Karnataka Election : धन बल के जरिये कर्नाटक चुनाव जीतना चाहती है भाजपा : सिद्धरमैया

Sidda
BJP wants to win Karnataka elections through money power: Siddaramaiah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 May 2023 07:43 PM
bookmark
मैसुरु (कर्नाटक)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा धन बल के जरिये विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है। उसके पास लोगों को दिखाने के लिए कोई विकास कार्य नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान महंगाई, राज्य में बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे रहने का भी आरोप लगाया।

Karnataka Election

Noida News: ऑन लाइन जॉब के चक्कर में बन गए घनचक्कर, महिला से ठगे 1.82 लाख

चार साल में भाजपा की उपलब्धियां शून्य हैं

मैसुरु जिले की वरुणा सीट से चुनाव लड़ रहे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने कहा कि चुनाव में पैसा बहाया गया है। पैसे बांटने के अलावा, भाजपा के पास ऐसा और क्या है, जिसे लेकर वह जनता के पास जाए। उसने क्या विकास कार्य किए हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि चार साल में भाजपा की उपलब्धियां शून्य हैं। इसलिए वे पैसे के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं।

Karnataka Election

Noida News: युवती ने फांसी लगाने के लिए चुनी ऐसी जगह कि सब रह गए दंग

पीएम ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं कहा

कांग्रेस नेता ने पूछा कि प्रधानमंत्री की रैलियों का कोई असर नहीं होगा। क्या उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार खासकर 40 फीसदी कमीशन के बारे में कुछ कहा? दो साल पहले उनके पास 40 फीसदी कमीशन को लेकर गुहार लगाई गई थी। क्या उन्होंने इस पर की गई कार्रवाई के बारे में कुछ कहा? कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political : कुछ लोग देश में कुछ भी अच्‍छा होता नहीं देखना चाहते : मोदी

Modi 1
Some people do not want to see anything good happen in the country: Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:24 PM
bookmark
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा क‍ि देश में कुछ लोग इतनी नकारात्मकता से भरे हैं क‍ि वह कुछ भी अच्‍छा होता देखना नहीं चाहते। जो लोग कदम कदम पर हर चीज वोट के तराजू से तोलते हैं वे कभी देश के भविष्‍य को ध्‍यान में रखकर योजना नहीं बना पाते। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार, राज्‍य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है।

Political

Noida News: युवती ने फांसी लगाने के लिए चुनी ऐसी जगह कि सब रह गए दंग

कुछ लोगों को सिर्फ विवाद खड़ा करना ही अच्‍छा लगता है

प्रधानमंत्री राजसमंद के नाथद्वारा में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विकृत विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं क‍ि देश में कुछ भी अच्‍छा होता हुआ वह देखना ही नहीं चाहते। उन्‍हें सिर्फ विवाद खड़ा करना ही अच्‍छा लगता है। आपने कुछ सुना होगा, जैसे कुछ लोग उपदेश देते हैं क‍ि आटा पहले या डाटा पहले, सड़क पहले या सैटेलाइट पहले। लेक‍िन, इतिहास गवाह है क‍ि स्‍थाई विकास के लिए, तेज विकास के लिए मूल व्‍यवस्‍थाओं के साथ ही आधुनिक अवसंरचना बनाना भी जरूरी होता है। उन्‍होंने कहा क‍ि जो लोग कदम कदम पर हर चीज वोट के तराजू से तोलते हैं वे कभी देश के भविष्‍य को ध्‍यान में रखकर योजना नहीं बना पाते।

Political

Karnataka Election : वोट नहीं देने वालों को आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं : नारायण मूर्ति

पहले पर्याप्त मेडिकल कॉलेज होते तो डॉक्टरों की कमी नहीं होती

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में इसी सोच की वजह से अवसंरचना के निर्माण को प्राथमिकता नहीं दी गई। इसका बहुत नुकसान देश ने उठाया है। अगर पहले ही पर्याप्‍त संख्‍या में मेड‍िकल कॉलेज बन गए होते तो देश में डॉक्‍टरों की इतनी कमी नहीं होती। राजस्थान, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी। भारत सरकार आज गांवों तक सड़क पहुंचाने के साथ ही शहरों को भी आधुनिक राजमार्गों से जोड़ने में जुटी है। कार्यक्रम में राज्‍यपाल कजराज मिश्र, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्‍यक्ष सीपी जोशी सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद थे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Karnataka Election : वोट नहीं देने वालों को आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं : नारायण मूर्ति

Murthy
Those who did not vote have no right to criticize: Narayan Murthy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:25 AM
bookmark
बेंगलुरु। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के सहसंस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी एवं लेखिका सुधा मूर्ति ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान किया। उन्होंने अन्य लोगों से भी मताधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया।

Karnataka Election

बेहतर भविष्य के लिए वोट देना जरूरी

नारायण मूर्ति (76) ने यहां सुबह वोट डालने के बाद कहा कि पहले, हम वोट देते हैं, फिर हम कहते हैं कि यह अच्छा है और यह अच्छा नहीं है। लेकिन, यदि हम वोट नहीं देते तो हमें आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने मतदान करते समय अपनी अपेक्षाओं के बारे में कहा कि मेरी उम्मीद यह है कि मेरे नाती-पोतों के रहने, करियर बनाने, शिक्षा ग्रहण करने और समाज को मूल्यवान योगदान देने के लिहाज से यह स्थान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्थान हो। मेरी यही उम्मीद है। मूर्ति ने कहा कि हम सभी आशा करते हैं कि भारत के सबसे दूरस्थ गांव में सबसे गरीब व्यक्ति को भी बुनियादी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवा, अच्छा पोषण मिले। उम्मीद है कि किसी बच्चे के नाती-पोतों का भविष्य उस बच्चे से भी बेहतर होगा।

Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान के रंग,13 मई को आएंगे नतीजे 

मतदान करना लोकतंत्र का एक पवित्र हिस्सा है

सुधा मूर्ति ने कहा कि नयी पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। मैं युवाओं से कहूंगी कि कृपया हमारी ओर देखिए। हम बुजुर्ग हो गए हैं, लेकिन हम अब भी छह बजे उठ जाते हैं और तैयार होकर वोट देने आते हैं। कृपया हमसे सीखिए। सुधा मूर्ति ने कहा कि मतदान करना लोकतंत्र का एक पवित्र हिस्सा है और लोकतंत्र में यदि मतदाता नहीं है, तो लोकतंत्र ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आपको मतदान का सम्मान करना चाहिए। यदि आप बदलाव चाहते हैं, उसे लागू कराना चाहते हैं या व्यवस्था बनाए रखना चाहते हैं, आप अपनी परियोजनाओं को लागू होते देखना चाहते हैं, तो आपको अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।

Karnataka Election

Noida News : पति से अनबन क्या हुई, पत्नी कर बैठी ये खतरनाक काम

जो वोट नहीं देते, उनमें देशभक्ति नहीं है

लेखिका ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि मैं आपसे यह नहीं पूछंगी कि आप किसे वोट देंगे या आप वोट क्यों देंगे, क्योंकि हरेक की अपनी राय और अपना फैसला होता है, लेकिन हरेक को मतदान करना चाहिए। हम हर चुनाव में मतदान करते हैं। उन्होंने मतदान किए बिना बाहर जाने वाले लोगों के बारे में कहा कि मैं केवल यही कह सकती हूं कि जिनमें देशभक्ति नहीं है, वही ऐसी चीजें करते हैं। जल्दी उठिए, पहले मतदान कीजिए और फिर कहीं भी जाइए, जहां आप जाना चाहते हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।