Army News : सेना विमानन: नासिक में हुई पहली ‘संयुक्त पासिंग आउट परेड’

Maxresdefault
Army News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2022 11:52 PM
bookmark
Army News :  नासिक। महाराष्ट्र के नासिक स्थित ‘कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल’ (सीएटीएस) में विभिन्न विमानन और ‘रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स’ (आरपीएएस) पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र अधिकारियों के लिए अब तक की पहली ‘संयुक्त पासिंग आउट परेड’ आयोजित की गई और उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। अधिकारी ने बताया कि कुल 57 अधिकारी युद्धक पायलट और आरपीएएस चालक दल के रूप में अपनी नई भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। यहां गांधीनगर एयरफील्ड में स्थित सीएटीएस भारतीय सेना का प्रमुख उड़ान प्रशिक्षण संस्थान है और यह सेना प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) शिमला के तहत काम करता है।  
अगली खबर पढ़ें

National News : बांड ईटीएफ की चौथी किस्त शुक्रवार को पेश करेगी सरकार

Bharat bond etf image 730 1605512317
National News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2022 11:37 PM
bookmark
National News : नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार भारत के पहले कॉरपोरेट बांड की चौथी किस्त को शुक्रवार को पेश करेगी। इसकी खरीद-फरोख्त एक्सचेंज में की जाती है। फंड का प्रबंधन करने वाले एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईटीएफ की नयी पेशकश दो दिसंबर को खुलेगी और आठ दिसंबर को बंद होगी।

National News :

इस पेशकश के जरिए जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) द्वारा पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा। यह नया भारत बांड ईटीएफ और भारत ‘बांड फंड ऑफ फंड’ (एफओएफ) श्रृंखला अप्रैल 2033 में परिपक्व होगी। ‘फंड ऑफ फंड’ ऐसा निवेश कोष है, जिसके जरिये निवेश दूसरे कोष में किया जाता है। चौथी किस्त के तहत सरकार ने 4,000 करोड़ रुपये के ग्रीन शू विकल्प यानी अधिक बोली आने पर उसे रखने के विकल्प के साथ 1,000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि जुटाने का प्रस्ताव रखा है।

National News :

पिछले साल दिसंबर में सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक निर्गम राशि के साथ तीसरी किस्त जारी की थी। इस निर्गम को 6.2 गुना अभिदान मिला था। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि भारत बांड ईटीएफ की शुरुआत के बाद से इसे सभी श्रेणियों के निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। भारत बांड ईटीएफ केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के 'एएए' रेटिंग वाले बांड में निवेश करता है।

Internatinal News :  यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे चिनफिंग

अगली खबर पढ़ें

HIV in Assam : असम में 25,703 लोग एचआईवी से पीड़ित

Wold AIDS Day 0011111111 1200 900shutterstock
HIV in Assam :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:52 AM
bookmark
HIV in Assam : गुवाहाटी। असम में लगभग 25,073 लोग एचआईवी से पीड़ित हैं। यह जानकारी असम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एएसएसीएस) ने दी है। उसके अनुसार इन 25,073 लोगों में 45 प्रतिशत महिलाएं जबकि तीन फीसदी बच्चे हैं। सोसाइटी ने बृहस्पतिवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर ‘नाको एचआईवी अनुमान रिपोर्ट 2021’ का हवाला देते हुए कहा कि असम में एचआईवी फैलने की दर 0.09 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय दर 0.21 फीसदी से कम है। राज्य में ‘एंटीरेट्रोवाइरल उपचार’ कराकर जीवित रहने वाले लोगों की संख्या 10,765 है।

HIV in Assam :

कामरूप (महानगर) जिले में सबसे अधिक 7,610 लोग एचआईवी से पीड़ित हैं। इसके बाद कछार में 5,200, नगांव में 1,602 और डिब्रूगढ़ में 1,402 लोग इसकी चपेट में हैं। एएसएसीएस ने कहा कि असम में एचआईवी के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 81.63 प्रतिशत विषमलैंगिकों (हेटेरोसेक्शुअल) के बीच यौन संबंध के माध्यम से सामने आए हैं। 5.54 प्रतिशत मामले सीरिंज और सुइयों के इस्तेमाल के माध्यम से, 4.76 प्रतिशत माता-पिता से बच्चों में संक्रमण फैलने के कारण, 4.61 प्रतिशत समलैंगिकों के जरिए, 0.85 प्रतिशत मामले रक्त संक्रमण के कारण सामने आए हैं। 2.61 प्रतिशत मामलों की कोई वजह नहीं बताई गई है।  

Bihar News: एड्स से शर्मसार न हों, जांच कराएं युवा:तेजस्वी