Ashutosh Rana Birthday Special- 55 के हुए आशुतोष राणा, जाने खास मौके पर इनकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

टीवी सीरियल से की एक्टिंग करियर की शुरुआत:-
बॉलीवुड में काम करने से पहले आशुतोष (Ashutosh Rana acting career) ने टीवी सीरियल में काम किया है। इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल में काम करके ही की थी। आशुतोष पहली बार 1995 में आए शो 'स्वाभिमान' में नज़र आए थे। इसके बाद आशुतोष ने एक के बाद एक कई डेली सोप में काम किया जिनमें 'फर्ज', 'वारिश', 'साजिश' आदि शामिल हैं। उन्होंने कई शोज को होस्ट भी किया है। जैसे ही आशुतोष ने टीवी शोज में कदम रखा, उसके बाद अगले ही साल उन्होंने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया। 1996 में आई फ़िल्म 'संसोधन' में ये एक क्लर्क का किरदार निभाते हुए नज़र आए। इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि इन्हें असल पहचान मिली 1998 में आई फ़िल्म 'दुश्मन' से। इसमें इन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था, जिसके लिए इन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद से ही आशुतोष बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गए और हर कोई इन्हें पसंद करने लगेगा। इन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ- साथ बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया है।आशुतोष राणा की पर्सनल लाइफ:-
अब इनकी पर्सनल लाइफ (Ashutosh Rana personal life) पर भी एक नज़र डाल लेते हैं। आशुतोष ने एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की है। दोनों की शादी को 21 साल हो गए हैं। आशुतोष और रेणुका की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। आशुतोष रेणुका को पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठे थे। दोनों के दो बेटे भी हैं जिनका नाम शौर्यमान और सत्येंद्र है।Shahrukh Khan Birthday Special- आज 57वां जन्मदिन मना रहे किंग खान, कभी 50 रुपए की सैलरी पर किया काम आज बन गए हैं इंडस्ट्री के बादशाह
अगली खबर पढ़ें
टीवी सीरियल से की एक्टिंग करियर की शुरुआत:-
बॉलीवुड में काम करने से पहले आशुतोष (Ashutosh Rana acting career) ने टीवी सीरियल में काम किया है। इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल में काम करके ही की थी। आशुतोष पहली बार 1995 में आए शो 'स्वाभिमान' में नज़र आए थे। इसके बाद आशुतोष ने एक के बाद एक कई डेली सोप में काम किया जिनमें 'फर्ज', 'वारिश', 'साजिश' आदि शामिल हैं। उन्होंने कई शोज को होस्ट भी किया है। जैसे ही आशुतोष ने टीवी शोज में कदम रखा, उसके बाद अगले ही साल उन्होंने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया। 1996 में आई फ़िल्म 'संसोधन' में ये एक क्लर्क का किरदार निभाते हुए नज़र आए। इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि इन्हें असल पहचान मिली 1998 में आई फ़िल्म 'दुश्मन' से। इसमें इन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था, जिसके लिए इन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद से ही आशुतोष बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गए और हर कोई इन्हें पसंद करने लगेगा। इन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ- साथ बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया है।आशुतोष राणा की पर्सनल लाइफ:-
अब इनकी पर्सनल लाइफ (Ashutosh Rana personal life) पर भी एक नज़र डाल लेते हैं। आशुतोष ने एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की है। दोनों की शादी को 21 साल हो गए हैं। आशुतोष और रेणुका की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। आशुतोष रेणुका को पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठे थे। दोनों के दो बेटे भी हैं जिनका नाम शौर्यमान और सत्येंद्र है।Shahrukh Khan Birthday Special- आज 57वां जन्मदिन मना रहे किंग खान, कभी 50 रुपए की सैलरी पर किया काम आज बन गए हैं इंडस्ट्री के बादशाह
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







