दादरी हादसा: सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

Dadri News : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक कार समेत फरार हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही मौत
पुलिस के मुताबिक, कोट गांव निवासी राजेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उनके बड़े भाई राजीव 27 दिसंबर की शाम घर से पैदल खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के जीटी रोड पर सड़क पार करते वक्त तेज गति से आ रही टाटा हैरियर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद चालक मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक राजीव की सांसें थम चुकी थीं। हादसे के तुरंत बाद टाटा हैरियर का चालक कार लेकर फरार हो गया। ग्रेटर नोएडा पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना में मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मामले की जांच जारी है। Dadri News
Dadri News : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक कार समेत फरार हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही मौत
पुलिस के मुताबिक, कोट गांव निवासी राजेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उनके बड़े भाई राजीव 27 दिसंबर की शाम घर से पैदल खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के जीटी रोड पर सड़क पार करते वक्त तेज गति से आ रही टाटा हैरियर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद चालक मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक राजीव की सांसें थम चुकी थीं। हादसे के तुरंत बाद टाटा हैरियर का चालक कार लेकर फरार हो गया। ग्रेटर नोएडा पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना में मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मामले की जांच जारी है। Dadri News












