2025 की मोस्ट अवेटेड 10 फिल्में जल्द होंगी रिलीज, लिस्ट में एक हॉरर फिल्म भी शामिल!




कॉमेडी के दीवानों के लिए खुशखबरी है। विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी एक बार फिर ‘मस्ती’ की दुनिया में वापसी कर चुके हैं। मंगलवार को मेकर्स ने ‘मस्ती 4’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर साफ है कि यह चौथा पार्ट पहले से ज्यादा बोल्ड और मस्ती से भरपूर है। वेवबैंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘मस्ती 4’ को मिलाप मिलन जवेरी ने लिखा और साथ ही साथ इसे निर्देशित भी किया है। ट्रेलर में शुरू से लेकर अंत तक मस्ती, हंगामा और बेधड़क कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है। बॉलीवुड की मशहूर तिकड़ी जोड़ियों में से एक रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी अपने पुराने अंदाज में लौटती है, वहीं उनकी टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को खूब हंसाने का वादा करती है। Masti 4 Trailer
‘मस्ती 4’ के ट्रेलर में साफ झलकता है कि मेकर्स ने इस बार एंटरटेनमेंट का डोज दोगुना कर दिया है। हर सीन में मस्ती का ओवरडोज़ और डबल मीनिंग डायलॉग्स की झड़ी लगी हुई है। यह वही शरारती अंदाज़ है, जिसने 2004 में आई पहली ‘मस्ती’ को कल्ट हिट बना दिया था। फिल्म का टैगलाइन “लव वीजा” है, और इस बार कहानी में रोमांस के साथ मस्ती का तड़का और भी बढ़ा है। ट्रेलर के कई पंच और सिचुएशन्स ‘ग्रैंड मस्ती’ की याद दिलाते हैं, लेकिन साथ ही यह भी अहसास कराते हैं कि यह फ्रेंचाइजी अभी खत्म नहीं हुई बल्कि पहले से ज्यादा शोर के साथ लौटी है। Masti 4 Trailer
फिल्म में हंसी के इस तूफान को और रंगीन बनाने आई हैं श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नौरोज़ी, जो अपनी ग्लैमरस मौजूदगी और कॉमिक टाइमिंग से मस्ती के रंग को और गाढ़ा करती दिखेंगी। इनके साथ तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मलकानी भी मज़ेदार किरदारों में नजर आएंगे। Masti 4 Trailer
पुरानी तिकड़ी अपने उसी शरारती अंदाज और नई एनर्जी के साथ लौटी है। इस बार मस्ती का मीटर पहले से कहीं ज्यादा हाई दिख रहा है। झिलमिलाते सेट, जोशीला म्यूज़िक और बेबाक डायलॉग्स मिलकर फिल्म को एक रंगीन तमाशा बना देते हैं। ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर साफ संकेत देता है कि यह सिर्फ एक कॉमेडी नहीं, बल्कि एडल्ट ह्यूमर से सजी एक पूरी मस्ती यूनिवर्स की वापसी है। सवाल अब सिर्फ इतना है—क्या यह पुराना तड़का नई पीढ़ी को भी उतनी ही जोर से हंसाएगा, जितना 20 साल पहले थिएटर में सीटियां गूंज उठी थीं? Masti 4 Trailer
कॉमेडी के दीवानों के लिए खुशखबरी है। विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी एक बार फिर ‘मस्ती’ की दुनिया में वापसी कर चुके हैं। मंगलवार को मेकर्स ने ‘मस्ती 4’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर साफ है कि यह चौथा पार्ट पहले से ज्यादा बोल्ड और मस्ती से भरपूर है। वेवबैंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘मस्ती 4’ को मिलाप मिलन जवेरी ने लिखा और साथ ही साथ इसे निर्देशित भी किया है। ट्रेलर में शुरू से लेकर अंत तक मस्ती, हंगामा और बेधड़क कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है। बॉलीवुड की मशहूर तिकड़ी जोड़ियों में से एक रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी अपने पुराने अंदाज में लौटती है, वहीं उनकी टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को खूब हंसाने का वादा करती है। Masti 4 Trailer
‘मस्ती 4’ के ट्रेलर में साफ झलकता है कि मेकर्स ने इस बार एंटरटेनमेंट का डोज दोगुना कर दिया है। हर सीन में मस्ती का ओवरडोज़ और डबल मीनिंग डायलॉग्स की झड़ी लगी हुई है। यह वही शरारती अंदाज़ है, जिसने 2004 में आई पहली ‘मस्ती’ को कल्ट हिट बना दिया था। फिल्म का टैगलाइन “लव वीजा” है, और इस बार कहानी में रोमांस के साथ मस्ती का तड़का और भी बढ़ा है। ट्रेलर के कई पंच और सिचुएशन्स ‘ग्रैंड मस्ती’ की याद दिलाते हैं, लेकिन साथ ही यह भी अहसास कराते हैं कि यह फ्रेंचाइजी अभी खत्म नहीं हुई बल्कि पहले से ज्यादा शोर के साथ लौटी है। Masti 4 Trailer
फिल्म में हंसी के इस तूफान को और रंगीन बनाने आई हैं श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नौरोज़ी, जो अपनी ग्लैमरस मौजूदगी और कॉमिक टाइमिंग से मस्ती के रंग को और गाढ़ा करती दिखेंगी। इनके साथ तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मलकानी भी मज़ेदार किरदारों में नजर आएंगे। Masti 4 Trailer
