Business News : व्हाट्सऐप कॉलिंग पर भी शुल्क वसूलने की तैयारी

Coai
Preparation to charge fee on WhatsApp calling as well
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:23 AM
bookmark
Business News : नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के निकाय सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने सरकार से व्हॉट्सऐप, सिग्नल और गूगल डुओ जैसी बड़ी इंटरनेट आधारित कॉलिंग और संदेश ऐप से ‘इस्तेमाल शुल्क’ वसूलने के लिए लाइसेंसिंग और नियामकीय रूपरेखा बनाने की मांग की है।

Business News :

सीओएआई के महानिदेशक एसपी कोचर ने इस बारे में पिछले सप्ताह दूरसंचार सचिव के राजारमन को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि नेटवर्क के इस्तेमाल के आधार पर इस शुल्क को सीमित रखा जा सकता है। ऐसा करते समय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम खंड के ओवर-द-टॉप (ओटीटी) खिलाड़ियों पर बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की तरह कॉल और संदेश सेवा प्रदान करने वाले ओटीटी खिलाड़ियों की परिभाषा तय करने का प्रस्ताव किया है।

Maithili Thakur : मैथिली ठाकुर को बिहार खादी, हस्तकला का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया

कोचर ने पत्र में कहा कि ओटीटी कंपनियों को दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को ग्राहकों को ओटीटी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार नेटवर्क के इस्तेमाल को शुल्क का भुगतान करना चाहिए। यह इस्तेमाल शुल्क आपसी सहमति के आधार पर तय किया जाना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि कुछ मामलों में ओटीटी खिलाड़ियों और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के बीच शायद ‘प्रयोग शुल्क’ को लेकर सहमति बने। ऐसी स्थिति के लिए एक उचित लाइसेंसिंग और नियामकीय व्यवस्था लाने की जरूरत है।
अगली खबर पढ़ें

Maithili Thakur : मैथिली ठाकुर को बिहार खादी, हस्तकला का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया

WhatsApp Image 2022 11 30 at 11.59.31 AM
Maithili Thakur: Maithili Thakur made the brand ambassador of Bihar Khadi, Handicraft
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2022 05:31 PM
bookmark
 

Maithili Thakur : पटना, लोक संगीत में योगदान के लिए जानी जाने वाली बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर को राज्य के खादी एवं हस्तकला उद्योग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में मैथिली को उद्योग विभाग द्वारा खादी एवं हस्तकला उद्योग का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से संबंधित पत्र सौंपा गया। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अंतर्गत आता है।

Maithili Thakur :

22 वर्षीय मैथिली को हाल में साल 2021 के लिए संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुना गया था। संगीत नाटक अकादमी और राष्ट्रीय संगीत, नृत्य एवं नाटक अकादमी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी सामान्य परिषद की बैठक में देशभर के 102 युवा कलाकारों को साल 2019 से 2021 के बीच अपने-अपने कला क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए इन पुरस्कारों के लिए चुना था। बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में जन्मी मैथिली को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के अलावा मैथिली को लोक संगीत का प्रशिक्षण उनके पिता और दादा से मिला है। उन्होंने विशेष रूप से मैथिली, भोजपुरी और हिंदी में लोक गीतों के गायन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। मैथिली ने अपने दो भाइयों-रिशव और अयाची के साथ विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में संगीत प्रस्तुतियां दी हैं।

UP News : अमरगढ़ महोत्सव में विधायक विनय वर्मा का हुआ स्वागत

अगली खबर पढ़ें

National News : बड़ा सवाल : क्या सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर है केंद्र सरकार, चौतरफ़ा बना चर्चा का विषय

Supreme court 1
The big question : Is the central government on the target of the Supreme Court, the subject of all-round discussion
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:54 AM
bookmark
क्या केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर है? हाल के दिनों में तीन अलग-अलग मामलों में केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई तल्ख टिप्पणियों के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा आम है। सुप्रीम कोर्ट में इन दिनों कम से कम तीन ऐसे मामलों की सुनवाई चल रही है, जिनका संबंध केंद्र सरकार की कार्यशैली से है। तीनों ही मामलों में सुप्रीम कोर्ट सरकार के खिलाफ कठोर टिप्पणी कर चुका है।

UP Accident : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना में स्थानीय भाजपा नेता घायल, पत्नी की मौत

पहला मामला नोटबन्दी से सम्बन्धित है। नोटबन्दी की प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाली करीब चार दर्जन याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं। कोर्ट इन सबको एक साथ करके सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से नोटबन्दी में अपनाई गई पूरी प्रक्रिया को हलफनामे के रूप में पेश करने को कहा है। किन्तु, सरकार अभी तक यह हलफनामा देने में नाकाम रही है। पिछली सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और सरकार से जल्द हलफनामा दाखिल करने को कहा था।

National News :

चुनाव आयोग में एक चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के सम्बन्ध में भी न्यायालय में सरकार की खूब खिंचाई हुई। कोर्ट ने सरकार को खरी खरी सुनाई कि अरुण गोयल को चुनाव आयुक्त नियुक्त करने में सरकार ने बिजली जैसी तेजी दिखाई और 24 घंटे के भीतर उनकी नियुक्ति की सारी प्रक्रिया निबटा दी गई। न्यायालय ने यह भी कहा कि चुनाव आयुक्त के पद पर ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति होनी चाहिए, जो प्रधानमंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई कर सके।

Gujrat Assembly Election : गुजरात में ‘आप’ शायद खाता भी नहीं खोल पाएगी : अमित शाह

तीसरा मामला सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति से जुड़ा है। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सरकार के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि जजों की नियुक्ति में सरकार जान बूझकर देरी कर रही है। कोर्ट ने कानून मंत्री किरन रिजीजू के उस बयान को घोर आपत्तिजनक बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को ऐसा नहीं कहना चाहिए कि सरकार फाइलों पर बैठ जाती है। इन तीनों मामलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ की गई तल्ख टिप्पणियों के बाद राजनीतिक, सामाजिक व क़ानूनी हलकों में यह चर्चा आम है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर है।