लट्ठमार होली की तरह से ही 500 साल पुरानी है हवेली की होली, बेहद मजेदार

Holi
Holi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:27 PM
bookmark
मथुरा तथा वृंदावन अपनी अनोखी होली के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। मथुरा की लट्ठमार होली का नाम सभी ने जरूर सुना होगा। यदि मथुरा की लटठमार होली आपने नहीं देखी है तो समझ जाएं कि आपने वास्तव में होली देखी ही नहीं है। मथुरा में केवल लटठमार होली ही नहीं खेली जाती बल्कि मथुरा तथा वृंदावन में होली के अनेक रूप मौजूद हैं। मथुरा की लटठमार होली के साथ ही साथ आज हम आपको वृंदावन की "हवेली" वाली होली के विषय में बता रहे हैं। वर्ष-2024 में 25 मार्च को है होली आपको बता दें कि इस वर्ष 17 मार्च 2024 को बरसाना में लड्डू की होली खेली जाएगी। ये पर्व द्वापर युग से मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि नंदगांव से होली खेलने के लिए बरसाना आने का आमंत्रण स्वीकारने की परंपरा इस होली से जुड़ी हुई है, जिसका आज भी पालन किया जा रहा है। आमंत्रण स्वीकारने के बाद यहां सैकड़ों किलो लड्डू बरसाए जाते हैं। मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली देखने देश-विदेश से लोग आते हैं। इस साल बरसाना में 18 मार्च 2024 को लठ्ठमार होली है। फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को बरसाने में गोपियां बनीं महिलाएं नंदगांव से आए पुरूषों पर लाठी बरसाती हैं और पुरुष ढाल का इस्तेमाल कर खुद को बचाते हैं। मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली देखने देश-विदेश से लोग आते हैं. इस साल बरसाना में 18 मार्च 2024 को लठ्ठमार होली है। फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को बरसाने में गोपियां बनीं महिलाएं नंदगांव से आए पुरूषों पर लाठी बरसाती हैं और पुरुष ढाल का इस्तेमाल कर खुद को बचाते हैं। 19 मार्च 2024 को नंदगांव में लठ्ठमार होली होगी। इसके बाद 20 मार्च 2024 को रंगभरी एकादशी के दिन वाराणसी में शिव जी मां पार्वती का गौना कराकर पहली बार काशी आए थे, जिसके बाद रंग गुलाल उड़ाकर उनका स्वागत किया गया था। 20 मार्च को रंगभरनी एकादशी के अवसर पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली के रंग देखने को मिलेंगे।  21 मार्च 2024 को एकादशी के दूसरे दिन काशी के मणिकर्णिका घाट पर चिता की राख से होली खेली जाएगी. मान्यता है इस दिन शिव अपने प्रिय गणों भूत, प्रेत, पिशाच, दृश्य, अदृश्य, शक्तियों के बीच चिता की राख से होली खेलने घाट पर आते हैं। 21 मार्च को ही गोकुल में छड़ीमार होली होगी। 24 मार्च 2024 को होलिका दहन और 25 मार्च को देश भर में रंगवाली होली खेली जाएगी। हवेली वाली होली अब बात करते हैं मथुरा तथा वृंदावन की हवेली वाली होली की। इस होली के विषय में मथुरा के पत्रकार मनमोहन पारीक ने एक रिपोर्ट लिखी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वृंदावन जितना पुराना है उतनी ही पुरानी है वृंदावन की गोस्वामी परंपरा प्रमुख छह गोस्वामियों में से एक रघुनाथ भट्टजी के प्राचीन स्थान भट्टजी की हवेली में 16वीं सदी से चली आ रही रंगोत्सव की परंपरा उनकी 16वीं पीढ़ी निभा रही है। हवेली में विराजमान ठाकुर मदनमोहन लाल महाराज को भट्ट परिवार गोकुल में हाथ से बने गुलाल से होली खिलाते हैं। इस अनूठी परंपरा में ठाकुरजी का गुलाल से श्रृंगार व उनकी पिछवाई (ठाकुरजी के पीछे लगने वाला पर्दा) पर चुटकी से ब्रज की कलाकृति समाज गायन के बीच बनाई जा रही है। कला और रंग के अद्भुत मेल से रंगोत्सव मनाया जा रहा है। ब्रजमंडल में  भट्टजी की हवेली से पहचानने जाने वाले इस प्राचीन स्थल के छह गोस्वामी रूप, सनातन, भट्ट, रघुनाथ, जीव, सनातन दास में से एक रघुनाथ भट्टजी की भागवतीय आधार पर उपासना पद्धति वर्तमान में भी कायम है। हवेली के आचार्य शैलेंद्र भट्ट ने बताया कि यहां वसंत पंचमी से डोल पूर्णिमा तक 40 दिन परंपरागत रूप से रंगोत्सव मनाया जाता है। प्रतिदिन विविध वर्णी गुलाल से ठाकुरजी को खेल खिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि ब्रज के मंदिरों की प्राचीन होली परंपरा का रूप वर्तमान में भुत मेल बदल गया है। अब मंदिरों में दर्शनार्थियों पर मंडल में रंग डाला जाता है। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

