Wednesday, 8 May 2024

यूपी में का बा के बाद Neha Singh Rathore अपने नए गाने से मांग रही रोजगार

Neha Singh Rathore: यूपी में का बा’ ( UP me ka ba) फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर ने नया गाना…

यूपी में का बा के बाद Neha Singh Rathore अपने नए गाने से मांग रही रोजगार

Neha Singh Rathore: यूपी में का बा’ ( UP me ka ba) फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर ने नया गाना रिलीज किया है। इसमें उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है। गाने में वह कहती हैं- ‘बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला…’ उन्होंने लिखा कि अगर सरकार जरूरी समझे तो इस गाने के लिए भी उन्हें नोटिस भेज सकती है।

Neha Singh Rathore

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को यूपी पुलिस ने नेहा को एक नोटिस भेजा था। यह नोटिस ‘कानपुर अग्निकांड’ को मुद्दा बनाते हुए गाए गए गाने को लेकर भेजा गया था। पुलिस का कहना है कि नेहा ने ‘का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिये समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है। नोटिस का जवाब तीन दिन के भीतर देने के लिए कहा गया है।

हालांकि, नोटिस का जवाब देने से पहले नेहा सिंह राठौर ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नया गाना शेयर किया है। इसमें वो ‘बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला, भीख नाही हक सरकार मांगिला। दो करोड़ नौकरी देवे का रहे वादा, कहत रहे रोजगार मिली जादा। नून-तेल पईसा ना उधार चाही ला, बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला’ गा रही हैं।’

Neha Singh Rathore News Song

वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा- अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रही हूं। इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं। सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे।

आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर के इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post