Mahakaal Corridor : महाकाल गलियारे में मूर्तियां गिरने की न्यायिक जांच के लिए हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

17 3
Mahakaal Corridor 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:58 AM
bookmark

Mahakaal Corridor : भोपाल। उज्जैन के महाकाल लोक गलियारे में लगी सप्तऋषि की मूर्तियों में से छह मूर्तियां गिरने की घटना की न्यायिक जांच के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। पार्टी के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पास गलियारे में 28 मई को तेज हवाएं चलने के कारण सप्तऋषि की छह मूर्तियां गिर गई थीं।

मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस के एक तकनीकी दल ने शनिवार को घटना की जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि हम हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए याचिका के साथ तैयार हैं। इसे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए भेजा गया है। पूरी संभावना है कि हम आने वाले सप्ताह में याचिका दायर कर देंगे।

Mahakaal Corridor

उन्होंने कहा कि वह वर्तमान न्यायाधीश से घटना की न्यायिक जांच का अनुरोध करेंगे। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पार्टी प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को निशाने पर लेगी। भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने तंज कसा कि इस सरकार ने ‘‘भगवान को भी नहीं बख्शा है।’’ नेता ने आरोप लगाया कि इस घटना से करोड़ों रुपये की लागत से बने गलियारे में मूर्तियों की स्थापना और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की बू आती है।

गौरतलब है कि महाकाल लोक कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में किया था। गलियारे के निर्माण की कुल लागत 856 करोड़ रुपये है, जिसमें पहले चरण में 351 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

गौरतलब है कि मूर्तियां गिरने की 28 मई को हुई घटना के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने घटिया निर्माण की जांच की मांग की थी जबकि उनके सहयोगी अरुण यादव ने भाजपा सरकार को यह कहते हुए फटकार लगाई कि उसका ‘‘भ्रष्टाचार भगवान को भी नहीं छोड़ रहा है।’’

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया है और इस घटना के लिए तेज हवाओं को जिम्मेदार बताया।

मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने लिया घटना का संज्ञान

एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश लोकायुक्त (भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल) ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है और अपनी तकनीकी शाखा से इसकी जांच करने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर महीने 900 मीटर लंबे "श्री महाकाल लोक" गलियारे के पहले चरण का लोकार्पण किया था। 900 मीटर से अधिक लंबा ‘महाकाल लोक’ गलियारा पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र को पुनर्विकास करने की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है।

गलियारे के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। यह गलियारा मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा मार्ग में मनोरम दृश्य पेश करता है। महाकाल मंदिर के नवनिर्मित गलियारे में 108 स्तंभ बनाए गए हैं। Mahakaal Corridor

USA News : भारत की जनता भाजपा को हराने जा रही है : राहुल गांधी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Odisha Train Accident : पता लगा दुर्घटना का कारण, शीघ्र दौड़ेंगी ट्रेनें : वैष्णव

16 4
Balasore Train Accident
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:53 AM
bookmark
बालासोर (ओडिशा)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन हादसे की असल वजह की पहचान कर ली गई है। हादसे से प्रभावित हुई पटरियों की सामान्य सेवाओं के लिए बुधवार तक मरम्मत कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे की वजह प्वाइंट मशीन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली से संबंधित है। वैष्णव ने इस घटना का ‘कवच’ प्रणाली से कोई संबंध होने से इनकार किया।

Odisha Train Accident

‘कवच’ प्रणाली उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है रेलवे रेलवे अपने नेटवर्क में ‘कवच’ प्रणाली उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है, ताकि रेलगाड़ियों के आपस में टकराने से होने वाले हादसों को रोका जा सके। गौरतलब है कि बालासोर में बाहानगा बजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हुई है और 1,100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Noida News: नोएडा में नक़ली घी बनाकर बेचने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दबोचा

दुर्घटना की जांच पूरी, विशेष ट्रेनें चलाईं रेल मंत्री ने कहा कि दुर्घटना की जांच पूरी कर ली गई है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) जैसे ही अपनी रिपोर्ट देंगे, सभी जानकारियां पता चलेंगी। उन्होंने कहा कि इस भीषण दुर्घटना की असल वजह की पहचान कर ली गई है। मैं इस पर विस्तार से बात नहीं करना चाहता। रिपोर्ट आने दीजिए। मैं सिर्फ यह कहूंगा कि असल वजह और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है। रेल दुर्घटना के करीब 300 पीड़ितों को मुआवजा दिया गया है। हमने सोरो हॉस्पिटल में मरीजों और चिकित्सकों से मुलाकात की। हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, रांची, कोलकाता तथा अन्य स्थानों से विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि मरीज इलाज के बाद घर लौट सकें।

Odisha Train Accident

युद्ध स्तर पर हो रहा मरम्मत का काम दुर्घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत में वैष्णव ने कहा कि मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मुख्य लाइन पर पटरियां पहले ही बिछाई जा चुकी हैं। हमने सभी संसाधनों को काम पर लगाया है। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि कवच प्रणाली का इस दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है। यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली में बदलाव की वजह से हुआ। ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) की टिप्पणी सही नहीं है।

UP News : BJP विधायक की पुलिस को धमकी, विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा

शुक्रवार को हुई थी भयानक दुर्घटना प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नल दिया गया था और ट्रेन संख्या 12841 (कोरोमंडल एक्सप्रेस) को अप मेन लाइन के लिए रवाना किया गया था, लेकिन ट्रेन अप लूप लाइन में प्रवेश कर गई और लूपलाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई तथा पटरी से उतर गई। इस बीच, ट्रेन संख्या 12864 (बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस) डाउन मेन लाइन से गुजरी और उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए तथा पलट गए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Odisha Train Accident : विशेष ट्रेन से चेन्नई पहुंचे जीवित बचे मुसाफिर

13 5
Surviving passengers reached Chennai by special train
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:41 AM
bookmark
चेन्नई। ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार क्षेत्र में हुए भीषण रेल हादसे में जीवित बचे राज्य के 137 यात्री रविवार को विशेष ट्रेन से चेन्नई पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Odisha Train Accident

36 का मेडिकल परीक्षण, तीन को भर्ती किया आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भद्रक से चेन्नई पहुंचे यात्रियों में से 36 का मेडिकल परीक्षण किया गया, जिनमें तीन यात्रियों को राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मामूली रूप से घायल लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

Gorakhpur News : जनता दरबार में बोले सीएम, होगा हर समस्या का समाधान

मंत्रियों और अफसरों ने की मुसाफिरों की अगवानी राजस्व मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन, स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यन तथा राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों की अगवानी की।

UP News : 76 साल के पुजारी ने कर दी बच्ची की जिंदगी तबाह, पॉक्सो में रिपोर्ट दर्ज

Odisha Train Accident

30 मडिकल टीम तैयार तमिलनाडु सरकार ने कहा कि 30 मेडिकल टीम तैयार रखी गई है। आने वाले यात्रियों के लिए 50 टैक्सी और सात बसों का इंतजाम किया गया है। सरकार की यह कोशिश है कि किसी भी यात्री को कोई दिक्कत न हो। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।