Meghalaya Elections: भारत सफलता की नई ऊंचाइयां छू रहा है; मेघालय दे रहा मजबूत योगदान: मोदी

16 19
Meghalaya Elections
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:02 PM
bookmark
Meghalaya Elections: शिलॉंग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें मजबूत योगदान दे रहा है। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव चिह्न ‘कमल’ खिलेगा क्योंकि उसके नेतृत्व वाली सरकार ने हमेशा लोगों की भलाई को प्राथमिकता दी है।

Meghalaya Elections

उन्होंने कहा कि सड़क, रेल और हवाई संपर्क की कमी ने अतीत में मेघालय में विकास को बाधित किया था। हालांकि, पिछले नौ वर्षों के दौरान, केंद्र की भाजपा सरकार ने राज्य और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि चाहे युवा हों, महिलाएं हों, व्यापारी हों या सरकारी कर्मचारी हों, हर कोई चाहता है कि मेघालय की सत्ता में भाजपा आए। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि मेघालय को वंशवादी राजनीति से मुक्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि न केवल दिल्ली में बल्कि मेघालय में भी परिवार द्वारा संचालित पार्टियों ने अपना खजाना भरने के लिए राज्य को एटीएम में बदल दिया। लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है। मेघालय अब ऐसी सरकार चाहता है जो लोगों को पहले रखे न कि परिवार को। रैली को संबोधित करने से पहले मोदी ने यहां एक रोड शो किया। इसका उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए प्यार और समर्थन से वह अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद... मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।

यूपी में का बा के बाद Neha Singh Rathore अपने नए गाने से मांग रही रोजगार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

TELANGANA NEWS: मेडिकल छात्रा आत्महत्या मामले में सीनियर अरेस्ट

Suicie
TELANGANA NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:59 PM
bookmark
TELANGANA NEWS: हैदराबाद। तेलंगाना के वारंगल जिले में स्नातकोत्तर की प्रथम वर्ष की एक मेडिकल छात्रा एवं चिकित्सक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में शुक्रवार को उसके वरिष्ठ छात्र को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोपी भी स्नातकोत्तर कर रहा है और द्वितीय वर्ष का छात्र है।

TELANGANA NEWS

पुलिस ने बताया कि महिला चिकित्सक ने वारंगल के एक सरकारी अस्पताल में दो दिन पहले आत्महत्या का प्रयास किया था और उसे ‘‘परेशान करने के’’ मामले में उसके वरिष्ठ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि यहां सरकारी निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस) में भर्ती मेडिकल छात्रा की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और एक वरिष्ठ छात्र पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोपी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग में द्वितीय वर्ष का छात्र है और एक चिकित्सक भी है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि वह उसकी बेटी को नीचा दिखाने और परेशान करने के लिए फब्तियां कसता था। उसने कहा कि आरोपी ने एक सोशल मीडिया मंच पर भी उसकी बेटी के खिलाफ टिप्पणियां की थीं और इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक को अस्पताल कर्मियों और चिकित्सकों ने बेहोशी की हालत में पाया था और वहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे एनआईएमएस रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने संदेह जताया है कि महिला ने कोई दवा लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

RAIPUR CONGRESS MEETING: अब खरगे नामित करेंगे कार्य समिति सदस्य

अगली खबर पढ़ें

RAIPUR CONGRESS MEETING: अब खरगे नामित करेंगे कार्य समिति सदस्य

Capture3 17
RAIPUR CONGRESS MEETING
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:02 AM
bookmark
RAIPUR CONGRESS MEETING: नवा रायपुर। कांग्रेस की संचालन समिति ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से फैसला किया कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों को नामित करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अधिकृत होंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी दी।

RAIPUR CONGRESS MEETING

  उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि संचालन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए कि वह कार्य समिति के सदस्य नामित करें। उन्होंने यह भी बताया, हम कांग्रेस के संविधान में संशोधन ला रहे हैं जिसके तहत कमजोर वर्गो, अनूसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व सुरक्षित और सुनिश्चित करने के लिए प्रावधान किया जाएगा। कांग्रेस के संविधान में कार्य समिति का चुनाव कराने या फिर सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को नामित करने के लिए अध्यक्ष को अधिकृत करने का भी प्रावधान है। चुनाव होने की स्थिति में सीडब्ल्यूसी के कुल 25 सदस्यों में से 12 सदस्यों का चुनाव होता है और 11 सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल का नेता सीडब्ल्यूसी का स्वत: सदस्य होता है।

GUJRAT BUDGET: गुजरात में 3.01 लाख करोड़ का बजट पेश

ASSAM NEWS: सोनितपुर में पेड़ से टकराया वाहन, 5 की मौत

Punjab News : कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल के सहयोगी को रिहा करने का आदेश