ओला अथवा उबर के रोने वाले ड्राईवर से सावधान, हो सकती है ठगी

Latest News
latest News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:51 PM
bookmark
यदि आप ओला अथवा उबर आदि किसी टैक्सी सर्विस (कैब) से गाड़ी बुक कराकर कैब में यात्रा करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं। जिस टैक्सी अथवा कैब में आप यात्रा कर रहे हैं यदि उस ओला तथा उबर का ड्राईवर रोने लगे या रोकर कुछ कहे तो ज्यादा सावधान हो जाएं। सावधान इसलिए हो जाएं क्योंकि यह ओला तथा उबर में कुछ ड्राईवरों द्वारा ईजाद किया गया ठगी (स्कैम) का नया तरीका है। इसी प्रकार के स्कैम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्कैम या ठगी का नया तरीका आपको बता दें कि ओला तथा उबर के कुछ ड्राईवरों ने ठगी करने का नया तरीका निकाला है। इस प्रकार के आला तथा उबर के ड्राईवर सवारी के कैब में बैठते ही फूट-फूटकर रोने लगते हैं। रोते-रोते ये आला तथा उबर वाले ड्राईवर अपनी कोई दुखभरी कहानी सुनाते हैं। तरस खाकर आप उन्हें पैसे दे देते हैं। बाद में पता चलता है कि यह तो ओला तथा उबर के ड्राईवरों का ठगी करने का एक नया तरीका है। यानि की नया स्कैम है। घटना का वीडिया वायरल ठगी के इस नए तरीके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह वीडियो एक यू-टयूबर युवती अनीशा दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूबर अनीशा दीक्षित ने एक वीडियो पोस्ट किया जो कि एक कैब की बैकसीट से बनाया गया था. इसमें ड्राइवर बुरी तरह से फूटकर रो रहा था. अनीशा ने बताया कि मैं मुंबई के बांद्रा में रहती हूं. आज जैसे ही मैं इस कैब में बैठी तो मैंने देखा कि ड्राइवर बुरी तरह से फूटकर रो रहा है. पूछने पर उसने बताया कि अभी- अभी उसके पिता की मौत हो गई है और किसी ने उसका पर्स लूट लिया है. पूरे रास्ते वह बार-बार आत्महत्या की बात करते हुए रोए जा रहा था. वह कह रहा था कि मैं गांव नहीं गया तो मर जाऊंगा. आप मेरी कंप्लेन तो नहीं करोगे ना? कर भी दोगे तोभी मैं सुसाइड ही करने वाला हूं. उसे सांत्वना देने की कोशिशों के बावजूद, जब वह नहीं रुका तो अनीशा को संदेह हुआ. ऐसे में अनीशा ने एक जरूरी कॉल के लिए थोड़ी देर कैब रोकने को कहा. वह जैसे ही कैब से उतरी तो ड्राइवर ने गाड़ी तेजी से चला दी, जिससे उसे विश्वास हो गया कि वह पैसे ऐंठने वाला स्कैमर हो सकता है. उन्होंने जागरूकता बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, और संदेह जताया कि यह स्कैम का एक नया तरीका है. उसकी पोस्ट के बाद, अन्य लोगों ने उसी ड्राइवर के साथ अपने साथ हुई समान घटना के बारे में बताया तो साफ हो गया कि ये ठगी की कोशिश ही थी. ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सावधान... WhatsApp पर वीडियो देखना पड़ सकता है भारी, ऐसे हो रहा फ्रॉड

