Bigg Boss House : भारत का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह न तो कोई झगड़ा है और न ही कोई कंट्रोवर्सी, बल्कि बात हो रही है बिग बॉस के घर में मौजूद एक रहस्यमयी और डरावनी ‘नेगेटिव एनर्जी’ की, जिसे कई कंटेस्टेंट्स ने खुद महसूस करने का दावा किया है।
क्या बिग बॉस का घर वाकई है शापित?
हाल ही में अभिनेत्री हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने बिग बॉस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि, “बिग बॉस का घर शापित है।” इसके बाद सोशल मीडिया पर पुराने सीजनों की कई क्लिप्स वायरल होने लगीं, जिनमें कंटेस्टेंट्स किसी अनदेखी शक्ति के अनुभव की बात कर रहे हैं। हिमांशी ने बताया कि एक रात उन्हें लगा जैसे किसी ने सीने पर भारी चीज रख दी हो और उन्होंने एक लड़की की परछाईं भी देखी थी। इस डरावने अनुभव का जिक्र उन्होंने शो के बाहर आकर भी किया।
शहनाज गिल का पल भर में बदल गया चेहरा
एक क्लिप में शहनाज गिल और देवोलीना (Shehnaaz Gill and Devoleena) सोफे पर बैठी थीं तभी शहनाज अचानक घबरा गईं और डरते हुए बोलीं, “वो क्या था?” वीडियो में उनका डर साफ झलकता है जो दर्शकों को भी असहज कर गया।
राजीव-प्रतीक को दिखी अदृश्य लड़की
राजीव अदातिया ने दावा किया कि वे और प्रतीक एक बार साथ बैठे थे और उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई लड़की उनके सामने से गुजरी और गायब हो गई। ये अहसास उन्होंने आज तक नहीं भुलाया।
सना मकबूल और कृतिका मलिक की रातें डर से भरी
सना मकबूल खान ने बिग बॉस ओटीटी में बताया था कि उन्हें रात के वक्त किसी के आसपास होने का आभास हुआ। वहीं कृतिका मलिक ने दावा किया कि किसी ने उनका पैर खींचा और फिर जैसे सांस रोकने की कोशिश की।
अभिनव शुक्ला का बयान भी हैरान करने वाला
अभिनव शुक्ला ने भी माना कि बिग बॉस के घर में कुछ तो गलत जरूर है। उन्होंने इसे नेगेटिव एनर्जी बताया जो कई बार महसूस होती थी। हाल ही में अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद हिमांशी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बिग बॉस का घर शापित है, इसने कई लोगों की जान ले ली है।” हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
चेतना मंच इन दावों की पुष्टि नहीं करता। यह रिपोर्ट शो के वायरल क्लिप्स और प्रतिभागियों के अनुभवों पर आधारित है। पर एक बात तय है बिग बॉस का घर अब सिर्फ ड्रामा और विवादों का नहीं, रहस्य और डर का केंद्र भी बनता जा रहा है।
क्या थी शेफाली की मौत की असली वजह? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मिलेगा जवाब
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।