Delhi Excise Scam : ईडी के समन के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुंचीं कविता

Kavita 1
Kavita reaches apex court against ED's summons
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:38 AM
bookmark
नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समन के खिलाफ बुधवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। याचिका में उन्होंने गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है।

Covid – 19 Impact : कोविड-19 वैश्विक महामारी का मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा:लांसेट

Delhi Excise Scam

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिंह की पीठ ने तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता की याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई के लिए सहमति जताई। कविता के वकील ने याचिका पर तत्काल सुनावाई का अनुरोध करते हुए कहा कि क्या किसी महिला को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में बुलाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है।

NIA : पूर्व विधायक पर हमला : एनआईए ने झारखंड में आठ स्थानों पर छापे मारे

Delhi Excise Scam

प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में 11 मार्च को कविता से नौ घंटे पूछताछ की थी। एनआईए ने इस मामले में एक जनवरी को 14 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

NIA : पूर्व विधायक पर हमला : एनआईए ने झारखंड में आठ स्थानों पर छापे मारे

Nia 2
Attack on former MLA: NIA raids eight places in Jharkhand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:59 PM
bookmark
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर किए गए नक्सली हमले से जुड़े एक मामले में आठ आरोपियों के घरों की तलाशी ली है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

NIA

New Delhi News : नशे में धुत व्यक्तियों को विमान में चढ़ने से रोके डीजीसीए: दिल्ली महिला आयोग

पिछले साल चार जनवरी को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के झिलरुआ स्कूल के खेल के मैदान में हमला हुआ था। भाकपा (माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों ने मारे गए पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट लिए थे। पिछले साल जुलाई में, इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी।

NIA

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिन आठ संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई, वे सभी माओवादी नेटवर्क के सक्रिय सदस्य हैं। उन लोगों ने पूर्व विधायक पर हमले के लिए भाकपा (माओवादी) की कार्रवाई टीम के सदस्यों को मदद दी थी।

Vidisha Borewell Case : 24 घण्टे बाद बाहर निकले लोकेश ने अस्पताल में तोड़ा दम

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान भाकपा (माओवादी) के कई पोस्टर, अवैध कोल्हान राज्य से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : लिफाफा गैंग के तीन बदमाश दबोचे

Lifafa
Three miscreants of Lifafa gang arrested
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:35 AM
bookmark
नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने लिफाफा गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी लिफ्ट देने के बहाने लोगों को अपनी कार में बैठा लेते थे और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सवारी से नगदी व जेवरात को एक लिफाफे में रखवा कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

Noida News

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस वन प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे को सूचना मिली थी कि लिफाफा गैंग के सदस्य शनि मंदिर के पास किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ छापा मारकर रोशन, कमल व प्रेमसागर को दबोच लिया। तलाशी में इनके पास से एक एक तमंचा, कारतूस, तीन वॉकी टॉकी सेट बरामद हुए। आरोपियों से बरामद स्विफ्ट कार से कई प्लेन लिफाफे भी बरामद हुए।

UP News : मंदिर परिसर की कोठरी में पुजारी का शव मिला

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोगों को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। कार में बैठाने के पश्चात सवारी को आरोपी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते थे। पुलिस चेकिंग में फसने का भय दिखाकर यह सवारी से नगदी व जेवरात एक लिफाफे में रखवा लेते थे। इस दौरान बड़ी चालाकी से यह लिफाफे को बदल देते थे। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने नोएडा से लेकर बिहार तक ठगी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया है।

Noida News

Women’s Boxing World Champion : भारत की नजरें स्वदेश में मजबूत प्रदर्शन पर

आरोपियों ने इस तरह की घटनाएं उत्तर प्रदेश के नोएडा, गोरखपुर, देवरिया व बिहार के पटना, बेगूसराय और गया आदि जिलों में भी की हैं। आरोपियों ने गत दिनों गोरखपुर में एयरपोर्ट के एक अधिकारी के साथ भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित ने गोरखपुर में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना पाकर गोरखपुर पुलिस भी नोएडा पहुंच गई है। पकड़े गए आरोपियों पर हत्या के प्रयास, लूट व ठगी आदि के कई मुकदमे पंजीकृत हैं। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।