Capture 8 14
WhatsApp Fraud
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:14 PM
bookmark
WhatsApp Fraud : अगर आपको भी WhatsApp पर विडियो देखने का शौक है, तो आप सावधान हो जाए। क्यूंकि WhatsApp के जरिए एक गिरोह के द्वारा एक स्कैम चलाया जा रहा है। जो WhatsApp पर वीडियो भेजकर परिवार के सदस्यों की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फोन को हैक करके फ्रॉड किए जा रहे है, और बाद में ये गिरोह लोगों से पैसों की डिमांड करता है। पुलिस ने भी इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए लोगों से अपील की है।

WhatsApp Fraud

क्या है मामला

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है। बस्तर जिले में एक ही दिन में सैकड़ों लोगों के WhatsApp पर अनजान नंबर से मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा था कि तुम्हारी फैमिली का अश्लील वीडियो वायरल हो जाएगा। वीडियो देखो और पैसा भेजो। इस मैसेज के बाद लोगों ने APK फाइल डाउनलोड की और उनका फोन हैंग हो गया।

300 से ज्यादा लोगों को भेजा मैसेज

दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में WhatsApp पर एक ग्रुप बना हुआ है। इस ग्रुप में 300 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप के सारे सदस्यों के पास एक दिन पहले एक साथ एक ही नंबर से मैसेज आया था। इस मैसेज में एक विडियो के बारे में लिखा हुआ था। जब लोगों ने एक दूसरे से बातचीत की तो पता चला कि मैसेज बहुत ही लोगों के पास गया है। कई लोगों ने इस मौसेज की मौखिक शिकायत पुलिस से भी की है।

हैंग हो रहे लोगों के फोन

ग्रुप के लोगों का कहना है कि WhatsApp पर भेजी गई APK फाइल खोलते ही कई लोगों के फोन हैंग हो गए। दंतेवाड़ा और जगदलपुर के कुछ युवकों ने बताया कि फोन पर कोई भी ऐप भी खोल रहे हैं तो फोन हैंग हो रहे हैं। फोन काफी धीरे चल रहा है। उन लोगों ने बताया कि कई बार फोन को रिस्टार्ट भी किया इसके बावजूद ये समस्या बनी हुई है।

पुलिस ने लोगों से की अपील

इस मामले को लेकर दंतेवाड़ा साइबर सेल पुलिस प्रभारी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने कहा कि अभी तक किसी के भी द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है। एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे साइबर स्कैम से डरिए नहीं बल्कि सावधान रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अनजान नंबर से इस तरह का मैसेज आए तो उसे तुरंत ब्लॉक करें। साइबर सेल पुलिस प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे मैसेज आने पर तुरंत अपने नजदीकि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इसके बावजूद भी किसी WhatsApp ग्रुप में आए लिंक के माध्यम से कोई ऐप डाउनलोड कर लिया है, तो फोन को तुरंत रिसेट करें। साथ ही अपने फोन के सभी पासवर्ड को चेंज कर दें।

बड़ी ख़बर: 1993 सीरियल बम ब्लास्ट केस, अब्दुल करीम टुंडा अदालत से बरी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।