पुरानी तिकड़ी अपने उसी शरारती अंदाज और नई एनर्जी के साथ लौटी है। इस बार मस्ती का मीटर पहले से कहीं ज्यादा हाई दिख रहा है। झिलमिलाते सेट, जोशीला म्यूज़िक और बेबाक डायलॉग्स मिलकर फिल्म को एक रंगीन तमाशा बना देते हैं। ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर साफ संकेत देता है कि यह सिर्फ एक कॉमेडी नहीं, बल्कि एडल्ट ह्यूमर से सजी एक पूरी मस्ती यूनिवर्स की वापसी है। सवाल अब सिर्फ इतना है—क्या यह पुराना तड़का नई पीढ़ी को भी उतनी ही जोर से हंसाएगा, जितना 20 साल पहले थिएटर में सीटियां गूंज उठी थीं? Masti 4 Trailer

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 60 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता और रुतबा अब भी अपने शिखर पर है। दिल्ली की गलियों से फिल्म इंडस्ट्री के ‘किंग’ बनने तक का उनका सफर किसी प्रेरक कहानी से कम नहीं। अब इस सफर में जुड़ा है एक और सुनहरा अध्याय अरबपतियों के क्लब में उनकी एंट्री। हाल ही में जारी M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शाहरुख खान पहली बार अरबपतियों की सूची में शामिल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 12,490 करोड़ रुपये आंकी गई है। Shahrukh Khan
2 नवंबर 1965 को जन्मे शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न से की थी। ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे टीवी शो से पहचान बनाने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। ‘बाज़ीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’ से लेकर ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों तक किंग खान ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
शाहरुख खान की कमाई के कई स्रोत हैं फिल्मों के अलावा उनके पास खुद का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में हिस्सेदारी और बड़े-बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 की तुलना में उनकी नेटवर्थ में 71% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने वित्त वर्ष 2023 में करीब 85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। वहीं, उनकी फिल्म ‘जवान’ ने 300 करोड़ रुपये के बजट पर भारतीय बॉक्स ऑफिस से 640 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1,160 करोड़ रुपये की कमाई की। शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों और संपत्ति में ही नहीं, जिम्मेदारी निभाने में भी अव्वल हैं। फॉर्च्यून इंडिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में वे देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर एक्टर्स में रहे, जिन्होंने करीब 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा। Shahrukh Khan
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 60 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता और रुतबा अब भी अपने शिखर पर है। दिल्ली की गलियों से फिल्म इंडस्ट्री के ‘किंग’ बनने तक का उनका सफर किसी प्रेरक कहानी से कम नहीं। अब इस सफर में जुड़ा है एक और सुनहरा अध्याय अरबपतियों के क्लब में उनकी एंट्री। हाल ही में जारी M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शाहरुख खान पहली बार अरबपतियों की सूची में शामिल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 12,490 करोड़ रुपये आंकी गई है। Shahrukh Khan
2 नवंबर 1965 को जन्मे शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न से की थी। ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे टीवी शो से पहचान बनाने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। ‘बाज़ीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’ से लेकर ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों तक किंग खान ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
शाहरुख खान की कमाई के कई स्रोत हैं फिल्मों के अलावा उनके पास खुद का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में हिस्सेदारी और बड़े-बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 की तुलना में उनकी नेटवर्थ में 71% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने वित्त वर्ष 2023 में करीब 85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। वहीं, उनकी फिल्म ‘जवान’ ने 300 करोड़ रुपये के बजट पर भारतीय बॉक्स ऑफिस से 640 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1,160 करोड़ रुपये की कमाई की। शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों और संपत्ति में ही नहीं, जिम्मेदारी निभाने में भी अव्वल हैं। फॉर्च्यून इंडिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में वे देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर एक्टर्स में रहे, जिन्होंने करीब 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा। Shahrukh Khan