New Trend दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ये शरारत... हर कोई हैरान

Xbrideviralvideo 1642945537.jpg.pagespeed.ic .JVKhsdBgpx
New Trend
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:05 AM
bookmark

New Trend : भारत में शादी के दौरान रस्मों रिवाज की अदायगी तो आपने देखी ही होगी। शादी के दौरान स्टेज पर दूल्हा दुल्हन द्वारा की जाने वाली शरारतें भी अब ट्रेंड बनती जा रही है। ऐसा ही एक मामला और मामला सामने आया है, जिसमें दूल्हे ने दुल्हन के साथ ऐसी शरारत की कि हर कोई हैरान रह गया। असल में वरमाला डालते वक्त दूल्हे ने दुल्हन को 90 डिग्री के कोन तक झुका दिया।

शादियों में आजकल दूल्हा-दुल्हन खाने-पीने से लेकर नाचगाना और नई-नई रस्मों से खूब मस्ती करते हैं। आजकल शादियों में एक ट्रेंड सबसे ज्यादा देखने को मिलता है और वो है वरमाला के दौरान एक-दूसरे को सरप्राइज करना। आजकल शादियों में वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन को गोद में उठा लेना या फिर वरमाला के दौरान बचकर भागना ये ट्रेंड बन गया है। ऐसी ही एक शादी का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, वीडियो में एक क्यूट सा कपल वरमाला के दौरान क्यूट सी शरारत करता है, जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा जैसे ही दुल्हन को माला पहनाने की कोशिश करता है तो दुल्हन पीछे की ओर झुकने लगती है और जैस-जैसे दूल्हा आगे बढ़ता है वैसे-वैसे दुल्हन झुकती चली जाती है और 90 डिग्री एंगल तक झुक जाती है। ऐसे में दुल्हन की फिटनेस और बैलेंस को देख हर कोई हैरान रह जाता है।

 
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Parul Garg (@parulgargmakeup)

दूल्हा अंत में दुल्हन को खींच कर माला पहना देता है। इस मस्ती के दौरान दोनों के चेहरे पर जो मुस्कान थी वो देखने लायक थी। चार दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 43 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। दुल्हन की इस हरकत से यूजर्स हैरान रह गए। उनमें से कुछ ने टिप्पणी की कि उन्हें "योग शिक्षक" होना चाहिए, जबकि अन्य ने उन्हें "मैट्रिक्स दुल्हन" कहा।

अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh ट्रेन को स्टेशन पर रोक कर सोने चला गया ड्राइवर, यात्री परेशान

Capture0
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jan 2022 08:46 PM
bookmark

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेन के ड्राइवर ने नींद पूरी न होने की वजह से ट्रेन को चलाने से ही इनकार कर दिया। दो घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात्रि विश्राम पूरा न होने के कारण लोको पायलट ने सुबह ट्रेन ले जाने से मना कर दिया था, जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह ट्रेन लेकर गया।

Uttar Pradesh News

आपको बता दें कि बालामऊ पैसेंजर ट्रेन को सुबह 7 बजे छूटना था, लेकिन ड्राइवर की नींद पूरी न होने की वजह से ट्रेन 9:30 बजे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। आराम करने के बाद ड्राइवर ने दोबारा ट्रेन चलाई और उसे रोजा जंक्शन तक पहुंचाया। यहां से दूसरे ड्राइवर ने पैसेंजर ट्रेन को बालामऊ तक पहुंचाया।

> COVID-19 : उत्तराखंड में बढ़ता खतरा, स्कूल कालेज किए गए बंद

[caption id="attachment_15326" align="alignnone" width="519"]UP News Uttar Pradesh[/caption]

स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि बालामऊ से लोको पायलट यह ट्रेन लेकर रोजा तक आते हैं। रोजा में रात में रेस्ट के बाद सुबह यही लोको पायलट ट्रेन को वापस लेकर जाता है। रात्रि विश्राम पूरा न होने के कारण लोको पायलट ने सुबह ट्रेन ले जाने से मना कर दिया था, जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह ट्रेन लेकर गया। उन्होंने कहा कि लोको पायलटों का पर्याप्त आराम करना जरूरी है।

>> UP Chunav 2022: नोएडा में सियासी कुनबा साधने में विपक्षी दलों के छूटे पसीने

अगली खबर पढ़ें

COVID-19 : उत्तराखंड में बढ़ता खतरा, स्कूल कालेज किए गए बंद

1642995813
COVID-19 : उत्तराखंड में बढ़ता खतरा, स्कूल कालेज किए गए बंद
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:51 PM
bookmark

COVID-19 : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल कालेजों को 31 जनवरी तक बंद कर दिया है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली रैलियों, रोड शो और जनसभाओं पर भी रोक लगा दी है। घर घर जाकर जनसंपर्क करने के लिए केवल दस व्यक्तियों की अनु​मति होगी। 31 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दलों को छोटी सभाओं की अनुमति होगी।

आपको बता दें, उत्तराखंड में लागू कोविड प्रतिबंध की अवधि शनिवार देर रात खत्म हो गई, लेकिन उच्च स्तरीय बैठक में हुए मंथन के बाद शासन ने प्रतिबंध को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया। नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। राज्य में 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी से लेकर इंटर तक के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इनमें आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के कोविड वैक्सीनेशन या कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता की भी अब जरूरत नहीं होगी।

>> UP Election 2022 बसपा ने साधा फिर दलित-मुस्लिम समीकरण

कोविड के संक्रमण को देखते हुए स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क भी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान मनोरंजन, शैक्षिक व सांस्कृतिक समारोह की भी अनुमति नहीं होगी। जिम, शापिंग माल, सिनेमा हाल, होटल, रेस्तरां, ढाबे, स्पा, सैलून, थिएटर, आडिटोरियम, सभाकक्ष, खेल संस्थान, स्टेडियम व खेल मैदान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। शादी समारोह में स्थल के 50 प्रतिशत क्षमता के साथ व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति होगी।