Hockey India : बांस के डंडो से सीखा हॉकी का ककहरा, अब खेलेंगे एस्ट्रो टर्फ पर

IMG 20230117 171903
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:04 PM
bookmark
भारत के ओड़िशा में इस समय Hockey India की धूम देखने को मिल रही है लेकिन शायद आप यहां के एक गाँव में रहने वाले हॉकी खिलाड़ियों और उनके जज्बे से वाकिफ नहीं होंगे। ये हैं सोनामारा में रहने वाले आदिवासी परिवार जिनके बच्चे धूल से भरे हुए मैदान में भी ऐसे जोश के साथ खेलते हैं जैसे वे अपने देश के लिए किसी बड़े मंच पर खेल रहे हों। वैसे इस गाँव की प्रतिभा कोई नयी नहीं है बल्कि यहां से Hockey India के कई चुने हुए सितारे निकले हैं जैसे कि दिलीप टिर्की, अमित रोहिदास, दिप्सन टिर्की और महिला टीम की पूर्व कप्तान सुभद्रा प्रधान आदि। किन्तु इसके बाद भी गाँव के युवा कौशल पर इतना अधिक ध्यान नहीं दिया गया। पर अब सरकार के द्वारा गाँव के मैदान में एस्ट्रो टर्फ बिछने जा रही है जिसे आप एक कृत्रिम पिच भी कह सकते हैं।

इस नये निर्णय से ख़ुश हैं सोनामारा के पूर्व खिलाड़ी

दिलीप टिर्की जो कि इसी गाँव से निकल कर एक प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी (Hockey India) बने हैं उन्होंने कहा कि जब वे छोटे थे तब उनके यहां कोई खेलने का मैदान नहीं हुआ करता था तो उन्हें जहाँ जगह मिलती वे वहीं खेलना और सीखना शुरू कर देते थे। लेकिन अब जब उन्हें पता चला है कि उनके गाँव में एस्ट्रो टर्फ बिछने जा रही है तब वे अपने गांव के बच्चों के लिए काफ़ी ख़ुश हैं और उम्मीद करते हैं और बेहतर प्रतिभाएँ (Hockey India) निकल कर देश को गर्व महसूस कराएंगी।

ओड़िशा सरकार ने ली जिम्मेदारी

अगर आप अंतराष्ट्रीय मैच की बात करें तो वहाँ पर लगने वाली पिच की कीमत करोड़ों में होती है लेकिन यहां पर ओड़िशा सरकार के द्वारा फिलहाल रेत से भरी हुई पिच लगवाने का काम शुरू किया जा चुका है। ओड़िशा के सुन्दरगढ़ जिले में लगभग 17 ब्लॉक्स में ऐसी पिच बिछायी जाएंगी।

Delhi Women’s Commission : क्रिकेटरों की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर एफआईआर दर्ज : मालीवाल

अगली खबर पढ़ें

HOCKEY MATCH: हॉकी मैच में रानी की वापसी का लाभ मिला, भारत ने दक्षिण अफ्रिका को धोया

Capture5 10
HOCKEY MATCH
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:22 PM
bookmark
HOCKEY MATCH: केपटाउन। रानी रामपाल की राष्ट्रीय टीम में वापसी भारत के लिए लाभदायक रहा। उनके गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने चार मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 5.1 से हरा दिया ।

HOCKEY MATCH

पिछले साल जून में एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2021—22 में बेल्जियम के खिलाफ खेलने के बाद टीम में वापसी करने वाली रानी ने 12वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद मोनिका (20वां), नवनीत कौर (24वां), गुरजीत कौर (25वां) और संगीता कुमारी (30वां) ने गोल दागे। भारत के पास हाफटाइम तक 5.0 की बढ़त थी। दक्षिण अफ्रीका के लिये एकमात्र गोल 44वें मिनट में कप्तान कानिता बॉब्स ने किया। दूसरा मैच मंगलवार की रात खेला जायेगा । पिछले साल यूनिफर अंडर 23 पांच देशों के टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर टीम की कप्तानी करने वाली मिडफील्डर वैष्णवी फाल्के ने सीनियर टीम में पदार्पण किया। भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले क्वार्टर में ही बढ़त बना ली जब रानी ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया । दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम और खतरनाक नजर आई और 20वें मिनट में मोनिका ने गोल दागा । इसके चार मिनट बाद नवनीत ने गोल करके भारत की बढ़त तिगुनी कर दी। एक मिनट बाद गुरजीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। हाफटाइम से ठीक पहले संगीता ने गोल किया।

DELHI POLITICAL: उपराज्यपाल के खिलाफ आप के प्रदर्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट में

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Women's IPL : वायकॉम 18 ने महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार 951 करोड़ रुपये में खरीदे

Ipl
Viacom18 buys media rights of Women's IPL for Rs 951 crore
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:53 AM
bookmark
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने घोषणा की कि वायकॉम 18 ने डिजनी स्टार और सोनी को पछाड़कर आगामी महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार पांच साल के लिये 951 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। टी20 लीग के लिये नीलामी मुंबई में सोमवार को क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय पर आयोजित की गई।

Greater Noida : ऑटो एक्सपो 2023 : गाडियां देखने पहुंचे दर्शक निराश, एक्सपो में महंगा खान-पान

Women's IPL

वैश्विक अधिकार तीन श्रेणी के हैं, जिनमें टीवी, डिजिटल और मिश्रित अधिकार शामिल हैं। पुरुष आईपीएल में तीनों अधिकार अलग अलग बेचे गए। बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार अगले पांच साल में प्रति मैच सात करोड़ 90 हजार रुपये फीस होगी। जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि वायकॉम 18 को महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार मिलने पर बधाई। बीसीसीआई और महिला क्रिकेट में विश्वास करने के लिये धन्यवाद। वायकॉम ने 951 करोड़ रुपये में अधिकार खरीदे यानी प्रति मैच सात करोड़ 90 हजार रुपये अगले पांच साल तक। यह महिला क्रिकेट के लिये बड़ी बात है।

नोएडा में सनसनी: नोएडा में महिला टीचर नाबालिग छात्र को लेकर फुर्र

Women's IPL

उन्होंने लिखा कि समान मैच फीस के बाद महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिये बोली ऐतिहासिक है। यह भारत में महिला क्रिकेट सशक्तिकरण के लिये बड़ा और निर्णायक कदम है। नयी शुरूआत। पहला महिला आईपीएल मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है, जिसमें पांच टीमें भाग लेंगी। सारे मैच मुंबई में खेले जायेंगे। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida