत्तर प्रदेश से आए एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कम से कम आठ अन्य घायल हो गए। घटना ने आयोजन व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है।

कब और कैसे हुआ हादसा ?

यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा गुरुवार सुबह करीब 7 बजे छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर में हुआ। आरती संपन्न हो चुकी थी और बारिश शुरू हो चुकी थी। भीगने से बचने के लिए कई श्रद्धालु अस्थायी टेंट के नीचे एकत्र हो गए थे। तभी अचानक वह टेंट गिर पड़ा। गिरते हुए लोहे का एंगल एक श्रद्धालु श्यामलाल कौशल (उम्र 50 वर्ष) के सिर पर आकर लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य आठ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया।

मृतक के परिजन ने क्या बताया?

मृतक श्यामलाल कौशल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चौरी सिकन्दरपुर के निवासी थे। उनके दामाद राजेश कुमार कौशल ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “हम छह लोग बुधवार की रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे। शुक्रवार को पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जन्मदिन है, इसलिए गुरुवार सुबह हम दर्शन के लिए निकले थे। उसी दौरान बारिश होने लगी और लोग टेंट के नीचे आ गए। अचानक टेंट गिरा और लोहे की रॉड मेरे ससुर के सिर पर लग गई। उनकी तत्काल मौत हो गई।

सवालों के घेरे में आयोजन व्यवस्था

इस  घटना के बाद श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं, और खास अवसरों पर यह संख्या और बढ़ जाती है। ऐसे में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर पर्याप्त सुरक्षा और संरचना की व्यवस्था प्रशासन की जिम्मेदारी होती है। लेकिन इस हादसे ने दिखा दिया कि व्यवस्थाएं कितनी लचर थीं। पुलिस प्रशासन ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि टेंट की संरचना अस्थायी थी और बारिश के दबाव को सहने लायक नहीं थी। धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और सभी श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मृतक परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।    Bageshwar Dham

बिहार चुनाव में अकेले उतरेगी AAP, केजरीवाल ने गठबंधन से किया किनारा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बिहार चुनाव में अकेले उतरेगी AAP, केजरीवाल ने गठबंधन से किया किनारा

Bihar Assembly Election 2025
Bihar Assembly Election 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:19 PM
bookmark
Bihar Assembly Election 2025 :  आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक बड़ी राजनीतिक घोषणा करते हुए साफ कर दिया कि अब पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और आगामी विधानसभा चुनावों में स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरेगी। उन्होंने यह बात अहमदाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही, जहां उन्होंने गुजरात में पार्टी के विस्तार और भविष्य की रणनीति पर खुलकर चर्चा की। केजरीवाल ने दो टूक कहा, “India ब्लॉक केवल लोकसभा चुनावों के लिए था, अब हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है।” उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी बिहार में भी चुनाव लड़ेगी और जनता को एक नया राजनीतिक विकल्प देगी। उन्होंने गुजरात के विसावदर उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा, हमने कांग्रेस से अलग चुनाव लड़कर तीन गुना अधिक वोटों से जीत हासिल की है। यह स्पष्ट संकेत है कि जनता अब बदलाव चाहती है और उस बदलाव का नाम आम आदमी पार्टी है।

कांग्रेस और बीजेपी पर तीखा हमला

प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने राज्य को बदहाली के कगार पर ला दिया है। सूरत में हाल की बाढ़ को उन्होंने 'मानव निर्मित आपदा' करार दिया और इसका ठीकरा बीजेपी सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार पर फोड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसान खाद के लिए भटक रहे हैं और आम जनता का सरकार से मोहभंग हो चुका है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, लोगों को अब भरोसा नहीं रहा कि कांग्रेस कुछ बदलेगी। सबको लगता है कि कांग्रेस बीजेपी की जेब में है। जीतने के बाद उनके नेता बीजेपी में ही चले जाते हैं।

गुजरात जोड़ो अभियान की घोषणा

केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया कि पार्टी 'गुजरात जोड़ो अभियान' की शुरुआत कर रही है। इस अभियान के तहत AAP कार्यकर्ता अगले ढाई वर्षों में हर घर तक पांच बार पहुंचने का लक्ष्य लेकर चलेंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की, जो लोग भ्रष्टाचार से मुक्ति और पारदर्शी शासन चाहते हैं, वे आम आदमी पार्टी से जुड़ें। अब वक्त आ गया है कि गुजरात जैसे राज्यों को राजनीतिक विकल्प मिले। दिल्ली में नगर निकाय उपचुनावों में हार को लेकर केजरीवाल ने कहा - राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। पंजाब में हमारी सरकार दोबारा बनेगी और गुजरात में भी हम मजबूती से उभरेंगे।  Bihar Assembly Election 2025

नेगेटिव एनर्जी से घिरा है Bigg Boss House! हवा में फुसफुसाहट के साथ खुद-ब-खुद खुलते दरवाजे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बिहार चुनाव को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म, वायरल तारीख से मचा बवाल

Bihar Election 2025
Bihar Assembly Election 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:54 AM
bookmark
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक भ्रामक खबर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल संदेशों में दावा किया जा रहा है कि राज्य में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच छह चरणों में मतदान होगा और 24 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि, इस पूरे दावे को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सिरे से खारिज करते हुए इसे फर्जी और भ्रामक करार दिया है।

चुनाव आयोग ने दी सख्त चेतावनी

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को बयान जारी कर स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की खबरें जनता को भ्रमित करने वाली और तथ्यहीन हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव की तारीखों की घोषणा केवल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जाती है। किसी भी अनाधिकृत स्रोत से आई सूचना पर भरोसा न करें और ना ही उन्हें आगे साझा करें।”

मतदाताओं से की गई अपील

चुनाव आयोग ने राज्य की जनता से अपील की है कि वे केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी सूचना को ही सही मानें। आयोग ने यह भी कहा कि फर्जी खबरें फैलाना कानूनन अपराध है जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस समय राज्य में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। 22 साल बाद यह व्यापक सत्यापन हो रहा है, जिसके तहत निर्वाचन कर्मी घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी सत्यापित कर रहे हैं। यह प्रक्रिया जुलाई के अंत तक पूरी होगी। इसके बाद मतदाता सूची में सुधार के लिए दावा-आपत्ति का समय मिलेगा और फिर 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

कब आएगा असली चुनाव कार्यक्रम?

सूत्रों के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है। चूंकि बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, ऐसे में इससे पहले चुनाव कराना संवैधानिक रूप से अनिवार्य है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। Bihar Assembly Election 2025

तेजस्वी की ताजपोशी के लिए लालू को मिला ब्रह्मास्त्र! फिर गर्माया 10 साल पुराना मुद्दा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।